Find the Latest Status about aaina sher from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, aaina sher.
s.k_writes
Unsplash तूने तो हमको छोड़ दिया और उसके बाद तुम्हारे गम में तमाशे बहोत हुए तुम तो गैर के होकर खुश बहोत हो लेकिन मेरे ताल्लुकात किसी गैर से नहीं हुए ©s.k_writes #Book #Shayari #nojotohindi #sher #status
#Book Shayari #nojotohindi #sher #status
read morelove you zindagi
गुरूर ए वफ़ा लिए फिरते हो ज़रा आईने से पूछो तुम्हारा हाल क्या है ..! @Dear zindagi ©love you zindagi #aaina #gurur #वफ़ा #haal
USKA SHAYAR
Unsplash मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी जिस को भी देखना हो कई बार देखना हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नही तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही तू नहीं और सही और नहीं और सही ©USKA SHAYAR #sher
Ranjan kumar Gupta
White शेर और शिकारी की कहानी । Sher aur Shikari ki Kahani - एक जंगल में एक शेर रहता था। शेर बहुत ही शक्तिशाली और घमंडी था। शेर की असिस्टेंट एक लोमड़ी थी। एक दिन शेर और लोमड़ी बैठे हुए थे बातों ही बातों में शेर ने कहा - बतलाओ लोमड़ी ! क्या मुझसे अधिक शक्तिशाली कोई है इस जंगल में ? शेर की बात लोमड़ी बोली- " महाराज ! नहीं ऐसा नहीं है | इस संसार में आपसे भी अधिक शक्तिशाली और खतरनाक जीव हैं । लोमड़ी की बात सुनकर शेर ने आश्चर्यचकित होकर पूछा- " अच्छा तो बताओ मुझे शक्तिशाली कौन है?" लोमड़ी उत्तर देते हुए बोली - " भले ही आप इस जंगल के राजा हैं किंतु आपसे भी अधिक खतरनाक और ताकतवर आदमी होता है जो किसी को भी कुछ ही मिनट में मार सकता है।" लोमड़ी की बात सुनकर शेर को हंसी आ गई शेर बोला - " अच्छा ऐसा है तो मैं अभी तुमको दिखाता हूं कि शेर अधिक शक्तिशाली होता है कि इंसान।" उसी समय कहीं से भटकता हुआ एक लड़का वहां आ गया। लड़के को देखकर शेर बोला - " यह इन्सान ही है ना ? मैं अभी बताता हूं कि कौन अधिक शक्तिशाली है।" शेर की बात सुनकर लोमड़ी बोली- महाराज ! यह तो आदमी का बच्चा है इसे मारने में कोई बहादुरी नहीं है। यह तो बच्चा है । अभी इतना शक्तिशाली नहीं है कि आपसे मुकाबला कर सके ।" शेर ने उसे बच्चों को जाने दिया कुछ देर पश्चात वहां से एक बूढ़ा आदमी गुजर रहा था बूढ़े आदमी को देखकर शेर बोला - " यह तो आदमी ही है ना अभी मैं तुम्हें बताता हूं हम दोनों में कौन अधिक शक्तिशाली है।" शेर की बात सुनकर लोमड़ी उसे रोकते हुए बोली- महाराज ! यह तो बूढ़ा आदमी है और अपने उम्र को पार कर चुका है अब इसके शरीर में शक्ति नहीं है कि आपसे मुकाबला कर सके।" लोमड़ी की बात सुनकर शेर फिर रुक गया कुछ देर पश्चात वहां से एक आदमी आता हुआ दिखाई दिया । शेर लोमड़ी से बोला- " यह आदमी ही है ना अब देखो मैं कैसे इसका शिकार करता हूं।" इतना कहकर शेर ने उस आदमी पर हमला कर दिया। वह आदमी एक शिकारी था जो जंगल में शिकार करने ही आया था । उसके हाथ में एक बन्दूक थी । शेर को अपनी तरफ आता हुआ देखकर शिकारी ने अपने हाथ में रखी बन्दूक से शेर पर निशाना लगाया और गोली चला दी । गोली सीधे शेर को लगी और कुछ ही देर में शेर वहीं मर गया । शिक्षा- कभी भी अपनी ताकत का घमण्ड नहीं करना चाहिए । ©Ranjan kumar Gupta #life_quotes sher aur shakakeri ki kahani
#life_quotes sher aur shakakeri ki kahani
read moreVADRA KRISHNA
లోకం తీరు:- ~~~~~~~~~ ఎక్కడైతే మనం నలుగురం కూర్చొని ఐదో వ్యక్తి గురించి తప్పుగా మాట్లాడుతామో అక్కడ నుండి మనం వెళ్లిపోయిన తరువాత మిగిలిన ముగ్గురు కూడా మన గురుంచి తప్పుగానే మాట్లాడుతారు..! ©VADRA KRISHNA #aaina
Author Munesh sharma 'Nirjhara'
कशमकश ख़त्म नहीं होती ज़िंदगी की आरज़ू बढ़ती जाती ज़िंदगी की ©Author Munesh sharma 'Nirjhara' #Shayari #sher #Life
Madhu Arora
White हे मेरे प्रभु तुम एक ऐसा आईना बना दो... जिसमें सूरत के साथ-साथ सीरत भी दिखाई दे....!!! मधु अरोरा ©Madhu Arora #Hindi# jindagi #thought# aaina
Hindi# jindagi thought# aaina
read moreRanjit Malik
Jhuth boltey hai Aksar.chehra chhupane wale...Such taou yeh hai ki Iynna kabhi jhuth nahi bolta.???? ©Ranjit Malik #aaina
Shashi Goutam
White सच्चाई से उन्होंने इस कदर मुंह मोड़ लिया, दाग चेहरे पर थे,उन्होंने आईना तोड़ दिया। sachai se unhone is qadar mooh mod liya, daag chehre par the , unhone aaina tod diya. ©Shashi Goutam #sachai #daag #honesty #humanity #aaina #sach