Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वेदिका कृषि क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वेदिका कृषि क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वेदिका कृषि क्या है.

    PopularLatestVideo

Ek villain

# जरूरी है कृषि सुधार #NatureLove

read more
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से यह ठीक ही कहा गया है कि कुछ लोगों की आपत्ति के कारण जो किसी कानून निरस्त हो गए थे आजादी के बाद बड़े सुधार रहे थे उनके इस कथन की आलोचना का कोई अर्थ नहीं है कि हम एक कदम पीछे हटाए लेकिन फिर आगे बढ़ाएं दुर्भाग्य से कुछ लोग उनके इस कथन की व्याख्या इस रूप में कर रहे हैं कि कृषि मंत्री तीनों केसी कानून फिर लेने की बात कर रहे हैं कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह तो उनके वाक्य तत्व को किसान विरोधी सर यंत्र करार देते हुए यह भी कहा है कि चुनाव बाद किसानों पर फिर वार होगा इसे देखते हुए यह आवश्यक है कि सरकारी कार्सी कानून सुधार में नए सिरे से कदम बढ़ाते समय इसका ध्यान रखने की इस मामले में फिर दुष्प्रचार राजनीतिक अपनी जड़े जमा पाए इससे कोई इंकार ना कर पाए किसी कानून के खिलाफ किसानों को बाहर गिलन के लिए दुष्प्रचार का जमकर सहारा लिया गया इस तरह का झूठ बार-बार फैलाया गया है कि किसी कानूनों के जरिए सरकार किसानों की जमीन छीनने का काम करेगी यह काम विपक्षी दलों और खासकर उस कांग्रेस की ओर से भी किया गया है जिनमें पिछले लोकसभा चुनाव के अवसर पर जारी अवध अपने गुरु घोषणापत्र में वैसे ही कृषि कानून बनाने का वादा किया था जिसे मोदी सरकार लेकर आई थी दुर्भाग्य है यह रहा कि किसान संगठनों ने सभी किसानों को गुमराह करने का काम किया कृषि कानून को वापस लेने का यह अर्थ हो सकता है और ना ही होना चाहिए कि खेती और किसानों की दशा सुधारने के लिए कुछ करने की आवश्यकता नहीं है सच तो यह है कि इसकी आवश्यकता और बढ़ गई है इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती किसी कानून वापस होने से तमाम किसान निराश हो गए जिन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ तिथे यह भी है कि किसी कानून विरोधी आंदोलन मोटे तौर पर ढाई है राज्य अथवा पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक सीमित था इस पर हैरानी नहीं है कि इस आंदोलन में शिमला पंजाब में कई संगठन खुद को राजनीतिक दल में तब्दील करने में लगे हुए हैं इसमें हर्ज नहीं लेकिन इससे यह तो स्पष्ट ही यही है कि राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए किसानों को मोर बनाना गया है आवश्यक केवल यही है कि किसी कारण वापस होने के बाद भी सरकारी कृषि सुधारों की जरूरत को रेखांकित करते बल्कि यह भी है कि किसानों को किसान संगठन कृषि विशेषज्ञ और राजनीतिक दलों से व्यापक विचार विमर्श करने का यह दिशा में आगे बढ़े हैं

©Ek villain # जरूरी है कृषि सुधार

#NatureLove

Brajesh Kumar Bebak

#कृषि

read more
mute video

Vaishno Khatri 'vedika'

प्यारे-दुलारे सबके सहारे होते हैं ये बच्चे,
चहकते, खुशियों से भरपूर होते ये बच्चे 
सब के दुखों को हर लें ऐसे होते ये बच्चे
सही दिशा मिल जाए तो, 
तो विश्व को बदलते ये बच्चे।
वैष्णो खत्री वेदिका
#वैष्णोखत्री #वेदिका 
सर्वाधिकार सुरक्षित© #वैष्णोखत्री #वेदिका #सर्वाधिकार #सुरक्षित

Vaishno Khatri 'vedika'

पूर्व में रवि भी लालिमा से, 
श्रृंगार तुम्हारा करता है।
पश्चिम में गोधूलि वेला में, 
स्वर्ण की गागर भरता है।
गंगा, गोदावरी, सरस्वती, 
और पावन हैं चारों धाम। 
दसों दिशाओं में गूंज रहा, 
हे भारती! तेरा गुणगान।। ##मेराभारतमहान #वैष्णोखत्री #वेदिका #©

CK JOHNY

कृषि प्रधान

read more

कृषि प्रधान देश में ये कैसा विधान है 
किसान के अलावा यहाँ सभी प्रधान है। 
वे भी किसानों के रहबर बनने चले
जिन्हें मालूम नहीं क्या गेहूँ क्या धान है।  कृषि प्रधान

Vishwajeet Pandey

फ़ूल खिले हैं... - 'वेदिका पाण्डेय'

read more
mute video

राजेंद्रभोसले

कृषि मित्र

read more
आज का सुविचार शेतकऱ्यांच्या समृद्धीसाठी आयुष्यभर लढले
सहकारवसा जपणारे जयवंतअप्पा भोसले।।धृ।
 उभारणी करुनी  सहकाराची।
आकारील्या वास्तू विश्वस्थांची
शेतकऱ्यांची  घेऊनी हात
मोहिते घराण्याची साथ
वंचितांच्या हृदयात कायम स्वरूपी वसले
सहकारवसा जपणारे जयवंतअप्पा भोसले।।१।।
उभारूणी शिक्षणाची गुढी
संघटनेची  रचोनी कडी
राजकीय संघर्षाची घडी
जनहीतासाठी मारी उडी
कराड तालुक्याचे भाग्य विधाता  शोभले
सहकारवसा जपणारे जयवंतअप्पा भोसले।।२,।। कृषि मित्र

Shambhu Singh Charan

mute video

दूध नाथ वरुण

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile