Find the Latest Status about आपको देखकर ऐसा लगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आपको देखकर ऐसा लगा.
Parasram Arora
White इस जहा मे क्या है कोई ऐसा कोना जहा जिंदगी सांस न लें रहीं हो? ये तो थार के तपे हुए रेगिस्तान मे भी है और अमेज़न के घने जंगलो क़ी बहारो मे भी है ©Parasram Arora है कोई ऐसा कोना ?
है कोई ऐसा कोना ?
read moretripathi
क्या ऐसा हो सकता है मेरे मन की पीड़ा समझ पाओ तुम बिना कहे एक गले लगा लो ©tripathi क्या ऐसा हो सकता है मेरे मन की पीड़ा समझ पाओ तुम बिना कहे एक गले लगा लो
क्या ऐसा हो सकता है मेरे मन की पीड़ा समझ पाओ तुम बिना कहे एक गले लगा लो
read moreArmaan Ali
White तेरे हिस्से का तुझे तेरा हक ना मिले कैसा हो की तेरी सुनने वाला तेरा रब ना मिले लग जाए तुझे भी रोग जमाने के गमों का हकीम ढूंढते रहे मगर तेरी नफ़्ज़ ना मिले तेरा भी सामना हो तुझ जैसे बेशर्मों का काश तुझे अहसास हो अपने कर्मों का तू ढूंढे फिर मुझ जैसे इंसान को तू टटोले अपने ही गिरवान को खामियां इतनी हो कि तुझे हद ना मिले तू एक दिन खो देगी अपनी इस जवानी को ऐसा हो कि तू खुद ही पढ़े तेरी मेरी कहानी को तू मिलने को तरसे मुझसे और मुझे वक्त ना मिले ©Armaan Ali #Sad_Status काश ऐसा हो
#Sad_Status काश ऐसा हो
read moreKuldeep KumarAUE
White ज़माना सिर्फ दूसरों की खुशी देखकर जलता है अपननी खुशी देखकर सिर्फ दुखी होता है ©Kuldeep KumarAUE #sad_quotes ज़माना सिर्फ दूसरों की खुशी देखकर जलता है अपननी खुशी देखकर सिर्फ दुखी होता है #kuldeepkumaraue
#sad_quotes ज़माना सिर्फ दूसरों की खुशी देखकर जलता है अपननी खुशी देखकर सिर्फ दुखी होता है #kuldeepkumaraue
read moreMahesh Patel
सहेली...... उसकी एक आदत खूब थी.. मैं जब भी उससे मिलता था.. मुझे गले लगा लेती थी.. ऐसा भी क्या था मुझ में. मैं जब भी दूर रहता था.. आंखों में आंसू भर लेती थी... उसकी एक आदत खूब थी.. ना चाहते हुए भी वह मुझे मिल लेती थी.. लाला... ©Mahesh Patel सहेली... गले लगा लेती.. लाला...
सहेली... गले लगा लेती.. लाला...
read moreF M POETRY
White न तो मंज़िल में हूँ न घर में हूँ.. ऐसा लगता है मैं सफर में हूँ.. यूसुफ़ आर खान..... ©F M POETRY #ऐसा लगता है मैं....
#ऐसा लगता है मैं....
read moreLili Dey
काश कभी ऐसा भी होता मैं दरवाज़े की खिड़की खोलती और तू हाथों में गुलाब लिए मेरे सामने खड़ा होता... ना मैं कुछ बोलती और ना ही तू भी कुछ बोल पता बस आंखों ही आंखों में इशारा होता, ठहर जाते यह वक्त वहीं पर जब तेरा और मेरा यूं मुलाकात होता, अल्फाजों में नहीं तेरे मेरे बीच आंखों ही आंखों में बाते होता, बढ़ जाते मेरे दिल की धड़कन जब तू मेरे सामने होता, हम दोनों के बीच यह दूरियां नहीं सिर्फ नज़दीकियां होता, हां काश कभी ऐसा भी होता मैं दरवाज़े की खिड़की खोलती और तू हाथों में गुलाब लिए मेरे सामने खड़ा होता... ©Lili Dey कास ऐसा होता
कास ऐसा होता
read moreRadhe Radhe
green-leaves एक बंद लिफाफे की तरह है दिल मेरा ईश्वर कोई तो भेज इसे खोलने वाला 🤭 एंतराऊ और नखरे दिखाऊ ऐ हक हो उस पर। जय श्री राधे ©Radhe Radhe ऐसा हक हो
ऐसा हक हो
read moreShashi Bhushan Mishra
New Year 2024-25 दिल की किताब आंखों से पढ़ने को बेक़रार, नज़रें मिलाकर देख लो तुम मुझसे एकबार, दिल में रहा क़ायम ये भ्रम है प्यार उन्हें भी, नज़रें बचाकर देखते देखा है कई बार, सूरजमुखी सा आफ़ताब देख खिल उठे, हर सुब्ह रहा करता है इस कद्र इंतज़ार, फ़ुरसत में किसी रात चांद डूबता नहीं, मिलती तो मांग लाते हम भी चांदनी उधार, हुस्न-ओ-अदा पर फ़िदा हुए राह के पत्थर, रुक जाए मुसाफ़िर भी राह चलते कई बार, महफूज़ मेरा चैन-ओ-सुकूं उनकी फ़ज़ल से, बख़्शी ख़ुदा ने दुआ की दौलत भी बेशुमार, दीदार-ए-हुस्न मुकम्मल होता नहीं कभी, होती है नुमाइश में झलक गोया क़िस्त बार, फूलों के ईर्द-गिर्द सुनूं भ्रमर का 'गुंजन', दिल पर लगा दिया खाली है का इश्तिहार, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #दिल पर लगा दिया#
#दिल पर लगा दिया#
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी दायरे में हम सब, गब्बर सिंह टैक्स के आ रहे है एक ही तरह की चीज पर कई दर जीएसटी की लगा रहे है खूब निकाला है लूट का फंडा इस्तेमाल का तरीका देखकर लोगो की निजी जिंदगी में झांक रहे है गरीबो का पोपकोर्न मेला ठेला का शौक अठारह परसेंट लगा कर सता रहै है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #quotation इस्तेमाल का तरीका देखकर,टैक्ट लगा रहे है
#quotation इस्तेमाल का तरीका देखकर,टैक्ट लगा रहे है
read more