Find the Latest Status about मैं आशा करता हूं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं आशा करता हूं.
Radhika Verma
आज मुझे ये कहना है, मैं प्रेम तुम्हीं से करता हूं, तुम मेरे सपनों में आती हों, मैं रात रात भर जगता हूं, क्योंकि, मैं प्रेम तुम्हीं से करता हूं।। ©Radhika Verma Happy prapose day मैं प्रेम तुम्हीं से करता हूं,#love #Prem #Pyar
Ashok Verma "Hamdard"
White अभी मिट्टी से जुदा हुआ नहीं हूँ, थका हूँ पर कहीं रुका नहीं हूँ। गिराया वक्त ने, संभलता गया मैं, हारा जरूर हूँ, मगर झुका नहीं हूँ। तेरी राहों का राही बनूं कैसे, मैं कारवां हूँ, मगर रास्ता नहीं हूँ। बिखरने की सज़ा वक्त ने दी है, मगर ख़ुद में मैं अब तक मिटा नहीं हूँ। पिता का अक्स हूँ, पहचान यही है, पर अब तक खुद को तराशा नहीं हूँ। मंजिल मेरी भी होगी एक दिन, सफ़र में हूँ, पर अभी ठहरा नहीं हूँ। भूखा हूँ पर गैर का लूटूं ये मुमकिन नहीं, मैं मेहनत का हूँ, सौदा सस्ता नहीं हूँ। तुम संग हूँ, पर दिल से दूर हूँ शायद, खुद का भी हूँ, तेरा भी पूरा नहीं हूँ। अशोक वर्मा "हमदर्द " ©Ashok Verma "Hamdard" मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं
मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं
read moreRadhe Radhe
White जीवन ही तो मौकादेती है मृत्यु तो अंत है अवसर नहीं। इसलिए खुद को समाप्त करने का सोचे भी ना। जय श्री राधे ©Radhe Radhe आशा
आशा
read moreKiran Chaudhary
मैं कोई एक बहुत अच्छी ज़िन्दगी नहीं चाहती, मैं बस एक ज़िन्दगी चाहती हूँ, शांति वाली।। ©Kiran Chaudhary मैं बस एक ज़िन्दगी चाहती हूं..
मैं बस एक ज़िन्दगी चाहती हूं..
read mores गोल्डी
एक मैं ही हूं जो उससे सच्चा प्यार करता हूं उसका "HUSBAND" तो उससे सारा दिन काम ही करवाता रहता है..!! 😃😅😃 ©s गोल्डी एक मैं ही हूं जो उससे सच्चा प्यार करता हूं उसका "HUSBAND" तो उससे सारा दिन काम ही करवाता रहता है..!! 😃😅😃
एक मैं ही हूं जो उससे सच्चा प्यार करता हूं उसका "HUSBAND" तो उससे सारा दिन काम ही करवाता रहता है..!! 😃😅😃
read moreAjay Tanwar Mehrana
पागल हूं क्योंकि प्यार पाया है मैंने तुम सयाने तो बहुत कुछ खो बैठे । शौला हूं क्योंकि शौर्य पाया है मैंने तुम शीतल बर्फ बेवजह पिघल बैठे । गंवार हूं क्योंकि शहर गंवाया है मैंने तुम तो गांव को छोड़ शहर जा बैठे । रुग्ण हूं क्योंकि वो रोग पाया है मैंने जिसे सब लोग अपराध कह बैठे । जिद्दी हूं क्योंकि जिस्म पाया है मैंने तुम सहज शील खुद को ही खो बैठे । ©Ajay Tanwar Mehrana poetry in hindi पागल हूं मैं
poetry in hindi पागल हूं मैं
read more