Find the Latest Status about pehli mohabbat ka ehsaas hai from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, pehli mohabbat ka ehsaas hai.
Sh@kila Niy@z
इक-दूसरे से सच्ची मोहब्बत करने वाले दो दिल इक-दूसरे से कभी जुदा नहीं होते । वो चाहे इक-दूसरे से कितने ही दूर क्यूॅं न हो फ़िर भी इक-दूसरे में हर वक़्त रहते हैं । तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे का एहसास करते हैं। तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे पर यक़ीन करते हैं और इक-दूसरे के यक़ीन को बरक़रार रखते हैं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #Dil #ehsaas #yaqeen #nojotohindi #Quotes #30Dec
Sh@kila Niy@z
White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन फ़िर भी जब भी उस से मिलते हैं तो मुस्कुराकर ही मिलते हैं हम । बहुत उलझनें और सवाल होते हैं दिल में इक-दूसरे के लिए लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं,जब इक-दूसरे से मिलते हैं हम । सिलसिला-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह जारी है कि, कभी ग़ुस्सा,कभी नाराज़गी तो कभी बस ख़ामोश ही रहते हैं हम। एक ही बाग़ के हम दो फूल हैं जैसे, बस इक-दूसरे के एहसास से ही खिलते हैं हम । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #mohabbat #flowers #nojotohindi #Quotes #17Dec
Sh@kila Niy@z
" दिल " दिन में इक बार देख लेने से क्या होता है दिन में कई बार जाती हूॅं मैं उसके पुराने पते पर, अपने दिल के इत्मीनान के लिए। बस ख़ामोशी से पता कर लेती हूॅं ख़ैरियत उसकी, दस्तक नहीं देती ये सोच कर कि भला क्यूँ किसी को परेशान किया जाए?? अपने इस नादान से दिल के लिए । कुछ देर के लिए भी वो नज़रों से ओझल हो जाए अगर, तो यूॅं महसूस होता है कि जैसे ... ये दिल ही रुक गया हो कुछ पल के लिए । दरमियाॅं हमारे नाराज़गी का आलम ही सही लेकिन फ़िर भी उसका मेरे आस-पास होना ज़रूरी है, मेरे दिल की तस्कीन के लिए । मैं कुछ ज़ाहिर ना करूॅं और चाहे तारीफ़ें भी न करूॅं उसकी फ़िर भी वो जानता है कि वो ख़ास है और बहुत ज़रूरी है मेरे इस दिल के लिए । बस उसकी ख़ैरियत मिलती रहे और उसकी मौजूदगी का एहसास महसूस होता रहे, ये ज़रूरी है मेरे इस मासूम दिल के लिए । #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #mohabbat #nojotohindi #Quotes #20nov
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #mohabbat #nojotohindi #Quotes #20nov
read more