Find the Latest Status about india is on moon from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, india is on moon.
sakhi_1310
मै नही कहती तुम मुझे याद रखो पर मै तुम्हारी यादें बन जाऊँ तो इस याद को याद रखने के लिए एक याद भरा तोहफा मेरा मूना🌛 और हमारी तस्वीर साथ में... ©sakhi_1310 #Moon
' मुसाफ़िर '
तेरा वजूद मेरे टूटते हुए सब्र को नई आशा देता है, निरर्थक सी मेरी तस्वीर को एक परिभाषा देता है| रात के पसरे अंधियारे के सन्नाटे में सिमट कर जब कभी बुझने लगता हूं....... ए "चांद" तू फैला कर बाहें अपनी मुझे जगमगाने की अभिलाषा देता है || ©' मुसाफ़िर ' #Moon
Fit Shayar
White ये देख मैं कितने रंज में पड़ा हूं मैं मर चुका हूं, कांधों की ख़ोज में पड़ा हूं तुझे किस बात की फिक्र है, मेरा हाथ पकड़ तू मेरी पलकों पर है, मैं हूं जो तेरे कदमों में पड़ा हूं ©Fit Shayar #Moon
Alok krishya
कल आबाद थी शहर की छतें सारी। आज चांद के कोई साथ नहीं।। कल चांद ढूँढ रही थी नज़रें सारी। आज चांद ओझल है किसी को खबर नहीं।। कल चल निकला था एक कारवां चांद की तलाश में। आज चांदनी कब आएगी किसी को इंतजार नहीं।। रात तो हर रोज आती है। चांद भी आता है कभी अधूरा,कभी पूरा ,कभी बादलों में छुपा ,तो कभी चांदनी बेखरता सब से मिलता ।। चांद बेशक समझता है लोगों को,वो अपनी एहमियत भी जानता है। वो बादलों में तन्हाई काटता है पर आता है लोगों के लिए।। कल जो चांद आया था वो लोगों का था। हर रोज जो आता है वो आसमां का है।। ये भी हमने ही तय किया कि चांद किसका है। उस पर किसी एक का हक नहीं वो सबका है।। चांद के घाव आसमां में हैं,सितारों के पास है इलाज़ उसका। बाकी लोगों के लिए चांद कल भी जरुरत-ए-उम्मीद था। चांद हर रोज ही जरूरत-ए-उम्मीद है।। ©Alok krishya #Moon
*अनामिका*
घूंघट उठा दिया उसने गली वीरान देख कर, मैं ख़ुद हैरान हो गया आकर अपनी गली में चांद देख कर। ©*अनामिका* #Moon