Find the Latest Status about a new dream of politics poem from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, a new dream of politics poem.
Schizology
If I only If I only have one wish I would wish for you If I could make my dreams come true I would grant for you If I only receive one choice I would choose you If I could pick anything in the world I would select you If I only get one desire I would attract to you If I could enjoy anything imaginable I'd be content with you If I only I have one purpose I would beg you to listen If I only have one single objective I would make you my mission ©Schizology If I only #Wish #Dream #poem✍🧡🧡💛
If I only Wish #Dream poem✍🧡🧡💛
read moreSchizology
An escape I want to go on a far trip and Watch the view along the way Watching the scenery change As I travel each day To see the many creatures And the beautiful trees All of the lovely flowers That attract so many bees I want to view the horizon From somewhere new A different sunrise and A different sunset too Where the skies are blue The fields green with grass Mountains in the distance and Streams and rivers run past Dreaming of this peaceful Place to spend my days And get away from The constant everyday craze ©Schizology An escape #escape #poem✍🧡🧡💛 #Dream
Schizology
A family of geese (2023) On a walk to the park Looking for photos to take I seen a family of geese Swimming close by in the lake A mother and father And six babies perhaps Together they swam Back and forth doing laps ©Schizology A family of geese (2023) #geese #Family #poem✍🧡🧡💛
Balwant Mehta
डगमगाया हूं पर हारा नहीं, सियासत का खेल है, सारा यही। जीत कर भी मुकाम जो पाया नहीं, एक कदम पीछे, पर दिल घबराया नहीं। कुर्सी की जंग में चली चाल नई, सत्ता के संग दोस्ती भी बेमायनी। नेता जी ने झुककर दिखा दी मिसाल, जनता की खातिर किया हर सवाल। राजनीति में ऊंच-नीच का है खेल, कभी जीत का ताज, कभी हार का मेल। पद पीछे सही, मगर हौसला वही, नेता जी का जज्बा, मिसाल बनी। ©Balwant Mehta #maharashtra #Politics
Ali Rashid Hasrat
तुम गरीब हो धर्म का झंडा उठा कर क्या कर लोगे अमीर होते तुम या रोजगार से जुड़े होते तो शायद सड़को पर नही होते और कभी ना झंडा उठाये,तपती धूँप मे झूलस्ते हुये होते नारे लगाते हुये, गले को फाड़ कर कभी ना प्यासे होते धहाड़ी मजदूर से भी कम मे यूँ खुद को ना सताये होते नशे की लत होगी ज़रूर ही तभी तो सब झेल गये यूँ एक अपनी "तलब" के लिये खुद को खतरे मे डाल गये ये तलब होगी शायद दिमाग मे भरे गौबर की तुम मरो कटो सड़को पर वो ठंडक ले AC की चलो अब आता हुं उस श्र्णी पर जो सम्पन्न है मगर सत्ता का लोभ उसे है उसे सत्ता का टट्टू बनना है और समाज मे एक रौब कायम करना है अब इन्हे चन्दे से गरीबो की भीड़ जुटाना है àऔर खुद की गाड़ी पर एक सत्ताधारी झंडा लगाना है कौन है वो जिनके लिये तुम बारूद के ढ़ेर पर हो तुम मे भर कर धर्म की चिंगारी खुद कुर्सी पर ये शेर है सड़को पर तुम्हे उतार कर खुद क्यूँ ज़मी पर नही आते तुम्हे शिकार बना कर ये सत्ता की रोटी खाते किस को किस से डर किस का मजहब खतरे में कौंन बताये कौन तय करे कौन सही पर मौन है तुम्हारे मन मे भरे ये मैल दुसरे धर्म के लिये खुद पीते साथ मे कोफी जायें शादियो मे एक साथ और खाये साथ मे कीमा बौटी तुम्हारे लिये सिर्फ है इन्होने दी है वैधानिक चेतवानी खतरे मे हो तुम ऐसा डरा कर ही इन्हे मिलेगी सत्ता की चाशनी -जय हिन्द ©Ali Rashid Hasrat #Politics