Find the Latest Status about summery of the poem the road not taken from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, summery of the poem the road not taken.
Ajita Bansal
New Year 2025 नया साल आया है, नई उम्मीदें लेकर, सपनों की दुनिया अब नये रंगों से सजे। हर दिन हो शुभ, हर रात हो रोशन, खुशियों से भरी हो ये नयी शुरुआत। पुरानी यादों को छोड़, चलें आगे हम, नई राहों पर, नए क़दम। सपने हों पूरे, दिलों में हो विश्वास, साल 2025 हो, सफलता से भरा खास। जो बीता, वह सीख है, जो आने वाला है, वो खुशियों का खजाना, जो हमें पाना है। समय की रेत पर लकीरें न छोड़ें, साथ चलें हम, बस यही है शेरों। नववर्ष की शुभकामनाएं, सबको मिले सुख-शांति, हर दिल में हो प्रेम, और जीवन में हो ध्वनि। साल 2025 हो, हम सब के लिए मंगलमय, नई उम्मीदें, नई शुरुआत, हो सभी के लिए सफलाय। ©Ajita Bansal #Newyear2025 poem of the day
#Newyear2025 poem of the day
read moreNarendra kumar
सांसों के डोरी के सहारे, सफर पर निकल रहा हूं। जब तक चल रहा है, तब तक चल रहा हूं। मुझे मालूम नहीं, मूल कहां हैं मेरा। मैं बंधा हूं संस्कारों में , भूल कहां है मेरा। जब तक देख न लूं , चैन है कहां। तब तक बेचैन ही हूं , बंद नैन है कहां। जड़ें कहां तक है , कहां है मुझे मालूम। जहां तक मन जा रहा है जा रहा हूं करने मालूम। थक हार कर बैठुंगा नही, नया थोड़े तालाश रहा हूं। नया हूं भी नहीं, अविनाशी का अंश हूं। विनाश होने का भय नही है, अमर अंश हूं। ©Narendra kumar #Road
Mishra Agency
White समय गवाकर पैसे मत बचाए बल्कि अपने समय को इतना महत्वपूर्ण बनाए कि पैसा की अहमियत से ज्यादा समम कीमती बन लगें ! समम सभी के पास चौबीस घंटे समान है , कोई खाना बनाने में कपड़े धोने में कोई अभिभावकों सरकार के ऊपर दोषारोपण और मनोरंजन में निकाल देते हैं वही एलन मस्क बिल गेट्स इत्यादि उसी समय को सदुपयोग से खुद के साथ साथ दुनिया को तरक्की का मार्ग प्रशस्त करते है ! ©Mishra Agency #Road
बनवारी जाटव!
White रास्ते में फिर वही, पैरो का चक्कर आ गया, जनवरी गुज़रा नहीं था और दिसम्बर आ गया! ©बनवारी जाटव! #Road
Narendra kumar
संघर्षों के बाद भी सफलता न मिले तो समझ लेना, समय आप को King maker बनाना चाहता है King नहीं। ©Narendra kumar #Road
Narendra kumar
सहायता मांगने वाले को अपनी संघर्षों की कहानी बाद में सुनायें पहले सहायता करें। ©Narendra kumar #Road
Narendra kumar
चालाक लोग सामने नहीं आते है पर समस्या को सामने ला देते हैं ©Narendra kumar #Road
Narendra kumar
हर शक्श आज शक के घेरे में है। किसी को किसी पर यकीन नहीं सब अपने फेरे में है। ©Narendra kumar #Road
Narendra kumar
कुछ लोग जमीन खरीदत- खरीदते, लोगों के जमीर खरीदने का, कोशिश करने लगते हैं ©Narendra kumar #Road