Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तुलादान सामग्री Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तुलादान सामग्री from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तुलादान सामग्री.

    PopularLatestVideo

Nitesh Jawa

राहत सामग्री

read more
पके पकाएं भोजन की लागत ज्यादा और उस 
भोजन के ताजा रहने की अवधि कम होती हैं ! 
राहत में भोजन बांटने से अच्छा होगा कि आप 
लोग एक छोटा राशन सामग्री का किट बांटे ! 
जो पके भोजन के मुकाबले ज्यादा अवधि तक 
चल सके व भोजन से कम लागत का होगा ! 
जिसमे करीब 10 से 15 दिन की जरूरी सामग्री 
आ जाएं और आपको रोज रोज बांटने की भी जरूरत नही होगी !
जनहित में जारी
नितेश जावा राहत सामग्री

Sachin Pathak

शायरी की सामग्री और विधि। #story

read more
शायरी बनाने की विधी।

पतीले में थोड़ा सा ग़ालिब लें,
अब उसमें मीर और गुलज़ार क पेस्ट डालें,
दो -दो चम्मच आशिक़ी, और दर्द मिलाएं,
अब थोड़ी देर तक शौहरत की आग पर रखें,
और तब तक भूने, जब तक गुलाबी मोहब्बत भूरी न हो जाये।
अब उसे तब तक ठंडा होने दे, जब तक गरीबी और लाचारी की खुशबु आने लगे।
अब एक पैन में बेवफाई के तेल डालके गर्म करें,
उसमे एक एक चम्मच राजा, रंक, फ़क़ीर, डालें।
अब उसमें आंसुओं क छौंक दें।
अब ये मिश्रण उपर की गरीबी के साथ मिलाएं,


 ली जिए आपकी ताजा ताजा शायरी तैयार है। शायरी की सामग्री और विधि।

Mansi Rathour

चैत्र नवरात्रि पूजा सामग्री#@mansi'sway #विचार

read more
mute video

zईशान जब्बार

#वर्तमान में नेता बनने की सामग्री #कविता

read more
नेता बनाने की पंक्ति ।
तुम भी देखो ज़रा , क्या हवा चल रही ।
है धुंआ तो कहि , आग भी जल रही ।
दुश्मनो से ये कह दो , की ठहरे ज़रा ।
इंसा मुझमे अभी ,जी रहा है कहि ।

हद को टुडू मरोडू , इंसान की ।
मुझमे राछस अभी जन ,रहा है कोई ।
फिर दिखाऊँगा ,धर्मो की पैरवी । 
फिर चलूँगा डगर , राछसो के तभी ।

मुझको उत्पात में , फिर मज़ा आएगा ।
हर ज्ञानी भी ,तलवो पे झुक जाएगा ।
ठोकरों पर रहेगी , अदालत सभी ।
तब कहि नेता , मैं कहलाऊँगा । #वर्तमान में नेता बनने की सामग्री

Ek villain

#तुलसीदास के लेखन का सामग्री विशेषण #ramadan #Society

read more
गोस्वामी तुलसीदास ने केवल हिंदी वाघनीय के सर्वश्रेष्ठ कवि हैं बल्कि भारतीय साहित्य के ऐसे अन्यतम कवि हैं जिनकी व्याप्ति सदियों से है जीवन व्यवहार समाज आदर्श और करुणा का जो रूप उनके काव्य में मिलता है वह उन्हें ऐसे विशिष्ट कवि के स्तर पर प्रतीक्षा करता है जहां किसी दूसरे को स्थापित करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती रामचरितमानस के लेख में तुलसीदास ने श्रीराम को केंद्र में रखा जो सनातन धर्म में मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में प्रतिष्ठित है वैसे तो प्रत्येक सनातनी प्रभु श्री राम की नित्य प्रधाना करते हैं परंतु मैं इस सप्ताह बारिश श्री राम नवमी का पर्व भी है जो हम सभी के लिए विशेष उल्लास का विषय है ऐसे विवेक जोशी जोशी की पुस्तक तुलसीदास के विभिन्न विचारों को विश्लेषण करती हुई कहीं अधिकतम कई प्रतीत होती है साहित्य कला और संस्कृति की ख्याति आलोचक के रूप में प्रतिष्ठित ज्योति जोशी ने एक आधुनिक पाठ की तरह इस पुस्तक में तर्क के आधार पर अनेक प्रश्न खड़े किए उनके प्रश्न का उत्तर देने का गंभीरता से प्रयास भी किया गया है

©Ek villain #तुलसीदास के लेखन का सामग्री विशेषण

#ramadan

Asharaf khan

घरेलू सामग्री से स्वस्थ को स्वस्थ कैसे रखें video 1 #विचार

read more
mute video

Ek villain

#भारत रक्षा सामग्री का आयात करने वाले प्रमुख देशों में शामिल है #airforce #Society

read more
यह उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय ने 2050 तक एक लाख 70 लाख करोड़ रुपए की रक्षा सामग्री के उत्पादन पर लक्ष्य रखा है इसमें 35000 करोड रुपए का निर्यात भी शामिल है रक्षा मंत्रालय ने हाल ही के समय में कुछ ऐसे हथियारों और उपकरणों की सूचियां जारी की है जिनको निर्माण स्वदेशी में ही किया जाना चाहिए हमारे जो भी वैज्ञानिक और तकनीकी सिली युद्धक सामग्री और उपकरणों के निर्माण में रहते हैं उन्हें एक अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है ताकि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की गति और तेज हो सके इसलिए एक शोध एक अनुशासन की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देना होगा और इसी क्रम में यह सुनिश्चित करना होगा कि हम कैसे स्वदेशी में है अपनी जरूरत की अधिकाधिक रक्षा सामग्री का निर्माण कर सके कोई देश वास्तव में महाशक्ति तब बनता है जब युद्ध सामग्री और उपकरणों के मामले में भी आत्मनिर्भर होता है जो कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने में लक्ष्य को देरी से तय किया गया इसलिए अब उसे एक निश्चित समय सीमा पर आने पर विशेष ध्यान देना

©Ek villain #भारत रक्षा सामग्री का आयात करने वाले प्रमुख देशों में शामिल है
#airforce

Govind thakur

[अधिक वायरल सामग्री के लिए Govind Singh Rajputana प...] http://m.helo-app.com/al/ZpwFMkQxs

read more
[अधिक वायरल सामग्री के लिए Govind Singh Rajputana प...] http://m.helo-app.com/al/ZpwFMkQxs
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile