Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुधारना चाहिए Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुधारना चाहिए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुधारना चाहिए.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Aklesh Yadav

#klrahul मनुष्य को वर्तमान सुधारना चाहिए #विचार

read more
mute video

vinay sahu

ये सुरमयी आँखे ख्वाब संजोती है तुम्हे इसे निहारना चाहिए प्यार जैसी गलतियां हो जाती है अच्छे अच्छो से तुम्हे इसे सुधारना चाहिए

read more
ये सुरमयी आँखे ख्वाब संजोती है
तुम्हे इसे निहारना चाहिए

प्यार जैसी गलतियां हो जाती है अच्छे अच्छो से
तुम्हे इसे सुधारना चाहिए ये सुरमयी आँखे ख्वाब संजोती है
तुम्हे इसे निहारना चाहिए
प्यार जैसी गलतियां हो जाती है अच्छे अच्छो से
तुम्हे इसे सुधारना चाहिए

Piરાणी N@સरीन !! "Twiનकल"

" आज के युवा धन को कुछ देखा नहीं कि पूरे पढ़े बिना ही आगे भेजने की आदत है, जिसे मुझे लगता है सुधारना चाहिए!!" # घाई!! #nojotophoto

read more
 " आज के युवा धन को
 कुछ देखा नहीं कि पूरे पढ़े बिना ही
 आगे भेजने की आदत है,
 जिसे मुझे लगता है सुधारना चाहिए!!"
#   घाई!!

Anant Jain

चाहिए (कविता) : ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए, बड़ों का मान-सम्मान करना चाहिए, अपने आप को सुधारना चाहिए, मन को हमेशा शांत रखना चाहिए, अपने इ

read more
Read in Captions a poem चाहिए (कविता) :
ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए,
बड़ों का मान-सम्मान करना चाहिए,
अपने आप को सुधारना चाहिए,
मन को हमेशा शांत रखना चाहिए,
अपने इ

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इसी दिन माता सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी के मुख से प्रकट हुई थीं. कमल पर विराजमान मां सरस #समाज

read more
✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इसी दिन माता सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी के मुख से प्रकट हुई थीं. कमल पर विराजमान मां सरस्वती के एक हाथ में पुस्तक, एक में वीणा, एक में माला और एक हाथ आशीर्वाद मुद्रा में है. उनका वाहन हंस है. बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हर देवी देवता का स्वरूप ही अपने आप में एक बड़ी प्रेरणा है. उस प्रेरणा को अगर हम जीवन में उतार लें, तो व्यक्तित्व खुद ही निखर जाएगा.... कमल का फूल कीचड़ में खिलता है या पानी में, लेकिन वो स्वयं को इतना ऊंचा रखता है कि उसे न तो कीचड़ स्पर्श कर पाता है और न ही पानी. इससे ये संदेश मिलता है कि हमारे आसपास चाहे वातावरण कैसा भी हो, उसका प्रभाव हमारे जीवन पर नहीं आना चाहिए. हमें सिर्फ कमल की तरह स्वयं के व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास करना चाहिए. निरंतर स्वयं की त्रुटियों को सुधारना चाहिए और अपने मन को कमल की तरह सुंदर बना कर रखना चाहिए. ऐसे मन पर परमेश्वर का हाथ हमेशा होता है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की माता के हाथ में पुस्तक होने के कारण लोग उन्हें ज्ञान की देवी कहते हैं. लेकिन वास्तव में ये पुस्तक लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए है. शिक्षा और ज्ञान से ही आपका उत्थान संभव है, इसलिए माता सरस्वती की कृपा पानी है तो जितना संभव हो, उतना ज्ञान लें...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जन्म के बाद माता सरस्वती ने वीणा के तार छेड़ा था, तो सारा संसार आनंद से चहक उठा था, ठीक वैसे ही, व्यक्ति को अपने मन को आनंदित रखना चाहिए, इतना आनंदित कि आपसे मिलकर दूसरे व्यक्ति का मन भी आनंद से भर जाए. वीणा का तात्पर्य खुश रहने और खुशी बांटने से है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की माता के हाथ में माला व्यक्ति को धर्म की राह पर ले जाने की प्रेरणा देती है. भगवान का मनन करने की प्रेरणा देती है. इसका मतलब है कि अगर आप ईश्वर का मनन करते हैं, उनके करीब रहते हैं, तो जीवन में आनंदित भी रहते हैं और ज्ञानी भी. इससे आप पर कभी अहंकार हावी नहीं होता. आप बस स्वयं को निखारते चले जाते हैं...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की माता की आशीर्वाद मुद्रा बताती है कि हमेशा लोगों के कल्याण के बारे में सोचिए. अच्छा करिए और अच्छा ही बोलिए. आप जो भी करते हैं, वो आपको वापस मिलता है. आप दूसरों का हित करेंगे तो आपका अहित माता कभी होने ही नहीं देंगी...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की माता के हंस में दूध और पानी को अलग कर देने की क्षमता होती है. इससे हमें प्रेरणा मिलती है कि हंस की तरह हमें भी जागरुक रहना चाहिए और विवेकपूर्ण जीवन जीना चाहिए, ताकि सही और गलत के बीच के भेद को समझ सकें.

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!

   🙏सुप्रभात 🌹

आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इसी दिन माता सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी के मुख से प्रकट हुई थीं. कमल पर विराजमान मां सरस

Rakhi Yadav

गलती सुधारना

read more
वही व्यक्ति  सही होता है...
 जो एक बार कहने पर अपनी गलती 
को सुधार लेंI 
और
 दोबारा कहने का मौका ही ना देI

©Rakhi Yadav गलती सुधारना

Ajaj Alam

सुधारना मुझे है

read more
 सुधारना मुझे है

Rakhi Yadav

गलती सुधारना.... #Dosti

read more
गलती सुधारना...

जो व्यक्ति आपकी गलती को बताकर उसे सुधार दे,  आपको भी गलती सुधारने को कहे!!
तो हकीकत में वही व्यक्ति आपका सच्चा मित्र हैंI 
इस दुनिया में मजाक बनाने वाले ज्यादा मिलते हैं ,,
                    पर रास्ता दिखाने वाले बहुत कम मिलते हैं ,और जिसके पास ऐसे अच्छे व्यक्ति हैं,वह इंसान बहुत ही खास होते हैं I 
 जो हमारी गलतियों को दूसरों के सामने बिना मजाक बने, हमसे बिना कुछ कहे हमें गलती बताकर उस गलती को सही कर देते हैं  I 
वही हमारे सच्चे मित्र होते हैंI 
फिर हमारा भी फर्ज है I 
कि हम वह गलती दोबारा ना दोहराएं वह गलती हमारी पहली और आखरी होना चाहिए I 






                                                      Rakhi Yadav गलती सुधारना....

#Dosti

#संजीव कुमार

सुधारना सांस्कृतिक है #प्रेरक

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile