Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मीराबाई की भाषा है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मीराबाई की भाषा है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मीराबाई की भाषा है.

Praveen Jain "पल्लव"

#Newyear2025 दस्तक है नवबर्ष की

read more
New Year 2025 पल्लव की डायरी
दस्तक है नये बर्ष की
उत्साह उमंग और आनन्द 
हर दिल मे फूटेगा
करुणा दया संवेदना ही धर्म है
आडम्बर मिथ्या का छूटेगा
परस्पर सब को गले लगाओ
उत्साह से जन जन महकेगा
प्रकृति के कण कण पर सबका अधिकार
सूरज चाँद सब के लिये महकेगा
आओ नवबर्ष का संकल्प ले
हर परिवार समाज तरक्की की राह पर हो
स्वाभिमान से भारत में चेतना का स्वर फूटेगा
                                           प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Newyear2025 दस्तक है नवबर्ष की

Kiran Chaudhary

वक़्त की भी रजा है।।

read more
वक़्त की भी रजा है,
न जाने क्या ही करती है,
ज़िन्दगी मुझसे खफा है
औऱ मैं ज़िन्दगी से।।

©Kiran Chaudhary वक़्त की भी रजा है।।

Asarlal Dhiku

आदिवासी कोरकू मवासी भाषा ❤❤❤

read more

Asarlal Dhiku

आदिवासी कोरकू भाषा Asarlal Dhiku

read more

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

वक़्त वक़्त की बात है ... #Shayari

read more
White वक़्त वक़्त की बात है
वक़्त सभी का आता है
न कर गुमान इंसान अपने वक़्त पर
यह वक़्त सबक भी अच्छा सिखाता है

©Author Munesh sharma 'Nirjhara' वक़्त वक़्त की बात है ...
#Shayari

Anuj Ray

#सर्दियों की दस्तक है"

read more
White सर्दियों की दस्तक है"

शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है 
हिमशिखर पे, हल्की हल्की सर्दियों की दस्तक है। 

उठाना है जिन्हें लुत्फ़ वादियों में बर्फ 
रवानगी डाल दें पहाड़ों पे घूमने का यही वक्त है। 

धरती पे स्वर्ग की यादों को संजोने  का 
यही मौका है, जन्नत में मधुर चंद्रिमा का यही वक्त है।

©Anuj Ray #सर्दियों की दस्तक है"

नवनीत ठाकुर

मंज़िल की तलाश अभी बाकी है

read more
मंजिल
मंजिलों की तलाश में भटकते हैं दर-ब-दर,
रास्तों की हर ठोकर का हमें हिसाब बाकी है।
काँटों की चुभन से हम यूँ न डरें कभी,
हर ज़ख्म पे मरहम का एक ख्वाब बाकी है।
ख़्वाब
ख़्वाबों का जाल है, पर हकीकत में धागे कमजोर,
हर ख़्वाब पूरा करने की अब भी चाहत बाकी है।
टूटते हैं रोज़, मगर चूर नहीं होते,
हर रात में सवेरा लाने की आदत बाकी है।
 इश्क़
इश्क़ का ये सफर है, रास्ते भी अनजाने हैं,
उसके मिलने की उम्मीद अब भी बाकी है।
रूह की गहराईयों में जो उसकी याद बसी है,
उसे साँसों में समाने की मोहब्बत बाकी है।
जिंदगी
जिंदगी की गलियों में हर मोड़ एक इम्तिहान है,
हिम्मत से चलने की हममें ताकत बाकी है।
आँधियाँ आएँगी, चलेंगी, थम जाएँगी,
कदम बढ़ाने की हसरत बाकी है।
तन्हाई
तन्हाई की राहों में चुप्पी का कारवां संग है,
इस खामोशी में एक साज सुनना बाकी है।
किसी अजनबी की आवाज़ मिले कभी,
इस तन्हा सफर का हमसफर बाकी है।

©नवनीत ठाकुर मंज़िल की तलाश अभी बाकी है

Praveen Jain "पल्लव"

#sad_quotes है अकेला तू,गति कर्मों की है

read more
White पल्लव की डायरी
है अकेला तू,गति कर्मो की है
चेतना की सुध भी नही लेता तू
मोहपाश में ज्यो ज्यो फ़ँसा तू
बन्धनों में ऐसा जकड़ा तू
राग द्वेष का व्यापार चलाता तू
किसी से प्रीती किसी से दुश्मनी कर
भावो की सतत सरिता में बहकर
नित पापो से कलुषित आत्मा करता क्यू
भोग ही जीवन नही है
योग संजोग निज तत्वों में ला
भटकावों के सजे है मेले दुनियाँ में
तू इनमे फँसने, बार बार जन्म ना पा
क्लोज करो यहाँ कर्मो का एकाउंट
बार बार के जन्म मरण से आत्मा को मुक्ति करो
                                           प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #sad_quotes है अकेला तू,गति कर्मों की है

Shiv Narayan Saxena

हिन्दी एक वैज्ञानिक भाषा है wquotes on life

read more

Siraj Quraishi

#समय समय की बात है

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile