Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अनु नाम का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अनु नाम का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अनु नाम का अर्थ.

    PopularLatestVideo

DEVENDRA KUMAR

# अनामिका नाम का अर्थ #बात

read more
mute video

Navneet Kaur

राम नाम का अर्थ #krishna_flute #poem

read more
mute video

.....

विजय अर्थ था नाम का उसके #together #कविता

read more
कसमें-वादे करके भी हम साथ कभी ना चल पाये
खोये थे दोनों पर आखिर हम दोनों ही ना मिल पाये !

एक नई उम्मीद मिली थी, हमको जैसे ईद मिली थी
विजय अर्थ था नाम का उसके,हमको जैसे जीत मिली थी
जाग-जाग हर रात उसी में, हमको अपनी नींद मिली थी
लिखते सारे गीत उसी पर, हमको अपनी पीर मिली थी 

जिद्दी होकर भी दोनों रूकने की जिद ना कर पाये
 प्यार बहोत सा करके आखिर हम दोनों ही ना मिल पाये ।।

कान्हा थे आराध्य हमारे , महादेव को माना फिर भी
राधे-राधे छोड़ के हमने ,"जय भोले" तो गाया फिर भी
ताजमहल शीशे में कैद कर,उस तक भिजवाया भी था
एक झरोखा हवा का उसकी,खैर ना ले पाया फिर भी

बहोत सरल होकर भी दोनों कभी सरल ना हो पाये
एक-दूजे के होकर आखिर हम दोनों ही ना मिल पाये।।
तस्वीरों से रोज कहा जो वो तुमसे ही ना कह पाये,
प्यार तुम्हीं से करके देखो प्यार तुम्हें ही ना कर पाये।।
@"निर्मेय"

©purab nirmey विजय अर्थ था नाम का उसके

#together

Anu Mittal

मुहब्बत के नाम अनु मित्तल' इंदु '

read more
क्या बताऊं कि इस दिल में है क्या मुकाम तेरा 
ख़ुद कलामी में भी इस दिल ने लिया नाम तेरा 

मैं  तुझे  भूल  न  पाऊँ  , यह  सज़ा  है   मेरी 
मैं  अपने  आप से  लूँगा  , अब  इंतकाम  तेरा

न जाने किससे मुख़ातिब हूँ , अपनी गजलों में 
लोग कहते  हैं कि इनमें है , बस  क़याम  तेरा  

मेरे   हिज्रों  में  , विसालों  में ,  मेरे    साथ   रहो
दम ए आख़िर में भी ,लब पर हो फ़क़त नाम तेरा 

मेरे  कातिल , मेरे   दिलदार,    मसीहा    मेरे 
हरेक    शक्ल  में , लाज़िम  है एहतराम  तेरा 
अनु ' इंदु ' मुहब्बत के नाम 

अनु मित्तल'  इंदु '

Anu Mittal

मुहब्बत के नाम ... अनु मित्तल ' इंदु '

read more
तुम्हें याद है वो मेरे घर की खिड़की 
जहां बैठी रहती थी कमसिन सी लड़की 

किताबों के पीछे वो चेहरा छुपाये 
अपनी मुहब्बत को,  दिल में दबाये 

तेरी इक झलक को,  वो उसका तरसना
वो मिलने को तुमसे दिल का तड़पना 

वो खोई सी आँखें , वो मीठी सी सिहरन 
न दिल अपने बस में , न काबू में धड़कन 

वो सोने के दिन थे , वो चांदी की रातें 
जब आंखों से आंखों की होती थी बातें 

बहानों से उसका , वो छत पर यूँ आना 
तुम्हें देख कर भीगी जुल्फें सुखाना 

वो छोटे से खत में , थीं लम्बी सी बातें 
सोये से दिन थे वो जागी सी रातें 

उसे  देख कर वो तेरा गुनगुनाना 
वो गीतों में ही हाल दिल का सुनाना 

रह रह के नजरों का मिलना मिलाना 
तुम्हें देख कर उसका  नजरें चुराना 

दिल की वो बातें , वो वादे वो कसमें 
 कुछ भी नहीं था मगर अपने बस में .......

अनु "इंदु " मुहब्बत के नाम ...

अनु मित्तल ' इंदु '

Anu Mittal

मुहब्बत के नाम : अनु मित्तल 'इंदु '

read more
बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीँ 
तुम्हारा ग़म भी क्या अब मेरे आस पास नहीँ 

अज़ब सी आग में जलता है यह बदन मेरा 
मगर यह क्या कि होंठों पे मेरे प्यास नहीँ 

तमाम रात अज़ब इँतिशार में गुज़री , 
तसव्वुरात में दहशत नहीँ,हिरास नहीँ 

यह औऱ बात कि ग़ाफ़िल नहीँ हूँ मैं उससे 
वो  देख कर भी मुझे मुझसे  नाशनास नहीँ 

गले लगाता हूँ जब भी ख्यालों में उसको 
कोई कसक नहीँ,सांसें भी बदहवास नहीँ 
अनु इंदु मुहब्बत के नाम :

अनु मित्तल 'इंदु '

Anu Mittal

अनु मित्तल ' इंदु ' मुहब्बत के नाम

read more
प्रेम की सबसे खूबसूरत बात यह है कि प्रेम पाने वाले को भी खुशी देता है , और देने वाले को भी ...
अनु 'इंदु' अनु मित्तल ' इंदु ' 

मुहब्बत के नाम

Anu Mittal

मुहब्बत के नाम अनु मित्तल ' इंदु '

read more
ऐसे ही दिन थे कुछ अलसाये हुए...
यही मौसम ,और यही मंजर था
         ऐसे ही शाम के धुंधलके थे...
                उसके काँधे पे जब मेरा सर था 
   कोई शिकवा न कुछ शिकायत थी 
  यह तो बस इश्क की रिवायत थी...
     ऐसे ही बेबसी के आलम में          
                     साथ छूटा था, हाथ छूटा था   
       
        उसको खोना ही उसको पाना था 
       उसको खो कर ही हमने जाना था 
                   वक्ते रुखसत फ़िर मोड़ मुड़ते हुऐ 
             उसने मुझको जो मुड़ के देखा था 
खामोश आँखों पे अश्कों का पहरा था  
 न मैंने रोका था न ही वो ठहरा था  
      
        फ़िर उसने धीरे से ,अनमने मन से 
      उसने जाने को क़दम बढ़ाया था 
   पीठ थी मेरी तरफ़ ,अलविदा के लिये    
   अपने बालों को भी सहलाया था          
न मैंने रोका था न अलविदा ही कहा 
 वो मुझको मुड़ मुड़ के बस देखता ही रहा.....

अनु मित्तल "इंदु " मुहब्बत के नाम 

अनु मित्तल ' इंदु '

DEVENDRA KUMAR

# मेरी पत्नी "अनामिका" के नाम का अर्थ मेरे हिसाब से #thought

read more
"अनामिका"

अ - अब तुम्हारे लिए सारा जीवन समर्पित है । मैंने बहुत से सपने देखे हैं तुम्हारे लिए, तुम्हें सदा अपने साथ खुश रखने के लिए ।

ना - नाम तुम्हारा रहता है हरदम लबों पर हमारे, जीना सिर्फ सीख रहे हैं हम तुम्हारे सहारे । हम तुम्हें पूरे संसार में सबसे ज्यादा चाहते हैं, तुम ही मेरी सच्ची जीवनसाथी हो, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता ।

मि - मिलन की घड़ी का हमें इंतज़ार है और अपना ख्याल भी तुम रखा करो। हम सिर्फ तुम्हारे हैं और तुम सिर्फ हमारी हो ।

का - कामना बस यही करते हैं प्रभु से की वो हमें इतना सक्षम बनाए की हम दोनों एक खुशहाल जिन्दगी जी सकें, हम तुम्हें हमेशा बहुत प्यार करें और सदा खुश रख सकें, तुम्हारी हर इच्छा को पूरा कर सकें, हम दोनों का प्यार सच्चा है और हमेशा रहेगा ये हम दोनों वादा कर चुके हैं एक - दूसरे से ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # मेरी पत्नी "अनामिका" के नाम का अर्थ मेरे हिसाब से

Sakshi Tomar

आज समझाऊं अपने नाम का अर्थ #Sakshi Kuchbatein✍️✍️ #Poetry

read more
धूप सी पिघलती शाम हूं
कलियों सी खिलती रागिनी हूं
जिसमिल सी आंखों का काजल हूं
दोपहर में बीते समय सा सुकून हूं
कानों में सबके मैं हल्की सी आवाज हूं
मैं हर जगह न होकर भी 
हर पल में मौजूद हूं
चेहरे से मेरी रूह तक कैसे पहुचोगे
मैं कोई तितली कहां 
जिसे तुम आसानी से पकड़ सकोगे 
यूंही कहां मेरे अस्तित्व को छू पाओगे
मैं साक्षी हूं मेरे नाम में ही कहीं रम जाओगे।।

©Sakshi Tomar आज समझाऊं अपने नाम का अर्थ

#Sakshi #Kuchbatein✍️✍️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile