Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सब अपने दिल के राजा है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सब अपने दिल के राजा है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सब अपने दिल के राजा है.

Praveen Jain "पल्लव"

#life_quotes गीदड़ भी जंगल का राजा होता है

read more
White पल्लव की डायरी
जी का जंजाल है दुनिया
शिकार हर कोई किसी का होता है
चतुर होशियार शिकारी होते
नीतियों से जालों में फँसाते है
जब तक समझ आती चाले उनकी
तब तक दाँव में उनके होते है
अब सामने से वार कोई नही करता
शेर दिल कौन होता है
वीरता की गाथाएँ गाये युग बीत गया
अब तो मीठी छुरी चलाकर
गीदड़ भी राजा जंगल का होता है
                                         प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #life_quotes गीदड़ भी जंगल का राजा होता है

Praveen Jain "पल्लव"

#love_shayari सूल व्यवस्थाओ के सब को चुभते है

read more
White पल्लव की डायरी
भाग रहा है हर कोई यहाँ पर
सूल व्यवस्थाओं के चुभते है
हाथ बाँधकर कानूनों से
जनता को खूब धुनते है
पेटेंट मक्कारी का सियासतों पर है
लाशो पर भी सियासत करते है
मूल्य नैतिकता के धूमिल कर
चोट सभी को देकर 
चैन से किसी को जीने नही देते है
हार रहा है हर कोई अपने जीवन से
घर किसी का बसने नही देते है
राक्षसी प्रव्रत्ति से सब का सब कुछ छीन रहे
विध्न बाधायें असंतोष बोकर
तपस्या सबकी भंग कर रहे  है
                                              प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #love_shayari सूल व्यवस्थाओ के सब को चुभते है

Shashi Bhushan Mishra

#अपने दिल के कैदखाने का#

read more
मुहब्बत को नजर लग जाए ना ज़ालिम ज़माने का,
लगा  रखी है  कुंडी  अपने  दिल  के कैदखाने का,

गुज़रना,घूरना,ताकना सदा ही एक खिड़की पर,
दिखा सकता है तुमको रास्ता भी जेल खाने का,

बड़े  मायूस  होगे  टूटा दिल  जब  साथ लाओगे,
जन्म भर की तड़प बेचैनियां ज्युं पागल खाने का,

न  दौड़ो  तेज़  संकड़ा  रास्ता  है  ये  बहुत  नाज़ुक,
निकलना भी बहुत मुश्किल है ख़तरा जान जाने का,

जो डूबे हैं  निकलने का  सलीका भी उन्हें आता,
ये पुल है दो दिलों के बीच केवल आने-जाने का,

है जिनका शौक़ हरदम खेलना ख़तरों से ही "गुंजन",
उन्हें  मालूम  है  दरिया  के  भी  उस  पार जाने का,
  ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' 
        प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #अपने दिल के कैदखाने का#

Praveen Jain "पल्लव"

#delhiearthquake इमोशन नेताओ के,दिल दिल्ली का दहला रहे है

read more
पल्लव की डायरी
इमोशन नेताओ के,
दिल्ली को दहला रहे है
हर पार्टियों के कारनामे,
 लालचों के डोरे डाल रहे है
लोकतंत्र में जनता के मुद्दे बन्द
फ्री फ्री के टुकड़े डालकर
 वायदों से दिल दिल्ली का तोड़े जा रहे है
मूलभूत सुविधाओं का बजट खत्म कर
बोटरो को विभाजित कर कैश देने के
ख्वाव सजा रहे है
उजड़ती दिल्ली की सुध, किसी के एजेंडे में नही
राजधानी के चेहरे पर कालिख राजनेताओं की
अव्यस्थाओ की चोट दिल्ली को दिये जा रहे है
                                            प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #delhiearthquake इमोशन नेताओ के,दिल दिल्ली का दहला रहे है

Raja Sharma

राजा शर्मा

read more
White 🌹महांकुम्भ🌹2025🇨🇮

गाय  का मांस (beaf) खाने वाले,सभी को तो ,इस पवित्र प्रयागराज स्थान पर आने  पर बैन करना चाहिए! हमारी भारत सरकार को तो🙏🏻

ओर पहले सभी गरीब भारतीयों के लिए फ्री ट्रैन,बस,प्रयागराज तक ,45 दिनो के लिए,चलाना चाहिए , ताकि असमर्थ  भी संगम का पुन्य लाभ पांऐ

किन्तु हमारी सरकार,अपनी राजनितिक economy,बढाने,ओर विदेशीयो को पहले मोक्ष दिलवाने,मे ही लगी हे,,

कया यही भारतीय सनातन है,आज का,,

©Raja Sharma राजा शर्मा

x._.mahira_

प्यार के लिए तो सब बहुत कुछ लिखते है चलो आज माँ के लिए एक लाइन लिख के दिखाओ

read more
White प्यार के लिए तो सब बहुत कुछ लिखते है चलो आज माँ के लिए एक लाइन लिख के दिखाओ

©x._.mahira_ प्यार के लिए तो सब बहुत कुछ लिखते है चलो आज माँ के लिए एक लाइन लिख के दिखाओ

seema patidar

खूबसूरत दिल, अल्फाज़ दिल के ❣️

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset अगर मैने खुद को बदल लिया तो
फिर मुझमें मुझसा कोन रहेगा
ओरो की तरह सजने संवरने का शोक नहीं 
आखिर सजावट का मुखौटा कहा तक निखरेगा 
एक उम्र बाद तो ढल जाती ही है चेहरे की रोनक
सादगी से भरा जीवन ही एक सा सदा रहेगा
कब तक रीझ सकता है ,सुंदर चेहरे पर कोई
असली सुंदरता इंसान के मन की है
यही एक सत्य है जो हमेशा से था
और रहेगा ।

©seema patidar खूबसूरत दिल, अल्फाज़ दिल के ❣️

Parasram Arora

दिल के नज़दीक

read more
White यू तो बहूत हैँ मेरे नज़दीक 
लेकिन मेरे दिल के नज़दीज कोई नहीं हैँ

कई बार की हैँ कोशिश राख़ मे टटोल कर देखने की 
मगर अंगार आज तक कभी  दिखा नहीं हैँ

©Parasram Arora दिल के नज़दीक

Anamika Raj

शुरुआत में तो सब अपने लगते हैं मसला तो अंत तक का है!❣️

read more
White शुरुआत में तो सब अपने लगते हैं 
मसला तो अंत तक का है!❣️

©Anamika Raj शुरुआत में तो सब अपने लगते हैं मसला तो अंत तक का है!❣️

RAMLALIT NIRALA

जो याद आते है ओ दिल के बहूत खास होते है

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile