Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नैन कटोरे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नैन कटोरे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नैन कटोरे.

    PopularLatestVideo

sushma Nayyar

अंतर्द्वंद ओ की गठरी में अपने मन को बांध रही आस उजास के दीपक भीतर,झांक झांक कर ताक रही मन अंदर तम बाहर भी तम, तम भीतर रस्ता लांघ रही जहां

read more
अंतर्द्वंद ओ की गठरी में अपने मन को बांध रही

आस उजास के दीपक भीतर,झांक झांक कर ताक रही

मन अंदर तम बाहर भी तम, तम भीतर रस्ता लांघ रही

जहां नहीं उम्मीद कोई, उम्मीद वहीं से मांग रही

चंद शब्दों और अल्फाजों में मैं सारा जीवन बांच रही

सांसों के नैन कटोरे में, मै तिनका तिनका डाल रही

जीवट है जिजीविषा जहां, मै वहीं से रास्ता लांघ रही

काजल टीका नैनो से ले, मैं नजर दोष को बांध रही

न नदी समंदर ताल जहां, है मुझको जल की आस वहीं

बिन पिए ही जो बुझ जाए ,इतनी हल्की मेरी प्यास नहीं 

हैं अंतर्द्वंद तो रहने दो,मेरे मन के भीतर आस बड़ी

जीवट है मन जीवट है तन ,मैं हार जीत के पार खड़ी

अंतर्द्वंद ही अंतर्द्वंद मैं उनके भीतर आन खड़ी

मैं अंतर द्वंद्व आे की गठरी में अपने मन को बांध रही ।।

        _____सुषमा नैय्यर अंतर्द्वंद ओ की गठरी में अपने मन को बांध रही

आस उजास के दीपक भीतर,झांक झांक कर ताक रही

मन अंदर तम बाहर भी तम, तम भीतर रस्ता लांघ रही

जहां

sushma Nayyar

और बताओ किस तरह मनुहार करूं मुट्ठी में भर लूं चांद और तारे तेरी राहों का श्रंगार करूं राग रागिनी संचित कर लूं गीत बोल सब पास में धर लूं मह

read more
और बताओ किस तरह मनुहार करूं
मुट्ठी में भर लूं चांद और तारे
तेरी राहों का श्रंगार करूं

राग रागिनी संचित कर लूं
गीत बोल सब पास में धर लूं 
मह

Manmohan Dheer

कटोरे

read more
सामने घर से खुशबू आती है 
पेट हमारे गुड़गुड़ाने लगते हैं
मैं बेवजह उन्हें मुस्कुरा देता हूँ
थोड़ी देर में कटोरे आने लगते हैं
ऐसा रोज नही, कभी ही होता है
कभी उनके भी पेट गुड़गुड़ाते हैं
वो भी हमें देख तब मुस्कुराते हैं
.
धीर कटोरे

Pravesh Khare Akash

चाँदी के कटोरे में...

read more
चाँदी के कटोरे में..

चाँदी के कटोरे में
सजा रखा है क्या,
चाँद तारे.....
नहीं कुछ नहीं,
हीरे जवाहरात मोती,
नहीं वो भी नहीं!
देखो,मत छुओ
ये पिघल जायेगा
जो यादों से है 
संजोया हुआ....
देखो,कितना है
ये सहमा हुआ
बुलबुले हैं इसमें
हाँ...ख्वाबों के!
हैं देखे चेहरे कई
बदलती हवाओं के,
नहीं.....नहीं
मत छुओ
ये फिसल जायेगा....
डरता है दिल ये 
इसे ले न जाये,
कहीं वक्त की हसीं परी
बिन बताये बिन कहे
सोचते हुये....
चाँदी के कटोरे में 
सजा रखा है क्या....। चाँदी के कटोरे में...

Pravesh Khare Akash

चाँदी के कटोरे में...

read more
mute video

लेखक ओझा

कटोरे में पड़ोसी #poem #Poetry

read more
mute video

दीक्षा गुणवंत

नैन #Shayari

read more
वो नैन-नैन की बात प्रिये,

जो लफ़्ज़ों की मौहताज नहीं।

तुम दूर हुए चाहे जितने,

है दिल में अभी भी प्यार वही।

              - लफ़्ज़-ए-आशना "पहाडी़" नैन

BSagar

नैन

read more
अगर अल्फाज से सब कुछ हो सकता 
तो नैनाे का मोल क्या 
लबों के बोल से धड़कन का शोर क्या 
हर रिश्ते को न तोलो दौलत से 
क्योंकि दिल के रिश्ते का मोल नही होता

©NSagar नैन

KAKE KA RADIO

नैन

read more
इनमें समाए सागर सारे,
मतवारे दो नैन तिहारे । #NojotoQuote नैन

Adbhut Alfaz

#नैन

read more
जब से होने लगे चार उनसे नयन..
तब से पढ़ने लगे प्रीत का व्याकरण..
फिर  तो  गाते  रहे  गुनगुनाते  रहे,
नैन अधरों से हम प्रीत वाले भजन..
नैन से नैन का यूँ मिलन हो गया,
और  होने  लगा  नेह  का आगमन..
हो  गए सच सभी स्वप्न अपने प्रिये,
नैन  बूंँदों  से  होने लगा आचमन..
©चीनू शर्मा "अद्भुत"® #नैन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile