Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेरे मोबाइल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेरे मोबाइल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरे मोबाइल.

    PopularLatestVideo

pawan RaikwaR MP

मेरे मोबाइल में दरवाजा 😄😂 #Comdey #Funny #Acting #trendingreels #viral_video #nojocomedy #nojoindia #कॉमेडी

read more

Anindya Dey

.. खुशामदीद ..💞 .. तस्वीर मेरे मोबाइल से ली हुई है, रेलवे स्टेशन भिलई नगर की है।

read more
.. सफ़र गुज़र राह मुकाम मंजिल बसर एक सी, 
तरबियत के जज़्ब पे एहतिराम के नज़र सी..!
 .. खुशामदीद ..💞
.. तस्वीर मेरे मोबाइल से ली हुई है, रेलवे स्टेशन भिलई नगर की है।

Ram Pujari

कितने लोगों की मोबाइल स्क्रीन पर अपना Nojoto विराजमान है। मेरे मोबाइल स्क्रीन पर तो है।

read more
 कितने लोगों की मोबाइल स्क्रीन पर अपना Nojoto  विराजमान है।
मेरे मोबाइल स्क्रीन पर तो है।

Anindya Dey

.. खुशामदीद.. 💞 .. तस्वीर मेरे मोबाइल से ली गई है, सो फूलों की रंगत बदली में खिली नहीं है।

read more
.. दिये रौशन उजाली नेक क़ुदरत की, 
धरती के दामन की नीयत माँ के कोख सी..! .. खुशामदीद.. 💞
.. तस्वीर मेरे मोबाइल से ली गई है, सो फूलों की रंगत बदली में खिली नहीं है।

Rahul Agrawal

ये सच में किसी के लिए है ---- मेरे मोबाइल का password तुम हो, मेरी सुबह की पहला word तुम हो, मेरी नींद में जो सपने आते है वो तुम हो, तुमसे म #Love #brokenheart #nojotohindi

read more
ये सच में किसी के लिए है ----
मेरे मोबाइल का password तुम हो,
मेरी सुबह की पहला word तुम हो,
मेरी नींद में जो सपने आते है वो तुम हो,
तुमसे मिलने के बाद
हर वक़्त तुम ही तुम हो,
अपने इश्क़ का इज़हार कर सकता हूँ
लेकिन डर लगता जो बातें होती है
वो खत्म न हो जाए
क्योंकि
 मेरा पहला प्यार और सच्ची दोस्त तुम हो

- राहुल अग्रवाल

Follow me on Instagram and NOJOTO ये सच में किसी के लिए है ----
मेरे मोबाइल का password तुम हो,
मेरी सुबह की पहला word तुम हो,
मेरी नींद में जो सपने आते है वो तुम हो,
तुमसे म

Dimika2sister

हर दफ़ा खुदा से तेरी फरियाद करते हैं। जब तू न हो करीब तब भी तेरी ही बात करते हैं, महफिलों में भी तेरा ही ज़िक्र बेबात करते हैं। तुझको ही देखकर #bolteshabddimika

read more
वक़्त बे वक़्त तुझे याद करते हैं   हर दफ़ा खुदा से तेरी फरियाद करते हैं।
जब तू न हो करीब तब भी तेरी ही बात करते हैं,
महफिलों में भी तेरा ही ज़िक्र बेबात करते हैं।
तुझको ही देखकर अपने हर दिन की शुरुआत करते हैं।
तेरी ही यादों में हम शाम ओर रात करते हैं।
वक़्त-बेवक़्त तुझे ही याद करते हैं 
तेरे बिना मेरे लम्हे भी नही गुजरते हैं।
मेरे मोबाइल के picture's ओर पासवर्ड सब
तुझको ही सहेज कर रखते हैं।
नही हो तुम मेरी निगाहों के सामने 
आजाद हो तुम मुझसे बेशक़
हम तो तुम्हे ही अपने दिल की तस्वीरों में कैद करते हैं।
जो ओर जितना मेरा है वो सब तुम्हारा हैं,
हम भला कब तुझमें ओर ख़ुदमे भेद करते हैं।
काश तुम गए ही न होते तेरी ही
यादों में हरदम मेरी आंखों से आंसू झरते हैं।
Dimika हर दफ़ा खुदा से तेरी फरियाद करते हैं।
जब तू न हो करीब तब भी तेरी ही बात करते हैं,
महफिलों में भी तेरा ही ज़िक्र बेबात करते हैं।
तुझको ही देखकर

R.S. Meena

#rsmalwar कहानी अनसुनी भाई से मिलने अनुज आया, करने हमसें बातें चार। गये देखने किला जालोर का, हम भी मिलकर चार।। कहाँ से शुरू हुई

read more
         कहानी अनसुनी

भाई से मिलने अनुज आया, करने हमसें बातें चार।
गये देखने किला जालोर का, हम भी मिलकर चार।।

कहाँ से शुरू हुई कहानी, आओ तुम्हें सुनाता हूँ,
सफर गाँव से जयपुर तक बस से लेकर जाता हूँ।
मैं बैठा था अगली सीट पर, पीछे वाली उनकी थी,
सब बैठे-बैठे ले रहे थे, नींद नहीं वो झपकी थी।

नारायणी माता के पास पहुँचकर, करने लगे विचार।
भाई से मिलने अनुज आया, करने हमसें बातें चार।
गये देखने किला जालोर का, हम भी मिलकर चार।।

तभी अचानक गिरा टूटकर, खिड़की का वो कांच,
चेहरे और हाथ पर लग गए, टुकड़े-टुकड़े कांच।
लगी चोट दोनों के, पर राहुल के चोट लगी कुछ ज्यादा,
'राहुल' है इस सफर का साथी और जीवन जीए है सादा।

चोट का दर्द भुलकर, जयपुर पास आने को था बेकरार।
भाई से मिलने अनुज आया, करने हमसें बातें चार।
गये देखने किला जालोर का, हम भी मिलकर चार।।

सुमित जी और शिम्भू जी के संग पहुँच गये किले के द्वार,
भ्रमण किया घुमकर और लिया ज्ञान शिम्भू जी से अपार।
छायाचित्र रहे संजोते, मेरे मोबाइल की शक्ति हुई निढाल,
चढ़ने को तो चढ़ गए, पर उतरने में हो गई धीमी सब की चाल।

किले से उतरकर घर को आये, तो भोजन मिला तैयार।
भाई से मिलने अनुज आया, करने हमसें बातें चार।
गये देखने किला जालोर का, हम भी मिलकर चार।।
 #rsmalwar

         कहानी अनसुनी

भाई से मिलने अनुज आया, करने हमसें बातें चार।
गये देखने किला जालोर का, हम भी मिलकर चार।।

कहाँ से शुरू हुई

Sultan Mohit Bajpai

तुम्हारा प्रेम ---------------- जब बीत जाता है रात्रि का प्रथम प्रहर ,जब मुझे खींचने लगता है अधेरा , बुलाने लगता है सन्नाटा ,और मेरे साथ जा #Poetry #Quotes #Shayari #nojotohindi #NojotoWODHindiquotestatic #Emotionalhindiquotestatic

read more
💐 तुम्हारा प्रेम 💐
--------------------
मेरी एक छोटी सी कविता
पूरी कविता कैप्सन में पढ़े तुम्हारा प्रेम
----------------
जब बीत जाता है 
रात्रि का प्रथम प्रहर ,जब
मुझे खींचने लगता है अधेरा ,
बुलाने लगता है सन्नाटा ,और मेरे साथ
जा

Parul Sharma

Kavita kuch alag andaaj me............... मेरे ख्वाबों,ख्वाहिशों,दर्द व अहसास से तुझे कोई सरोकार नहीं। तुझसे इतर कुछ और, मेरा सहारा बने, य #nojotoofficial #2liner #nojotohindi #nojotoquotes #kalakash #panchdoot_social #TST #likho_india #Emotionalhindiquotestatic

read more
मेरे ख्वाबों,ख्वाहिशों,दर्द व अहसास से
     तुझे कोई सरोकार नहीं।
   तुझसे इतर कुछ और, मेरा सहारा बने,
       ये भी तुझे बरदाश्त नहीं॥
            पारुल शर्मा
   जब भी हम कविताओं में बिजी रहते हैं। वो कभी मुझे कभी मेरी संजीवनी( मेरी स्वरचित कविताओं का संग्रह/डायरी) को घूरते हैं॥
   कहते हैं फालतू हो, फालतू के कामों में उलझी रहती हो।
   एक एक शब्द पर लोटपोट हो जायेगें सब, कविता क्या टोटली बकबास लिखती हो।
    जब भी हम संजीवनी(डायरी) में कुछ लिखते हैं, वो नाक मुँह सिकोड़ते हैं॥ 
                  जब भी हम ................
  घिसती रहो कलम रद्दी कर डालो कितनी,सबकी सब दो कोड़ी की भी नहीं।
  फिक जायेंगी कबाड़ में ही।जब भी हम कलम को छूते हैं,उनके माथे पे बल बनते हैं।
                    जब भी हम......
  सिरदर्द हो तुम, औरों का सिरदर्द बनोगी, फालतू है तू, और फालतू कविताएँ तेरी।
  जब भी हम कोई कविता फेसबुक पर अपडेट करते हैं, वो कभी मुझे कभी मेरे मोबाइल को घूमते हैं॥
  जब भी हम कविताओं में बिजी होते हैं।वो कभी मुझे कभी मेरी संजीवनी को घूमते है
पारुल शर्मा #NojotoQuote Kavita kuch alag andaaj me............... 

मेरे ख्वाबों,ख्वाहिशों,दर्द व अहसास से
तुझे कोई सरोकार नहीं।
तुझसे इतर कुछ और, मेरा सहारा बने,
य

JALAJ KUMAR RATHOUR

प्रेम हार नही मानता और उठ जाता है। किसी और ह्रदय में और ललकारता है। जातियों और समाज को फिर से, और एक लड़की पाती है वही प्रेम फिर से अपने पि #जलज

read more
पार्ट-14
प्रेम हार नही मानता और उठ जाता है। किसी और ह्रदय  में और ललकारता है। जातियों और समाज को फिर से, और एक लड़की पाती है वही प्रेम फिर से अपने पिता से , भाई से, मित्र से और अपने जीवन साथी से, इन्ही में से एक प्रेम था। जो अर्नेब और अवंतिका के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा था। अर्नेब ने मोबाइल पर बोला "हेल्लो हाँ बताओ" " हैपी बर्थडे अर्नेब "अवंतिका ने कहा।, " थैंक्स अब्बू " अर्नेब ने कहा, "कल सुबह मिलना है तुमसे टाईम है " अवंतिका ने कहा, "अब्बू अब तू भी टाईम मांगेगी" अर्नेब ने कहा, और बोला "कल मिलते है, एंड थैंक्स फॉर विशिंग , गुड नाईट"
अब्बू हाँ प्यार से अवंतिका को अर्नेब अब्बू ही बुलाता था। वो बोलता था की अवंतिका ने बचपन से मेरी हर विश पूरी की है  जैसे अब्बू करते है। अर्नेब की माँ मुस्लिम और पापा हिंदू तहै इस लिए वो अम्मी को मम्मी और पापा को अब्बू बोलता था। अर्नेब खुश था। वो ही मुस्कान फिर थी। उसके चेहरे पर, वैसे लड़कियां भी भगवान सी होती है। कभी भी किसी को खुशी और आँसू देने की योग्यता रखती है, चाहे वो किसी की होठो की मुस्कराहट बन कर हो या फिर उस मुस्कराहट को आँसुओं मे  बदल कर, हम सब लोग अपने अपने रूम मे आ गये थे। मैंने अपनी रजाई को ओढा ही था ,तभी मेरे मोबाइल पर मेसेज की आवाज  आयी , मैंने चेक किया तो अवनी ने 😘 कि इमोजी भेजी थी। मेरा सुलझा हुआ दिमाग फिर से प्रश्न करने लगा जो जायज थे "आखिर क्यों लड़कियां इतना हक जताने के बाद फिर कहती है, तुम कौन से हक से ये बात कर रहे हों"
...... #जलज कुमार प्रेम हार नही मानता और उठ जाता है। किसी और ह्रदय  में और ललकारता है। जातियों और समाज को फिर से, और एक लड़की पाती है वही प्रेम फिर से अपने पि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile