Nojoto: Largest Storytelling Platform

New की कहानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about की कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, की कहानी.

Stories related to की कहानी

theABHAYSINGH_BIPIN

#Thinking कभी चाह थी गले लगाने की, गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं। राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं, अब मुझे कितना सताने लगे हैं। जिनके

read more
White  कभी चाह थी गले लगाने की,
गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं।

राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं,
अब मुझे कितना सताने लगे हैं।

जिनके इश्क़ की गहरी नींद में था,
वो अब रातों को जगाने लगे हैं।

खोल दिया है बहानों की किताबें,
अब वो धीरे-धीरे दूर जाने लगे हैं।

होती थी पूरी रात मोहब्बत की बातें,
अब गैर की बाहों में सोने लगे हैं।

भूल गए संजोए सपनों की कहानी,
मेरा इश्क़ अब वो भुलाने लगे हैं।

मशगूल है वो अब गैर इश्क़ में,
ख़ुद को बेहतर अब बताने लगे हैं।

तोड़ दिया मुझको बेहतर की चाह में 
अब अपना आशियाँ सजाने लगे हैं।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Thinking 
 कभी चाह थी गले लगाने की,
गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं।

राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं,
अब मुझे कितना सताने लगे हैं।

जिनके

theABHAYSINGH_BIPIN

#sad_quotes वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें, लिखे हजार ख़त, उस तक पहु

read more
White वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं
सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं
वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें,
लिखे हजार ख़त, उस तक पहुँचाई नहीं

अफवाहों के किस्से फैलते अखबारों में,
सच्ची कहानी मेरी, कभी सुनाई नहीं 
छुपाकर रखा मुझसे मेरे ही राज़ सारे,
किसी से भी मेरी कभी लड़ाई नहीं 

कितना यकीन था, सब मेरे थे यहाँ,
मेरी आँखों से वो पर्दा हटाई नहीं
उसने भी ढूँढ लिया अकेलेपन की दवा,
किए हजारों वादे, पर कोई निभाई नहीं

किससे शिकायत करूँ, सभी अपने ही थे,
खंजर से भरे हाथ, जो कभी दिखाई नहीं 
कैसे लिखूँ अपने ही मारे जाने की कहानी,
ये राज़, जो खुद से भी बताई नहीं

फैसला कहाँ हुआ, मेरी अर्ज़ियों का,
झूठ से मेरी कभी रिहाई हुई नहीं 
हाशिए पर आकर भी यकीन है मुझे,
अभय, दुनिया से अभी सच्चाई गई नहीं

©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_quotes 
वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं
सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं
वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें,
लिखे हजार ख़त, उस तक पहु

Jeetal Shah

#poem दिसंबर की सर्दियों का जादू दिसंबर की सर्दियों का जादू, चिलचिलाती ठंड, और हरियाली का नजारा।

read more
White दिसंबर की सर्दियों का जादू

दिसंबर की सर्दियों का जादू,
चिलचिलाती ठंड, और हरियाली का नजारा।

साग-सब्जियों की बहार, और गरमा-गरम सूप का आनंद,
सर्दियों की रातों में भी, दिल को गरम रखने का मौसम।

क्रिसमस की धूम, और सांता क्लॉज़ की कहानी,
एक्समास ट्री की सजावट, और चर्च में प्रार्थना की धुन।

साल के अंत में, नए साल का स्वागत,
365 नए दिन, नए विचार, नए लक्ष्य, और नए सपने।

भूल जाने को पुराने दिन, और नए साल की शुरुआत,
नए संकल्पों के साथ, और नए जोश के साथ।

दिसंबर की सर्दियों का जादू,
हमें नए साल की ओर ले जाने का एक मौसम।

©Jeetal Shah #poem 
दिसंबर की सर्दियों का जादू


दिसंबर की सर्दियों का जादू,

चिलचिलाती ठंड, और हरियाली का नजारा।

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर तूफ़ान आए तो मेरा हौसला देखो, डूबता हूँ, उभरता ज़रूर हूँ। गिरकर फिर से खड़ा, तूफ़ानों से लड़ने का तरीका, ढूंढता ज़रूर हूँ।

read more
तूफ़ान आए तो मेरा हौसला देखो,
डूबता हूँ, उभरता ज़रूर हूँ।
गिरकर फिर से खड़ा, 
तूफ़ानों से लड़ने का तरीका, ढूंढता ज़रूर हूँ।

राहें कठिन हो, फिर भी रुकता नहीं ,
गिरते हुए भी खुद को सम्भालता हूँ,
 हार नहीं मानता कभी, 
हर हाल में जूझता ज़रूर हूँ।

हर चोट ने मेरी पहचान बनाई है,
जो गिरा, उसने उठने की कहानी सुनाई है।
राख से उगने की आदत है मुझमें,
जलकर भी खुद को जलाता ज़रूर हूँ।

मुश्किलें मुझसे हार मान जाती हैं,
मेरे इरादे हर मोड़ पर मुस्कुराते हैं।
ज़िंदगी के हर तुफ़ान को मैंने देखा है,
पर ख़ुद को हर बार आज़माता ज़रूर हूँ।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 


तूफ़ान आए तो मेरा हौसला देखो,
डूबता हूँ, उभरता ज़रूर हूँ।
गिरकर फिर से खड़ा, 
तूफ़ानों से लड़ने का तरीका, ढूंढता ज़रूर हूँ।

RUPESH Kr SINHA

#बुलनदी की कहानी खुद की

read more

Sk Ripon Hindi

सास और बाहु की कहानी || Part 1 #nojohindi #motivate #motivatation wbest motivational thoughts wmotivational thoughts in hindi motiva

read more

Mayuri Bhosale

दिल की कहानी की

read more
❣️.......शायरी दिल की कहानी .......❣️

         हर दिल मे छूपी है एक कहानी💌
         पहले हमे लगती है ओ अपनी सहेली 👭
                       पर दिल के गहराई के समंदर तक जाकर 🌊🌊
                    देख लो ओ बन जाती है एक नई पहेली.....!!❓

©Mayuri Bhosale दिल की कहानी की

बेजुबान शायर shivkumar

// हमारे प्यारे बुजुर्ग दादाजी // उनके हाथों की लकीरों में वो " संघर्ष " की कहानी है, चेहरे की झुर्रियों में वो " अनुभव " की निशानी है

read more
// हमारे प्यारे बुजुर्ग दादाजी //

उनके हाथों की लकीरों में वो " संघर्ष " की कहानी है,
चेहरे की झुर्रियों में वो " अनुभव " की निशानी है ।
जिन्होंने देखा है अपने ज़माने का वो हर रंग,
वही है जीवन के असली आनंद का संग ।

चलते वक्त से " सफर " तो उनका आगे का है
हर बात में उनकी " सच्चाई " का वो अक्स उभरता है,
ज्यों चाँद का असर ।
खामोश रहते हैं, पर दिल में " ज्ञान " का समंदर है,

उनकी सलाहों में " जिंदगी " का असल वो सिकंदर है।
वो न हों तो घर वीरान सा अब लगता है,
उनकी मौजूदगी में हर कोना अब भी " महकता " है ।
 इस " परिवार " की धरोहर उनसे ही तो है 

 हमारा असली " जोहर " तो हमारे प्यारे बुजुर्ग दादाजी  हैं
हरेली तिहार से एक दिन पहले 
मैने अपने घर के सबसे बड़े 
बुजुर्ग यानी दादाजी को खोया है...

जो मेरी हर " सोच " और " सपने " ,आदि का हिस्सा थे

©बेजुबान शायर shivkumar // हमारे प्यारे बुजुर्ग दादाजी //

उनके हाथों की लकीरों में वो " #संघर्ष  " की कहानी है,
चेहरे की झुर्रियों में वो " #अनुभव  " की निशानी है

Short And Sweet Blog

किसी और की कहानी की प्रतिक्रिया ✨🩵। #hindistory #thoughtsinhindi #storyinhindi #myfriendstory #someoneelsestory #storyreels #sadatory manki

read more

Sethi Ji

💞💞 मोहब्बत की कहानी 💞💞 💞💞 मोहब्बत की जुबानी 💞💞 #love_shayari #Sethiji #9nov #Trending

read more
White तेरी मेरी बस इतनी कहानी हैं 
मेरी शयारी तेरी बेवफाई की मेहरबानी हैं 

दो लफ़्ज़ों की जिंदगानी हैं 
जिसमें एक शब्द इंतज़ार , दूसरा शब्द जवानी हैं

यह इश्क़ की बातें अब पुरानी हैं 
मेरी ज़िन्दगी अब मेरे हुनर के साएं में सुहानी हैं 

जब भुला चुका हूँ तेरी यादों को अपने दिल से 
फ़िर क्यों कलम में स्याही की जगह मेरी आँखों का पानी हैं

मोहब्बत भी मौत की तरह एक बार आती हैं 
ना जाने हर महबूबा बेवफ़ा हो कर क्या पाती हैं 

जिसने भी निभाया हर रिश्ता पूरी शिद्दत से
उसने हर दिन उसकी कीमत चुकानी हैं 

हमको बस अपने अल्फाज़ों से अपनी इज़्ज़त कमानी हैं 
यहाँ हर वफादार राजा की एक खुदगर्ज़ रानी हैं

जो भी करता हैं अपने महबूब की चाहत ख़ुदा से ज़्यादा 
उसकी ज़िन्दगी जीते जी शमशान बन जानी हैं

प्यार भी ज़िन्दगी की एक जरूरत हैं
प्यार से बनी , मीरा के दिल में श्याम जी की मूरत हैं

कभी दूसरों को खुद से ज़्यादा महत्व मत देना दोस्तों 
बस यही बात आज आप सबको समझानी हैं

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत की कहानी 💞💞

💞💞 मोहब्बत की जुबानी 💞💞

#love_shayari 
#Sethiji 
#9nov 
#Trending
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile