Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जलयान निर्माण उद्योग in india Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जलयान निर्माण उद्योग in india from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जलयान निर्माण उद्योग in india.

    PopularLatestVideo

Manoj Kumar

बंदरगाह में खड़ा जलयान सुरक्षित होता है। जलयान वहां खड़े रहने के लिए नहीं बने होते हैं। -थामस एक्किनास

read more
बंदरगाह में खड़ा जलयान सुरक्षित होता है। जलयान वहां खड़े रहने के लिए नहीं बने होते हैं।

>थामस एक्किनास बंदरगाह में खड़ा जलयान सुरक्षित होता है। जलयान वहां खड़े रहने के लिए नहीं बने होते हैं। 
-थामस एक्किनास

Sachin Sharma

चरित्र निर्माण राष्ट्र निर्माण

read more
शांति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए
 त्यागी बनना पड़ता है!
 त्याग धारण करने के लिए
 सत्य को आचरण में लाना पड़ता है,
सत्य को धारण करने के लिए
 आपको चरित्रवान होना पड़ेगा!
चरित्र का निर्माण ही
 राष्ट्र का निर्माण करता हैं!

@sachinsharma चरित्र निर्माण राष्ट्र निर्माण

DR. LAVKESH GANDHI

# शिक्षण संस्थान # # संस्कारशाला या उद्योग #

read more
शिक्षण संस्थान

 एक शिक्षण संस्थान को
एक संस्कारशाला के रूप में होने चाहिए |
 जबकि आज शिक्षण संस्थान
 उद्योग के रूप में विकसित
 और दुकान के रूप में संचालित हो रहे है |
 जो कि समाज और संस्कृति के लिए
एक विस्फोटक की स्थिति  है |

©DR. LAVKESH GANDHI # शिक्षण संस्थान #
# संस्कारशाला या उद्योग #

Aaditya aryan

निर्माण का निर्माण का #HBDShastriJi

read more
निर्माण का निर्माण का है तुम्हे आह्वान ,
राष्ट्र निर्माण का राष्ट्र निर्माण का।
देखो एक नए सूर्य का उदय हुआ ,
अन्धकार का हरण हुआ।।
देखो चिड़िया निकल चुकी है,
 तिनके की तलाश में।।
तुम क्यों बैठे हो किसी और की आस में,
वो तिनके - तिनके लगा रही है 
 अपने घोसले के निर्माण में।।
तुम क्यों हाथ नहीं बढ़ाते हो राष्ट्र निर्माण में।।
तिनका तिनका जोड़कर घोसला बने, 
ईट से ईट जुड़े तो मकान।
फिर क्यों नहीं बन सकता है फिर मेरा भारत महान।।
आओ तुम्हें आह्वान है निर्माण, 
एक नए राष्ट्र निर्माण का।।
स्वर्ग से सुंदर अमृत सी जलधारा हो, 
जैसा आत्मा का परमात्मा से 
वैसा मेल हमारा हो।
फिर से संस्कृति ज्ञान एकता में सर्वश्रेष्ठ देश हमारा हो।।
स्वर्ग से सुंदर अमृत सी जलधारा हो,
 नदियों को निर्मल बनाए यह उद्देश्य हमारा हो।
देश के निर्माण में सहयोग हमारा हो।
स्वर्ग से सुंदर अमृत सी जलधारा हो,
जैसा आत्मा का परमात्मा से वैसा एक दूसरे से मेल हमारा हो।
आओ तुम्हे आह्वान है एक नए राष्ट्र निर्माण का, राष्ट्र निर्माण का।

saukat ali निर्माण का निर्माण का

#HBDShastriJi

kishori jha

लघु उद्योग से अन्यबिज़नेस आईडियाLaxmii #Shayari

read more
mute video

Parasram Arora

निर्माण.. #कविता

read more
पाताल की गहराइयाँ  भी नापी हैँ मैंने  और आकश की ऊंचाईया भी देखली
पर ज़ो कुछ मैं पाना चाहता हूँ  वोकहीं भी उपलब्ध नही था

अवसाद के इन तमाम  गीतो मे
एक स्वर ऐसा भी  ज़ो पराजित होने को तैयार  नही था

ये भिखारी  चोर आत्तताई और आतंकवादी
ये  सब  हमारा ही  तों  निर्माण था

घात प्रतिघात और सुख दुख के संवेदनो से ही जीवन का हहास  हुआ हैँ
इसीलिए चेतना का क्षितिज भी आज  धूमिल हुआ था

©Parasram Arora निर्माण..

pareek boy

❤️मिला था  कुदरत से एक ही ❤️दिल❤️
           जो तुझे  दे दिया❤️
अगर हजारों मिलते  तो भी
            तुझ  पे ही कुर्बान  कर_देता 💕 
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳

©pareek boy #India #in

jaat jaat

#in #India #Love

read more
mute video

Dheeraj

in India #कॉमेडी

read more
mute video

Tanisha pawar

#in #India #Comedy

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile