Find the Latest Status about रुत है मिलन की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रुत है मिलन की.
Praveen Jain "पल्लव"
New Year 2025 पल्लव की डायरी दस्तक है नये बर्ष की उत्साह उमंग और आनन्द हर दिल मे फूटेगा करुणा दया संवेदना ही धर्म है आडम्बर मिथ्या का छूटेगा परस्पर सब को गले लगाओ उत्साह से जन जन महकेगा प्रकृति के कण कण पर सबका अधिकार सूरज चाँद सब के लिये महकेगा आओ नवबर्ष का संकल्प ले हर परिवार समाज तरक्की की राह पर हो स्वाभिमान से भारत में चेतना का स्वर फूटेगा प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Newyear2025 दस्तक है नवबर्ष की
#Newyear2025 दस्तक है नवबर्ष की
read moreParasram Arora
White इस मिलन का दर्द क्या समझेगा वो बिछड़ने वाला आँख मे समंदर. लहराता हैँ और अधरो पर हंसी की वर्णमाला हैँ ©Parasram Arora मिलन का दर्द
मिलन का दर्द
read moreKiran Chaudhary
वक़्त की भी रजा है, न जाने क्या ही करती है, ज़िन्दगी मुझसे खफा है औऱ मैं ज़िन्दगी से।। ©Kiran Chaudhary वक़्त की भी रजा है।।
वक़्त की भी रजा है।।
read moreShiv Narayan Saxena
चार मिले, चौंसठ खिले, बीस रहे कर जोड़। प्रेमी सज्जन जब मिले, खिल गये सात करोड़।। ©Shiv Narayan Saxena #relaxation मिलन सुख poetry in hindi
#relaxation मिलन सुख poetry in hindi
read moreनवनीत ठाकुर
White मरण नहीं है अंत, ये तो एक नई है शुरुआत, जिसमें रूह का मिलन, उस परम से है मुलाकात। मृत्यु नहीं है खात्मा, बस रूप बदलने की है बात, उसके दर पर समर्पण ही, इस जीवन की सबसे बड़ी है राहत। ©नवनीत ठाकुर #मरण नहीं है अंत, ये तो एक नई है शुरुआत, जिसमें रूह का मिलन, उस परम से है मुलाकात। मृत्यु नहीं है खात्मा, बस रूप बदलने की है बात, उसके दर प
#मरण नहीं है अंत, ये तो एक नई है शुरुआत, जिसमें रूह का मिलन, उस परम से है मुलाकात। मृत्यु नहीं है खात्मा, बस रूप बदलने की है बात, उसके दर प
read moreSatish Kumar Meena
White प्रेम मिलन युगल का, इस यामिनी में हो रहा। खामोश चांद छिपकर, अनभिज्ञ हो सो रहा।। आज चांदनी गुम है,धरा पे प्रीत छा रही। दो लब एक हो गए,आंखे बन्द मुस्कुरा रही। अहसास प्रेम कहानी का, इन आलंबन को हो रहा। खामोश चांद छिपकर,, अनभिज्ञ हो सो रहा।। ©Satish Kumar Meena प्रेम मिलन
प्रेम मिलन
read moreAnuj Ray
White सर्दियों की दस्तक है" शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है हिमशिखर पे, हल्की हल्की सर्दियों की दस्तक है। उठाना है जिन्हें लुत्फ़ वादियों में बर्फ रवानगी डाल दें पहाड़ों पे घूमने का यही वक्त है। धरती पे स्वर्ग की यादों को संजोने का यही मौका है, जन्नत में मधुर चंद्रिमा का यही वक्त है। ©Anuj Ray #सर्दियों की दस्तक है"
#सर्दियों की दस्तक है"
read moreMansha Sharma
White मिलन 4 पंक्ति में 🍁 मन के भाव 🍁 No_3427 मिलन मिलन को 4 पंक्ति मे किसने है बांधा कभी कभी मिलन मे होती बहुत बाधा ना जाने कितनी मनशा लिए मिलन रहा आधा दोष भी हमे दिया अपने गिरेबान मे ना झांका #स्वरचित_सुरमन_✍️ 12/11/24 ©Mansha Sharma #सांवरे की मनशा #मन के भाव #सुरमन_✍️ #मिलन #nojohindi
#सांवरे की मनशा #मन के भाव सुरमन_✍️ #मिलन #nojohindi
read moreनवनीत ठाकुर
मंजिल मंजिलों की तलाश में भटकते हैं दर-ब-दर, रास्तों की हर ठोकर का हमें हिसाब बाकी है। काँटों की चुभन से हम यूँ न डरें कभी, हर ज़ख्म पे मरहम का एक ख्वाब बाकी है। ख़्वाब ख़्वाबों का जाल है, पर हकीकत में धागे कमजोर, हर ख़्वाब पूरा करने की अब भी चाहत बाकी है। टूटते हैं रोज़, मगर चूर नहीं होते, हर रात में सवेरा लाने की आदत बाकी है। इश्क़ इश्क़ का ये सफर है, रास्ते भी अनजाने हैं, उसके मिलने की उम्मीद अब भी बाकी है। रूह की गहराईयों में जो उसकी याद बसी है, उसे साँसों में समाने की मोहब्बत बाकी है। जिंदगी जिंदगी की गलियों में हर मोड़ एक इम्तिहान है, हिम्मत से चलने की हममें ताकत बाकी है। आँधियाँ आएँगी, चलेंगी, थम जाएँगी, कदम बढ़ाने की हसरत बाकी है। तन्हाई तन्हाई की राहों में चुप्पी का कारवां संग है, इस खामोशी में एक साज सुनना बाकी है। किसी अजनबी की आवाज़ मिले कभी, इस तन्हा सफर का हमसफर बाकी है। ©नवनीत ठाकुर मंज़िल की तलाश अभी बाकी है
मंज़िल की तलाश अभी बाकी है
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी है अकेला तू,गति कर्मो की है चेतना की सुध भी नही लेता तू मोहपाश में ज्यो ज्यो फ़ँसा तू बन्धनों में ऐसा जकड़ा तू राग द्वेष का व्यापार चलाता तू किसी से प्रीती किसी से दुश्मनी कर भावो की सतत सरिता में बहकर नित पापो से कलुषित आत्मा करता क्यू भोग ही जीवन नही है योग संजोग निज तत्वों में ला भटकावों के सजे है मेले दुनियाँ में तू इनमे फँसने, बार बार जन्म ना पा क्लोज करो यहाँ कर्मो का एकाउंट बार बार के जन्म मरण से आत्मा को मुक्ति करो प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #sad_quotes है अकेला तू,गति कर्मों की है
#sad_quotes है अकेला तू,गति कर्मों की है
read more