Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन पत्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन पत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन पत्र.

    PopularLatestVideo

Rajesh rajak

आवेदन पत्र

read more
सेवा में,
श्री मान राजाधिराज,भगवान् श्री राम,,
विषय_लंका में आग लगाने बावद,
महोदय जी,
मैं प्रार्थी राम भक्त हनुमान आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि,यहां पाप रूपी घास बहुत उग गई है,अतः आपसे निवेदन है ,इसे जलाने की अनुमति प्रदान करने की महान कृपा करें ताकि धर्म रूपी नई घास उग सके।
आपका सेवक_
हनुमान उर्फ बजरंग बली।
🌹🌹🙏 आवेदन पत्र

शिखा शर्मा

"वर्षों से निरंतर चल रहे, 
इक रास्ते को आज मंजिल मिली हैं।
सेवानिवृति के रूप में,
ज़िन्दगी की नयी शुरुआत मिली हैं।"

"होगी ना अब, दफ़्तर जाने की जल्दी।
निभानी न पड़ेगी, मेज़ पर सजी ढ़ेरों फ़ाइलों से दोस्ती।
अब ना कार्यों का आपस में, तालमेल बैठाना होगा।
हर साल होती, विजिलेंस-ऑडिट का डर भी ना होगा।"

 "ना करना होगा हम सबकी, समस्याओं का समाधान।
वर्षों से बंधे कार्यबंधन से, मिलेगा आपको पूर्ण आराम।
अब फिर से एक उन्मुक्त, सफ़र का आगाज़ होगा।
सूई के कांटे संग, अब ना दौड़-भागना होगा।"

"अपनों के बीच रहकर, जीवन अब सिर्फ अपना होगा।
छुट्टियों को लेकर, अब ना कभी चिंतित होना होगा।
  ख़ुद की इच्छाओं के लिए, अब तो वक्त ही वक्त होगा।
दब चुकी आकांक्षाओं को, पूरा करने का इक मौक़ा होगा।"

"हां !!! कल से कुछ चीजों में नए बदलाव आयेंगे।
ढेरों आते कॉल्स दिन-ब-दिन कम हो जाएंगे।
लेकिन कुछ दिन की चुभन के बाद,
आप नयी ज़िंदगी के रंग में रंग जाएंगे।"

©शिखा शर्मा #सेवानिवृत्ति #Retirement

newpmpommy2019

भगवान को बलात्कार बंद हेतु निमंत्रण पत्र

read more
भगवान आपको हिन्दुस्तान में फिर आना पड़ेगा क्योंकि हम हिन्दुस्तानियो की सोच इतनी ज्यादा खराब हो रही है की हम लोग 8 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार कर रहे है भगवान आप कैसे देख रहे हो ।।
मेरा निमन्त्रण स्वीकार कीजिये ।।
 भगवान को बलात्कार बंद हेतु निमंत्रण पत्र

Radhakrishan Sharma

आवेदन बेवफा

read more
हां मैं बेवफा हूं मैं बेवफा हूं हां बेवफा हूं आवेदन बेवफा

Ek villain

#न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति आयु पर पुनर्विचार #proposeday #Society

read more
हमारे देश के न्यायालय में न्यायाधीशों की कमी के कारण लंबित मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है हाल ही में जीआरपीएफ इलेक्ट्रिकल्स के मुताबिक देशभर के न्यायालय में 15 सितंबर 2021 तक लंबित मामले की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा थी इसमें अधीनस्थ न्यायालयों में 87% मामले नीमला मृत पाए गए वहीं उच्च न्यायालय में यह आंकड़ा 12% रहा सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले की संख्या 70000 से ज्यादा है देश के उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के खाली पदों के विश्लेषण से पाया गया है कि 1 सितंबर 2021 तक उनके कुल स्वीकृत पदों में 42% पद खाली थे यदि अंधों की बात करें तो 20 फरवरी 2020 तक अन्य न्यायाधीशों के प्रतिशत पद खाली थे यह आंकड़े दर्शाते हैं कि विदेशों में कार्यभार किस कदर बढ़ रहा है ऐसे में जरूरत इस बात की है कि कहीं उनकी संख्या में इजाफा किया साथी न्यायाधीशों को सोए नहीं रहती आयु बढ़ाने पर भी पुनर्विचार किया जाए वर्तमान में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए स्वर्णा अनुवर्ती की उम्र 65 साल है वहीं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 साल में सोनाली रति होते हैं उल्लेखनीय है कि बेल्जियम आयरलैंड डेनमार्क निर्वेद नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु 70 वर्ष है जबकि कनाडा और जर्मनी ने 75 से 68 वर्ष रिटायर होते हैं ऐसे में सवाल है कि आखिर हमारे देश में कम उम्र यानी न्यायाधीशों को जयंती क्यों नहीं मिल जाती

©Ek villain #न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति आयु पर पुनर्विचार

#proposeday

Bishnu kumar Jha

स्कूली छुट्टी आवेदन #Kids #children #Study #जानकारी

read more
mute video

Srk writes

#पत्र,, प्रेम पत्र

read more
mute video

Rajeev namdeo "Rana lidhori"

#पुरस्कार हेतु #सम्मान हेतु #पुस्तकें निशुल्क आमंत्रित है #कविता #nojotophoto

read more
 #पुरस्कार हेतु #सम्मान हेतु
#पुस्तकें निशुल्क आमंत्रित है

Prakhar Pandey

कार्यक्रम हेतु आमंत्रण #31_अगस्त_2020_रात्रि_8_बजे_

read more
#31_अगस्त_2020_रात्रि_8_बजे_
राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच के फेसबुक पेज पर आज रात 8 बजे लाइव सेशन में आपसे मुलाकात होगी, आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है 🙏 कार्यक्रम हेतु आमंत्रण

स्मिता तिवारी 'बलिया'

सुनो न!
मैं तो अब तक मिली भी नहीं हूँ तुमसे,
लेकिन हर रात 
जब अकेले होती हूँ,
तो तुम्हारी यादें;
चुपके से चली आती हैं 
मुझे गुदगुदाने... 
बेशक!
तुमको यकीं न होगा,
पर यही सच है
कुछ तो है;
जो मुझे तुमसे बाँध रक्खा है
यूँ तो मैं 
हजारों से जुड़ी हूँ,
पर किसी का ख़्याल
इस कदर नहीं आता
जैसा कि तुम्हारे ख़्याल
मुझे ले जाते हैं किसी मौन दुनिया में
आख़िर क्यूँ?
बस तुम्हारे ही ख़्याल
मुझे मुझसे ज़ुदा करते हैं
यह तो मुझे भी न पता
लेकिन पूछती हूँ ख़ुद से 
मैं हर रोज यही प्रश्न...
कोई उत्तर तो
नहीं मिला अभी तक,
इस तरह न जाने कब
चुपके से नींद
अपने आगोश में ले लेती है मुझको
और फिर चले आते हो
तुम हसीं ख़्वाब बनकर

स्मिता तिवारी बलिया #यूनिक#मित्र#हेतु
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile