Find the Latest Status about dussehra holidays in delhi university from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, dussehra holidays in delhi university.
Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White ये व्रत उपवास पूजा पाठ से भगवान मिल जाते हैं क्या वो तो भावनाओं के वश हैं पाखंड से नज़र आते हैं क्या "मेरे राम आयेंगे" अटल विश्वास उसका और वो आये बुरे वक़्त में किसी और को बुलाओ वो आते हैं क्या इस धरती से उस अंबर तक क्या है तुम्हारा बता दो ज़रा अपना शरीर भी मरकर साथ ले जाते हो क्या ये मानव जीवन तो दर्शन था तुमने प्रदर्शन बना डाला धर्म की जय हो चिल्लाते हो धर्म को निभाते हो क्या त्रेता में करके दिखाया उसे ही द्वापर में गीता बनाया ईश्वर के अवतारों के उद्देश्य को समझ पाते हो क्या आखिर इंसान हो न इंसानी बुद्धि बहुत लगाते हो अरे एक कतरा होकर समंदर से टकराते हो क्या ©अज्ञात #Dussehra