Find the Latest Status about नैतिकता पर निबंध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नैतिकता पर निबंध.
Shashi Bhushan Mishra
New Year 2024-25 दिल की किताब आंखों से पढ़ने को बेक़रार, नज़रें मिलाकर देख लो तुम मुझसे एकबार, दिल में रहा क़ायम ये भ्रम है प्यार उन्हें भी, नज़रें बचाकर देखते देखा है कई बार, सूरजमुखी सा आफ़ताब देख खिल उठे, हर सुब्ह रहा करता है इस कद्र इंतज़ार, फ़ुरसत में किसी रात चांद डूबता नहीं, मिलती तो मांग लाते हम भी चांदनी उधार, हुस्न-ओ-अदा पर फ़िदा हुए राह के पत्थर, रुक जाए मुसाफ़िर भी राह चलते कई बार, महफूज़ मेरा चैन-ओ-सुकूं उनकी फ़ज़ल से, बख़्शी ख़ुदा ने दुआ की दौलत भी बेशुमार, दीदार-ए-हुस्न मुकम्मल होता नहीं कभी, होती है नुमाइश में झलक गोया क़िस्त बार, फूलों के ईर्द-गिर्द सुनूं भ्रमर का 'गुंजन', दिल पर लगा दिया खाली है का इश्तिहार, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #दिल पर लगा दिया#
#दिल पर लगा दिया#
read moreMishra Agency
आप कुछ भी करने से पहले निर्णय ले लें - फिर कुछ भी असंभव नहीं है Every success, big or small, first demands sacrifice (hard work). (आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है) ©Mishra Agency मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर
read morepriyanka pilibanga
White अपर पर नहीं, तू खुद पर काम कर, दीवारों पर लिखे सैकड़ों नारे ना देख। दरिया दूर दूर तक फैला है, अपने बाजुओं को देख पतवारें ना देख। लाखों से जंग लड़नी है तुझे, कट चुके हैं जो हाथ, उन हाथों में तलवारें ना देख। अपर पर नहीं, तू खुद पर काम कर, दीवारों पर लिखे सैकड़ों नारे ना देख। हो सके तो किसी का रक्षक बन, किसी के नज़ारे ना देख। राख है चारों तरफ बिखरी हुई, राख में चिनगारियां ही देख , अंगारे ना देख। अपर पर नहीं, तू खुद पर काम कर, दीवारों पर लिखे सैकड़ों नारे ना देख। ©Priyanka Poetry खुद पर काम कर
खुद पर काम कर
read moreak_patodiya
White चिंता करने से कल की परेशानियाँ दूर नहीं होतीं। यह आज की शांति छीन लेती है। ©ak_patodiya मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी पहने रहते लोग, चोला आज शेरो का शिकार गीदड़ों का करते है गिरे कुचले लोगो को भयभीत कर दम्भ राजा बनने का करते है मिमियाते है जब वे ,सामना जब असल लोग करते है ना शान है ना ताव है बस छिपकर वार करते है कोई भी उसूल, ना नैतिकता फॉलो करते है सर्कर्स की तरह रिंग मास्टरों के हाथों में लगाम अपनी सौप देते है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #life_quotes कोई भी उसूल ना नैतिकता फॉलो करते है
#life_quotes कोई भी उसूल ना नैतिकता फॉलो करते है
read moreVinod Mishra
Jahid
White aasman me udte huye kahi baj dekhe meri jan ©Jahid #life_quotes बारिश पर कविता
#life_quotes बारिश पर कविता
read more