Nojoto: Largest Storytelling Platform

New hum paanch sweety Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about hum paanch sweety from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hum paanch sweety.

Stories related to hum paanch sweety

ANOOP PANDEY

#snow SHIVAM MISHRA Sweety mehta Swati sharma

read more
Unsplash तुम्हारे  बाद  यारा  हम  कहीं  ना दिल लगा पाए 
जुड़े जैसे थे  तुमसे यार कहीं ना हम हैं जुड़ पाए 
बहुत  चाहा मैने  यारा नहीं तुम याद अब आओ 
कहें दिल से सनम हम यार नाही ये भी कर पाए

©ANOOP PANDEY #snow  SHIVAM MISHRA  Sweety mehta  Swati sharma

ANOOP PANDEY

#sad_quotes Surbhi Awasthi SHIVAM MISHRA pramodini Mohapatra Shilpa Yadav Sweety mehta

read more
White तेरे   इश्क  का ये असर  है  ओ कैसा 
कहूं  बात  दिल  की  नशा  है ये कैसा 
तुझी में  दिखे  रब  इक  तू ही दुआ है 
कहूं  क्या  क्या? यारा  तू मेरी वफ़ा है 
तुझी को है चाहा बस  तुझे ही है पूजा 
इक बिना  तेरे यारा ना  कोई भी दूजा 
तुझी  से चला हूं बस  तुझी से थमा हूं
कहो  उलझनों  से  मैं   उनसे  बड़ा हूँ 
तेरा  यार  मुझ  पर ये कैसा असर  है 
कहूं  जिसके  आगे  जहर  बेअसर है 
किया तुझसे वादा ना हरगिज़ डिगूंगा 
मैं  संग- संग  तुम्हारे   सदा ही चलूंगा 
तेरे  इश्क  का  ये  असर  है ओ कैसा 
बहे  धार  नदिया  में  बिल्कुल है वैसा

©ANOOP PANDEY #sad_quotes  Surbhi Awasthi  SHIVAM MISHRA  pramodini Mohapatra  Shilpa Yadav  Sweety mehta

ANOOP PANDEY

#camping pramodini Mohapatra Ravi Ranjan Kumar Kausik Sweety mehta Kshitija vineetapanchal

read more
Unsplash प्यार करते  हो तो बोलते क्यों नहीं 
भेद  मन के कोई खोलते क्यों नहीं 
हम  तो  तेरे   हैं   तेरे  यारा   सनम 
बात मन में भला क्यों ये रखते नहीं

©ANOOP PANDEY
  #camping  pramodini Mohapatra  Ravi Ranjan Kumar Kausik  Sweety mehta  Kshitija  vineetapanchal

BINOदिनी

#Hum

read more
कुछ नग्में
कुछ गीत
हर रोज गुनगुनाते हैं।
कुछ लफ्ज़
कुछ जुमले,
हर वक़्त दोहराते हैं।
ढूंढती हूँ में,
कास कोई ऐसा नगमा मिल जाए,
हर रोज खोजती हूँ में,
कास कोई ऐसा जुमला मिल जाए,
बयां करने की
जरूरत भी न हो।
और आप जनाब,
बिन बोले सब समझ जाए।।
वैसे तो खूब समझते हैं,
आप यूँ ही हमदर्द न कहलाते हैं।
थोड़ा"और'" कि ख्वाहिश है,
कास यह चाहत भी हमारी पूरी हो जाए।।

©BINOदिनी #Hum

Kiran Pawara

#Hum love

read more
याद आती तो है 
हर बार जताना जरुरी नहीं 

कौनसा हम अपने दिल की 
धड़कन रोज महसूस करते है 

चल रही है 
तो कीमत नहीं है 

तन्हा हो कर देखो 
हर पल महसूस होगी 

एक आप हो जो हमे 
 तन्हा छोड़ते नहीं …!! 


आपका हमदर्द

©Kiran Pawara #Hum  love

priyanka verma

#Hum

read more
"यह शक़्ल सुरत कर्ज़ हैं,
उस मालिक का 
यथार्थ कर्म है। 
जो इतिहास बनकर संसार में रह जाएंगे। ।"

©priyanka verma #Hum

Writer Mamta Ambedkar

#Hum

read more
किरदार

किरदार कोई बाजार में बिकने वाली चीज नहीं,
जो दाम चुका कर झोली में भर लाओगे।

ये तो तप का फल है, मेहनत की स्याही,
संघर्ष की गीली मिट्टी से गढ़ पाओगे।

ये राज़ है आत्मा की गहराई का,
जहां झूठ और दिखावा टिक नहीं पाते।

सच के आईने में चेहरा निखरता है,
और किरदार के रंग खुद-ब-खुद चमक जाते।

न कोई मोल है इसका, न कोई तिजारत,
ये तो मन का उजाला और आत्मा की विरासत।

झूठे दिखावे की भीड़ में भी जो अडिग रहे,
वही किरदार है, जो सच्चाई से आगे बढ़े।

तो मत ढूंढो इसे बाजार की गलियों में,
खुद के भीतर के अंधेरों को टटोलो।

किरदार वही है, जो हर कठिनाई में भी,
तुम्हें इंसान बनाकर रखे, तुम्हें न कभी तोलो।

©Writer Mamta Ambedkar #Hum

seema patidar

#Hum

read more
सब्र इतना की साथ देख किसी के 
उफ तक न करू........
और व्याकुलता इतनी की किसी को
नजरभर  तुझे देखने ना दू .........

©seema patidar #Hum

sweety

Sweety

read more
White उन लोगों को कभी भी नज़र अंदाज़ ना करे जो आपकी जिंदगी में सदैव बने रहने की कोशिश करते हैं|





                   yogita...... ✍️💔

©yogita sweety Sweety

Starry Star

#Hum शायरी

read more
क्यों तू मुझको समझ नहीं पाता बस यही बाते मुझे रात दिन सताती है
मैं अगर कहूं कोई बात ओर उसका जवाब मेरे हक में ना आयागा इसलिए
ना जाने कितनी बातें मेरे दिल में ही दफ़न रह जाती हैं,
हर साँस में उठता है एक दर्द नया सा, ये मुझे कितना तड़पती है
नज़रें तो उतर आती हैं, पर दिल में बसते हैं तेरे ही  ख़याल,
ये बेचैनी का आलम, ओर तेरी यादें मुझे कितना रुलाती है
 ना जाने कितने सपने टूटे मेरे, कितने अरमान अधूरे रहे मेरे ,
ये यादों के सागर में, ये तन्हाई की आग क्यों मुझको इतना जलती है
हर मोड़ हर रस्ते पर मिलता है, मुझे तेरा ही कोई निशान,
ये तेरी जुदाई का गम, ये रातें क्यों नहीं जाती हैं।
ख़ामोशी से बोलता है, ये मेरे दिल का हर एक कोना कोना,
तेरी आवाज़ सुनने को, ये कान तरसते हैं पर तेरी आवाज क्यों नहीं आती है
काश तू समझता मुझे भी कभी "की मेरी धड़कन से यह आवाज बार बार आती है
ना जाने कितनी बाते मेरे" दिल में ही दफन रह जाती हैं

©Starry Star #Hum  शायरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile