Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उद्देश्य और पुस्तकालय का कार्य Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उद्देश्य और पुस्तकालय का कार्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उद्देश्य और पुस्तकालय का कार्य.

Stories related to उद्देश्य और पुस्तकालय का कार्य

Divyanjli Verma

#Newyear2024-25 जिन व्यक्तियों के आसपास या घर में अत्यधिक मात्रा में नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियां होती है उस व्यक्ति के आसपास के लोग

read more
New Year 2024-25 जिन व्यक्तियों के आसपास या घर में अत्यधिक मात्रा में नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियां होती है 

उस व्यक्ति के आसपास के लोग जो भी बात बोलते है या कार्य करते है तो तन, मन, धन से उस कार्य या बात का उद्देश्य उस व्यक्ति को या दूसरों को नीचा दिखाना या  अपमानित करना होता है।

उस घर के सदस्य भी यदि कोई कार्य करते है या कोई बात कहते है तो तन, मन, धन से उनका उद्देश्य आपस में एक दूसरे को नीचा दिखाना और अपमानित करना होता है।

ऐसे घर में हमेशा बाहरी लोगों द्वारा फूट डालने का कार्य किया जाता है और बहुत जल्दी सफल भी हो जाता है।

घर के सदस्य आपस में ही एक दूसरे से जलते रहते है। एक दूसरे पर दोषारोपण करते रहते है। 

ऐसे व्यक्ति के जीवन में और घर के सदस्यों में मानसिक अशांति, कलेश, डर, भय,  शंका, घर का तनाव पूर्ण माहौल, चिंता, कभी न खत्म होने वाली बहस, आपसी मनमुटाव हमेशा बना रहता है। 

व्यक्ति इन सब में उलझ के रह जाता है। पूरा जीवन उसका व्यर्थ बर्बाद हो जाता है। 

ऐसी नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए रोज सुंदरकांड, भगवद्गीता और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

©Divyanjli Verma #NewYear2024-25 जिन व्यक्तियों के आसपास या घर में अत्यधिक मात्रा में नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियां होती है 

उस व्यक्ति के आसपास के लोग

brar saab

#sad_quotes #सीखना उद्देश्यपूर्ण है अर्थात् इसके अभाव में व्यक्ति नहीं सीख सकता। #सीखना अनुभवों का संगठन है। सीखना #नवीन कार्य करना है। स

read more
White सीखना उद्देश्यपूर्ण है अर्थात् इसके अभाव में व्यक्ति नहीं सीख सकता।

सीखना अनुभवों का संगठन है।

सीखना नवीन कार्य करना है।

सीखना खोज करना है, मर्सेल के अनुरूप, "सीखना उस बात को खोजने व जानने का कार्य है, जिसे एक व्यक्ति खोजना एवं जानना चाहता है।"

©brar saab #sad_quotes #सीखना उद्देश्यपूर्ण है अर्थात् इसके अभाव में व्यक्ति नहीं सीख सकता।

#सीखना अनुभवों का संगठन है।

सीखना #नवीन कार्य करना है।

स

MD Iftekhar

कहावत कौआ और कान का

read more
एक बहुत ही पॉपुलर कहावत है
कौआ कान बाला क्या है ये कहावत हमें बताएं

©MD Iftekhar कहावत कौआ और कान का

BANDHETIYA OFFICIAL

#GoodMorning #गलती और पाप का घड़ा 😥

read more
White कोई घड़ी होती है, बुरा ही बुरा होता है,
ताउम्र चलता है जो, घड़ी का घड़ा होता है,
भरता है पाप जैसे, दर्द वो बड़ा होता है,
टूट ही जाता सपना, बवंडर खड़ा होता है,
झेलो वो पागल सनकी,
करो खूब अपने मन की,
छन छन छनती है वो,
गलती जो होती क्षण की।

©BANDHETIYA OFFICIAL #GoodMorning #गलती और पाप का घड़ा 😥

Parasram Arora

फुल का उदय और अंत

read more
White जिस फुल को सुबह
 मैंने उगते देखा था 
उसी सांझ उसे मैंने 
मुरझा कर धरती पर 
बिखरते देखा.

और ये भी सच है 
उसी फूल को मैंने सुबह 
हँसते और महकरे हुए 
देखा था  लेकिन 
उसी साँझ उसे मैने 
धरती पर उसे 
दहाड़े मार कर  
रोते हुए भी देखा था

©Parasram Arora  फुल  का उदय और अंत

ranjit Kumar rathour

मै वहीँ और जगह वहीँ (2024 का आखिरी din)

read more
साल आखिरी दिन था 
अपने सफर से घर कि ओर 
चल पड़ा था 
कि याकयक याद कोई आ गया 
सोचा उसके घर के सामने से जाना है 
देख लेता उसे 
मिल लेता उसे 
करीब से देख लेता 
साल कि आखिरी मुलाक़ात 
सोचता हुआ निकला 
मगर ये कैसे था संभव 
एकाएक दरवाजे से गुजरा 
मेरी बाइक रुक गयी
वो भागी आयी बोली 
बोलिए!क्या कहता 
सो कहा आज़ आखिरी साल है 
कल बदल जायेगा 
तुम 2024 ही रहना 
बदलना नहीं यही कहना था 
हा मिलूंगा कल भी 2025मे 
थोड़ी निखरी निखरी बहकी बहकी 
मिली थी एक अभिवादन था 
जिसमें था हम वहीँ है और वहीँ पर

©ranjit Kumar rathour मै वहीँ और जगह वहीँ 
(2024 का आखिरी din)

video wala

उद्देश्य

read more

Parasram Arora

भक्त और भगवान का रिश्ता

read more
Unsplash भक्त और भगवान
 का रिश्ता दिख जाता 
है कभी कभी मंदिरो मे 

अच्छा लगता 
भगवान को अगर
 उसे तुमने अपने घर 
बुला कर पूजा होता

©Parasram Arora भक्त और भगवान का रिश्ता

Praveen Jain "पल्लव"

#Likho नीयत और सेवा का भाव हो तो

read more
पल्लव की डायरी
हर युग मे चलन व्यवस्था का बदला है
कभी समाजिक व्यवस्था का चलन
कभी पंचायते न्याय करती थी
राजा रजवाड़े सब आये और गये
मगर नैतिकता मूल रूप से सर्वोपरि रहती थी
अब लोकतंत्र और संसदीय परम्परा है
प्रतिनिधि सब जनता के होते है
नीयत और सेवा का भाव हो तो
कोई भी व्यवस्था सफल हो सकती है
                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Likho नीयत और सेवा का भाव हो तो

Parasram Arora

सभ्यता और सस्रकृति का विषैला धुआँ

read more
Unsplash सभ्यता क़ी छीद्रित  टोकरी
को उलट कर 
अब न जाने उसमे क्या कुछ संग्रहित करने क़ी चेष्टा क़ी जा रहीं है
 
सस्कृति का धुँवा अब विषैला हो चुका और समपूर्ण राष्ट्र के वातायन को कालीख पोत कर  स्याह करने  क़ी कोशिश क़ी जा रहीं है

इसके बावजूद हमारे राजनेताओं द्वारा ऐसी सभ्यता और संस्कृति को बरकरार रखने क़ी कोशिश क़ी जा रहीं है

©Parasram Arora सभ्यता और सस्रकृति का विषैला धुआँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile