Find the Latest Status about samay par hindi kavita from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, samay par hindi kavita.
Vishwas Pradhan
दिन खत्म, रात गई, चौ-बीस बसंत बीत गए। शुष्क चाल चल रही,ये जिंदगी है राह में। १ मन की गति मध्यम,ख्यालों में शोर लिए, सपने पलायन कर रहें,हैं भोर के उस चाह में। २ आंखों के कोने से,नींद ने आवाज दी, पलकों को रोकूं,कहो कहीं पड़ाव है ? ३ चार कदम कहते-कहते मीलों दूर चल दिए, उम्र भर यही सितम या नियत में ठहराव है । ४ क्या कहूं कि ख्वाबों को पर अभी लगे नहीं, कालजयी रातों के जुगनू भी जगे नहीं। ५ किस्मत की काली बेल ऐसे लिपटी सपनों से , सींच रहा सिप सिप, फल अभी लगे नहीं।। ६ पांव है समर में पर,समय के भंवर में हूं मै, कुछ आंखे भीतर से कहकहा लगा रही। ७ खिड़कियों से झांकती है दुनिया की चकाचौंध, प्रेम,प्रीत,अर्थ सारे लोभ ये जगा रहीं।। ८ सवाल कभी फैसलों पे, कभी खुद के हाल पे नियति से नाराज़ होके हार से हताश मै। ९ बंद पड़े रास्तों पे घेरे खड़े अंधेरे तो, कदम मुड़े पीछे चला घर मैं कुछ तलाश में। १० चौखट पे पड़े पांव आंखे दो हंसती दिखी, चेहरे की झुर्रियों पे आस की एक चमक लिए। ११ कुर्ते की सिलवटें उस हाल की गवाह पर, सवाल न शिकन खड़े, अधरो पे वही दमक लिए।। १२ मन का विज्ञान बिना ज्ञान लिए जान लेती, कह रही ये शिकन कैसा तू अभी भी शान है। १३ कंधे जो झुक रहे समय के दाब झेल के, कह रहे गया ही क्या अभी जितना जहान है।।१४ वो आंखे जो जीत की उम्मीद लिए बैठी हैं, तो कहो मन एक जोर क्यूं न फिर लगाऊं मैं |१५ वो पांव अभी भी चले रहें है हौसलों के हाथ भरे, अभी हूं खाली हाथ पर क्यूं खाली हाथ जाऊं मैं।१६ सृष्टि की रचना न ही नियति पे संदेह हमें, है पता कि फैसले पे उसका अधिकार है।१७ फिर कर्म से क्यूं हाथ पीछे, क्यूं थके समय से पहले। हार-जीत हिस्से में, सब हमे स्वीकार है ।।।१८ ©Vishwas Pradhan #kavita #Hindi #motivate #Jindagi hindi poetry on life hindi poetry
Kamlesh Kandpal
बूढ़ा, जर्जर हुआ समय, इतिहास की किताबों में, अज्ञात समय आता है, अक्सर ख़्वाबों में । वर्तमान ही, जीवन का वह समय है जिसमें सुख, दुःख, आशा और भय है. HAPPY NEW YEAR ©Kamlesh Kandpal #samay
Onkar Borhade Official
White रात जब किसी की याद सताए हवा जब बालों को सहलाए कर लो आँखे बंद और सो जाओ क्या पता जिस का है ख़याल वो ख्वाबो मे आ जाए…!!! गुड नाईट 💖 ©Onkar Borhade official #goodnightimages #Hindi #Quote #kavita #vichar
#goodnightimages #Hindi #Quote #kavita #vichar
read moreVarun Vashisth
गंवाया नहीं आंखों से निकला अश्क। उठा के उसे इश्क के धागे में पिरोते रहे । आंएगे और हाल पूछेंगे कभी तो वो। आश इसी में हम ख़ाव संजोते रहे। सुदेश दीक्षित ©Varun Vashisth #samay
Kiran Pawara
किरदार औरो की जिंदगी मे “समय “से निभाता गया … शायद अपनी ही जिंदगी में “समय” से निभा भी न पाये …. आपका हमदर्द ©Kiran Pawara #samay
Guria Sharma
Unsplash jab hakitat se samna hua tab samaj aaya log sirf baato se apne the ©Guria Sharma samay
samay
read moreDr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
मेरा वक़्त और दौर आ गया है! ©Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi) #samay
Tarique Usmani
मैं सोचता हूँ कि अब तुम्हारे मेरे ज़िन्दगी में न होने से सिर्फ दुःख और खालीपन ही तो है, पर ज़िन्दगी तो चल ही रही है क्योंकि खुदा के बनाए हुए इस निजाम में कभी भी कुछ भी नहीं रुकता है। ज़िन्दगी चलती ही रहती है अगर रोकना भी चाहे तो भी नहीं रूकती, सिवाय इसके कि उसके ख़त्म होने का वक़्त आ जाये और कभी कभी ये भी सोचता हूँ कि खुदा की शायद यही रज़ा थी कि मैं तुम्हारे बिना, तुम मेरे बिना ही ज़िंदा रहो और हम एक दुसरे की यादो में तड़प कर जिये और मरे। क्या तुम अकेले मरना चाहती हो? मेरे बगैर? मैंने हमेशा तुम्हारे फैसले को सर झुका कर तस्लीम किया है चाहो तो एक बार और आज़मा लो। ©Tarique Usmani #samay
bageshwari
raat ke sannate mein bus ek sukun tha mein chala din bhar ke kam mein or raat ko mila na mujhko koi sukun tha, thi fikre mujhe bhoot khud ko leker bus yehi soch ke beta raha iss raat ke sannate mein uhi sochta raha ©bageshwari #samay
Yogesh Tawar
jo samay per sath de.... wohi apna he ..... baki sab sapna he..... ©Yogesh Tawar #samay