Find the Latest Status about कंकड़ पत्थर जोड़ के from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कंकड़ पत्थर जोड़ के.
M.K Meet
दयार-ए-इश्क में, मुश्किल है दिल को समझाना के मासुम मशविरों को, पागल ये मानता ही नहीं ©M.K Meet दिल पत्थर होने लगा है या कि पत्थर बना रहा कोई!!
दिल पत्थर होने लगा है या कि पत्थर बना रहा कोई!!
read moreGhumnam Gautam
गुल व भँवरे की हर कहानी में हैं बहारों के बाद पतझर भी घर में अमरूद गर लगाओगे आएँगे आँगनों में पत्थर भी ©Ghumnam Gautam #गुल #पत्थर #कहानी #ghumnamgautam
#गुल #पत्थर #कहानी #ghumnamgautam
read moreSunil Kumar Maurya Bekhud
पत्थर सड़क किनारे आज पड़ा हूँ मेरी होगी पूजा कल इंतजार में बैठा हूँ मैं सब्र का मीठा होगा फल नहीं किसी को घाव मैं देता खुद ही टकराती दुनिया मेरी यही कामना सबको मिल जाए अपनी खुशियाँ मैं कठोर हूँ इसमें मेरा कोई भी है दोष नहीं जहाँ मुझे कोई भी रखे रहता हूँ खामोश वहीं कोई ढूढ़ता मुझमें ईश्वर कोई ढूँढता है प्रियतम बेखुद जैसा भाव हो जिसका उसी रूप में मिलते हम ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #पत्थर
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी योजनाओं की धुंध से ओझल जनमानस उनकी नीतियां जीवन कपकपाती है सर्द और सुन्न हो गये मन मस्तिष्क ओले राशन पानी पर गिराकर महंगाई का कहर रसोई पर बरसाती है मानक सफ़लता के सरकारों के पास है गफलत में हम, दम तोड़े जाते है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #sadak मानक सफलता के सरकारों के पास है
#sadak मानक सफलता के सरकारों के पास है
read morekatha Darshan
नींव का पत्थर - Katha Darshan silence quotes good morning quotes Extraterrestrial life life quotes inspirational quotes
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
कोई अच्छा इंसान अगर आपकी जिंदगी में बिल्कुल निस्वार्थ भाव से जुड़ा हुआ है तो उसकी कद्र करिए क्योंकि एक अच्छे इंसान का आना, आपके जीवन को भी एक नई दिशा दे सकता है, पैसा तो किसी भी तरीके से कमाया जा सकता है, मगर इंसान? नहीं, आज की भौतिकवादी दुनिया में, ऐसे इंसान का मिलना बहुत मुश्किल है, ऐसा एक इंसान, आपकी जीवन में एक हीरे का काम कर सकता है, अपनी कीमत से आपको भी मूल्यवान बना सकता है लेकिन कभी कभी आपकी एक गलती से, वह इंसान टूट सकता है, आपकी जिंदगी से निकल सकता है, टूटने के बाद किसी की भी, कीमत नहीं होती है, ना इंसान की, ना हीरे की बेशक आप अपनी जिंदगी में कितने ही काबिल जौहरी हो, टूटे हुए हीरे को जोड़ नहीं सकते..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) टूटे हुए हीरे को जोड़ नहीं सकते 🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #Life
टूटे हुए हीरे को जोड़ नहीं सकते 🤔 #matangiupadhyay #Life
read moreSarfaraj idrishi
Red sands and spectacular sandstone rock formations किसी को कमज़ोर और छोटा ना समझो क्योंकि रास्ते में छोटा सा पत्थर भी आपको मुँह के बल गिरा सकता है, ©Sarfaraj idrishi #Sands किसी को कमज़ोर और हक़ीर ना समझो क्योंकि रास्ते में छोटा सा पत्थर भी आपको मुँह के बल गिरा सकता है, Dhanraj Gamare Achman Chitranshi
#Sands किसी को कमज़ोर और हक़ीर ना समझो क्योंकि रास्ते में छोटा सा पत्थर भी आपको मुँह के बल गिरा सकता है, Dhanraj Gamare Achman Chitranshi
read moregudiya
White वह तोड़ती पत्थर; देखा उसे मैं इलाहाबाद के पथ पर - वह तोड़ती पत्थर कोई ना छायादार पेड़ वह जिसके तले बैठी हुई स्वीकार ; श्याम तन, भर बंधा यौवन, नत नयन ,प्रिय- कर्म -रत मन, गुरु हथोड़ा हाथ , करती बार-बार प्रहार ;- सामने तरु -मालिका अट्टालिका ,प्राकार । चढ़ रही थी धूप; गर्मियों के दिन दिवा का तमतमाता रूप; उठी झुंझलाते हुए लू रूई - ज्यों जलती हुई भू गर्द चिनगी छा गई, प्राय: हुई दुपहर :- वह तोड़ती पत्थर ! देखे देखा मुझे तो एक बार उस भवन की ओर देखा, छिन्नतार; देखकर कोई नहीं, देखा मुझे इस दृष्टि से जो मार खा गई रोई नहीं, सजा सहज सीतार , सुनी मैंने वह नहीं जो थी सुनी झंकार; एक क्षण के बाद वह काँपी सुघर, ढोलक माथे से गिरे सीकर, लीन होते कर्म में फिर जो कहा - मैं तोड़ती पत्थर 'मैं तोड़ती पत्थर।' - सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ©gudiya #love_shayari #Nojoto #nojotophoto #nojotoquote #nojotohindi #nojotoenglish वह तोड़ती पत्थर; देखा उसे मैं इलाहाबाद के पथ पर - वह तोड़ती प
#love_shayari nojotophoto #nojotohindi #nojotoenglish वह तोड़ती पत्थर; देखा उसे मैं इलाहाबाद के पथ पर - वह तोड़ती प
read more