Find the Latest Status about वक्त की आवाज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वक्त की आवाज.
Matangi Upadhyay( चिंका )
प्रेम से भी कठिन क्या है? जो प्राप्त है उसे बचाना...! कितना सरल और सुखद लगता है, शुरुआती दौर का प्रेम... जब हम किसके लिए "जान" भी देने को भी तैयार हो जाते हैं लेकिन कितना "दुखद और पीड़ादायक" है वो पल... जब हम बाद में उसी शख़्स को "वक्त" भी नहीं दे पाते हैं...! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) वक्त की कीमत,🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #hindi #thought #Life
वक्त की कीमत,🤔 #matangiupadhyay #Hindi #thought Life
read moreDeependra Dubey
Unsplash वक्त की कीमत समझ कर, तू अपना जीवन सजा सकता है। वक्त की कीमत समझ कर, तू अपने लक्ष्य को पा सकता है। वक्त की कीमत समझ कर, अपने जीवन में हर खुशियां ला सकता है। ©Deependra Dubey #वक्त की समझ सायरी मोटिवेशन
#वक्त की समझ सायरी मोटिवेशन
read moreGhanshyam Ratre
गुजर रहे हैं दिन गुजर रहें हैं महिने अब आने वाले हैं नया साल। कभी खुशीयों में कभी गम से गुजर रहे जिंदगी के हाल- चाल।। ©Ghanshyam Ratre वक्त
वक्त
read moreF M POETRY
White मुझे आवाज़ न दे की मुझे सुनाई न दे.. तेरे चेहरे के सिवा और कुछ दिखाई न दे.. यूसुफ़ आर खान.... ©F M POETRY #मुझे आवाज न दे.....
#मुझे आवाज न दे.....
read moreVk srivastav
White गुजरते वक्त की तरहा गुजरना चाहो तो जाओ शजर के टूटे पत्तों सा बिखरना चाहो तो जाओ मैं तो हूं रात सिर्फ़ आराम ही दे पाऊंगा रोशनी वालों की तरहा निखरना चाहो तो जाओ ©Vk srivastav गुजरते वक्त की तरहा #शायरी #Trending #viral #SAD #vksrivastav
गुजरते वक्त की तरहा #शायरी #Trending #viral #SAD #vksrivastav
read moreनवनीत ठाकुर
वक्त की आगोश में खोए लम्हों की सदा दिन का उजाला काली रात में जब घुल सा जाता है, काले बालों पर सफेदी का रंग यूं धीरे-धीरे छाता है। दरख़्तों को देखता हूँ, जो कभी थे हरियाली की मिसाल, अब बिन पत्तों के खड़े हैं, वक्त का ये भी एक हाल। ग्रीष्म में जो राहगीरों को ठंडक पहुंचाते थे हर बार, आज वो सूखे ढेरों में बदल गए, जैसे वक्त ने की है मार। तब सोचता हूँ, तेरी खूबसूरती का क्या होगा अंजाम, इस वक्त के साये में, रहेगा क्या तेरा कोई नाम? वक्त की धार हर हुस्न को मिटा के जाती है, नई खुशबू के संग पुरानी यादों को दबा जाती है। वक्त की दराँती से कौन बच सका है यहाँ, किसे है खबर इस सफर की आखिरी मंजिल है कहां? पर एक उम्मीद है, जो तेरी बनाए रखेगी पहचान, जो तेरा नाम यूं ही रोशन करेगी, वो है तेरी संतान। ©नवनीत ठाकुर #वक्त के आगोश में खोए लम्हों की सदा
#वक्त के आगोश में खोए लम्हों की सदा
read moreDr. H(s)uman , Homoeopath
White एक वक़्त था जब मैं उससे वक़्त मांगा करती थी अब वक़्त ये है कि वो मुझे वक़्त दे भी दे तो वो एहसास ही नहीं है # वक्त वक्त की बात है । ©Dr. H(s)uman , Homoeopath #वक्त
Riyanka Alok Madeshiya
White ये वक्त जो..... ---------------- ये वक्त जो गुजर रहा है,,, हाथों से रेत की तरह फिसल रहा है, कसती हूँ ;मुट्ठी को जितना- उतनी तेजी से निकल रहा है, मन होकर विकल मेरा उससे ये याचना कर रहा है कि- थोड़ा- सा थम जाओ ना ;इतनी भी क्या जल्दी है! शेष तो अभी कहाँ,,,! कृत्यों की कतार अभी बहुत ही लम्बी है,,,! जीवन- पथ की ये सड़क अभी तो बहुत ही कच्ची है। खुश होना है; खुश करना है, जीवन के उद्देश्यों को पूरा करना है, मानव की इस आकाशगंगा का सूरज मुझको बना है। चलो! तुम थमो नहीं, लेकिन रफ्तार धीमी तो कर सकते हो,,, कार्यों को सिद्ध करने में सहयोग तो कर सकते हो। हौसले में तो है; कमी नहीं , चल भी रही हूंँ तेज ;लेकिन अपनों से थोड़ी सी अपनेपन की प्रतीक्षा है। आएगा वह दिन भी जब तुम- स्वयं को मुझमें पा कर इतराओगें, खुश हो जाओगे जब तुम; मेरे नाम से भी पुकारे जाओगे। थोड़ा- सा थम जाओ ना ;इतनी भी क्या जल्दी है! शेष तो अभी कहाँ,,,! कृत्यों की कतार अभी बहुत ही लम्बी है....! रियंका आलोक मदेशिया ©Riyanka Alok Madeshiya #वक्त