Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बेबाकी प्रमाण पत्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बेबाकी प्रमाण पत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बेबाकी प्रमाण पत्र.

Stories related to बेबाकी प्रमाण पत्र

shalini jha

# भावों का जीवन को वरण कर जीवंत हो सुख दुख को बांटना जीवन की शाख पर पत्तों सा लहराना हवा के झोंको में सुगंध बन दिशाओं की निर्मलता

read more
White  भावों का जीवन को वरण  कर 
जीवंत रह दुःख  से सुख की यात्रा 
 जीवन की शाखाओं पर
पत्तों सा लहराना 
हवा के झोंको  में 
सुगंध बन दिशाओं की  
निर्मलता का स्पर्श   
नदी बन सागर के खारेपन में 
 घुल जाना  मिठास का  
छांव बन  छिप जाना शीतलता को 
 कुछ क्षण प्रकाश का 
 दिव्यता बोध  से भरे 
सकारकता के कई कई प्रमाण  हैं

©shalini jha # भावों का जीवन को वरण  कर 
जीवंत हो सुख दुख को बांटना   
 जीवन की शाख पर पत्तों सा 
लहराना हवा के झोंको  में 
सुगंध बन दिशाओं की  
निर्मलता

MSA RAMZANI

यार भी राह की दीवार समझते है मुझे मैं समझता था मेरे यार समझते है मुझे हर रोज इक अता है खताओ के बावजूद मिलता है हमको रिज्क गुनाहो के बाबजु

read more
White यार भी राह की दीवार 
समझते है मुझे 
मैं समझता था 
मेरे यार समझते है मुझे 
हर रोज इक अता है 
खताओ के बावजूद 
मिलता है हमको रिज्क 
गुनाहो के बाबजुद 
बेबाकी देखियो तो जरा 
अपनी कौम की 
डरती नही खुदा से 
सजाओ के बावजूद
26/4/15

©MSA RAMZANI यार भी राह की दीवार समझते है मुझे 
मैं समझता था मेरे यार समझते है मुझे 
हर रोज इक अता है खताओ के बावजूद 
मिलता है हमको रिज्क गुनाहो के बाबजु

anmol khede

फजाईले आमाल मुसलमानों की एक विश्वसनीय पवित्र पुस्तक है जो हदीसों में से चुनी हुई हदीसों का प्रमाण लेकर बनाई गई है। हदीस मुसलमानों के लिए पवि

read more
say saheb ji

©anmol khede फजाईले आमाल मुसलमानों की एक विश्वसनीय पवित्र पुस्तक है जो हदीसों में से चुनी हुई हदीसों का प्रमाण लेकर बनाई गई है। हदीस मुसलमानों के लिए पवि

PRIYA SINHA

💌"प्रेम पत्र"📝

प्यार के पन्नों पर , 
प्यार की स्याही से -
लिखे थे मैंने कुछेक , 
प्यार भरे अल्फ़ाज़ ;
पर बहुत अफ़सोस - 
किसी को समझ नहीं आया ;
कभी कोई पढ़ हीं ना पाया ;
तो किसी को रास आया नहीं , 
मेरा प्यार-ए-बयां अंदाज़ ! 
कोई चला गया पन्ने पलट कर ;
तो कोई चला गया मुझसे हीं , 
बहुत बड़ा छल - कपट कर ! 
कोई चला गया प्यार के पन्नों , 
को हीं बेरहमी से फाड़ कर ;
तो कोई खुश होता रहा बहुत , 
मुझे हर-पल जीते-जी मारकर  ! 

प्रिया सिन्हा 𝟐𝟏 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟓.
(मंगलवार)

©PRIYA SINHA #प्रेम #पत्र

Parul Sharma

वो पुराने खत जो कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं आज उन्हीं नज़्मों पर खूब वाहवाही मिलती है तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या इस वाहवाही में किसी

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset  वो पुराने खत
कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं 
आज उन्हीं नज़्मों पर
खूब वाहवाही मिलती है 
तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या 
 इस वाहवाही में 
किसी ना किसी की
आह दब जाती है वो बटोर लेता है 
अपने दर्द इन शब्दों के गागर में 
अगर किसी का भी दिल हल्का हो जाय 
दर्द घट जाये तो रचना पूर्ण है
इस गागर में सागर 
प्रेमिका व प्रेमी के प्रेम की अभिव्यक्ति है
जो नज़्में लिखी जाती है
अपने प्रेमी या प्रेमिका का के लिए 
जो सिर्फ एकतरफा हो दो तरफा भी हो
समझे नहीं जाते या समझे भी जाते हो
दफन तो नहीं है जाते
वो हो जाते हैं अमर कवि 
और कवि की रचना की तरह
तुमने जिन्हें जाना नहीं या 
थे अनभिज्ञ या जानबूझ कर अनजान थे
वो मेरे पुराने प्रेम पत्र 
जो पहुंचे नहीं तेरे दिल तक 
वन कर नज़्म अमर हो रहे हैं 
हर किसी के दिल में जगह बना के
किसी फिल्मी गाने की तरह
गायें जाते हैं गायें जायेंगे 
क्योंकि वो प्रेम पत्र है 
सब अब बस वो प्रेम पत्र है 
गुमनाम प्रेमिका के प्रेमी के लिए 
गुमनाम प्रेमी के प्रेमिका के लिए 
अब बस वाकई वो प्रेम पत्र ही है 
फिल्मी गानों की तरह जिन्हें 
कोई भी गा सकता है 
अपने प्रेमी प्रेमिका के लिए

©Parul Sharma वो पुराने खत जो
कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं 
आज उन्हीं नज़्मों पर
खूब वाहवाही मिलती है 
तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या 
 इस वाहवाही में 
किसी

Parasram Arora

प्रमाण

read more
Unsplash एक नास्तिक ने एक आस्तिक से  
ईश्वर के होने काप्रमाण मांग लिया 

आस्तिक ने कहा" तुम हो मै हूँ  "
और हमारा ये होना ही ईश्वर के होने का जीवत प्रमाण हैँ

©Parasram Arora प्रमाण

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#sad_quotes इस सफर-ए-हयात में क्या- क्या न मुझे दिखा,अपने ही घर मे हर अफराद जुदा- जुदा सा मुझे दिखा//१ खल्क की सदा को नक्कारा -ए-खुदा न समझ

read more
White इस सफर-ए-हयात में क्या- क्या न मुझे दिखा,
अपने ही घर मे हर अफराद जुदा-जुदा सा मुझे दिखा//१

खल्क की सदा को नक्कारा-ए-खुदा न समझा,उमीदे-अदल थी
जिनसे,वो बाप विरासत देने मे गूंगा-बहरा सा मुझे दिखा//२

जो दबाते है सरमाया अपने हमशीरी का,वो रोजे
      मह्शर अल्लाह-रसूल् से शर्मिंदा खड़ा सा मुझे दिखा//३

वो एहसासे कमतरी का शिकार न दिखा,हाँ आज
    उसके मन मे जहरीला गुबार उड़ता सा मुझे दिखा//४

नफरत की अफीम बोई है,जिस हासिद ने,अब ईद दिवाली
 स्नेह मिलन पर,वो नफरते फसल काटता सा मुझे दिखा//५

हाशिये पर पसमन्दो को निशाना बनते मुझे दिखा,
       इस मानिंद नशेमन रिआया का गिरता सा मुझे दिखा//६

जो अना और किना परस्त बड़े लोग है,मुझको तो
ऐसे लोगो का किरदार अदना सा मुझे दिखा//६

जाइए मत आप"शमा"की बेबाकी पर,मै खामखाह,
सुर्ख़रू हुआ,जो ये हयात शनासा सा मुझे दिखा//७
#shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #sad_quotes इस सफर-ए-हयात में क्या- क्या न मुझे दिखा,अपने ही घर मे हर अफराद जुदा-
जुदा सा मुझे दिखा//१

खल्क की सदा को नक्कारा
-ए-खुदा न समझ

Asheesh Mishra

चार स्थान से निमंत्रण पत्र का इंतजार नहीं करना चाहिए #राम #भक्ति #ज्ञान #धर्म

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile