Find the Latest Status about सुन्नत होती सबकी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुन्नत होती सबकी.
theABHAYSINGH_BIPIN
New Year 2024-25 तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती, बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती। तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर, आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नहीं होती। हम तो थे रौशनी की एक राह जैसे, तुम्हारे संग चलते हर चाह जैसे। जो तुम सुनती दिल की हलचल मेरी, तो दिलों में ये तन्हाई नहीं होती। बस एक नज़र, बस एक बात होती, शिकवे-गिले सबकी वहीं मात होती। जो तुम समझती दिल के जज़्बात मेरे, तो आज दिलों में ये दूरी नहीं होती। ख़ता अगर थी, तो उसे भूल जाना, मोहब्बत को हर इल्ज़ाम से छुड़ाना। गर रिश्ते की डोर को तुम थाम लेती, तो दिलों में ये वीरानी नहीं होती। जो वक्त थम जाता उस मोड़ पर कहीं, जहाँ खड़ी थी खुशियों की एक जमीं। तुम कदम बढ़ाती अगर साथ मेरे, तो तक़दीर भी यूँ बेवफ़ा नहीं होती। ©theABHAYSINGH_BIPIN #NewYear2024-25 तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती, बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती। तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर, आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नह
#Newyear2024-25 तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती, बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती। तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर, आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नह
read morepriyanka pilibanga
White विटप का हिस्सा होती अगर विटप का हिस्सा होती । ना तमन्ना, ना ज्ञान की अभिलाषा होती , फल -फूल, छांव देना ही मेरी परिभाषा होती । अगर विटप का हिस्सा होती । मोहब्बत के लिए फूल देती, भिखारी को फल देती , जलते पांव को छांव देती। अगर विटप का हिस्सा होती। परिंदे के पंखों को विराम देती, थके हुए जिस्म को आराम देती, सुख लकड़ी गिर भी जाती, तो किसी के बुढ़ापे का सहारा होती । अगर विटप का हिस्सा होती। ©Priyanka pilibanga अगर विटप का हिस्सा होती
अगर विटप का हिस्सा होती
read moreअभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज
White नौकरी बजानी होती है सहाब, झोला उठाकर निकल जाता हूं लौट आता निस्तेज मै क्या करूं, पेट बडा हो गया है मेरा सब डकार जाता है रद्दी हो या बेकार, नौकरी बजानी होती है सहाब पकने लगे है अब बाल मेरे , सब पता है फिर भी चलायमान तन मन, रूकता कहां है थमता कहां है हा ठिकाना भी जानता हूं साठ के बाद का वही पिछले का पुराना पलंग , गंदी तकिया और वो अंतिम पथ का प्रथम कोना। हास्यपद है फिर भी नौकरी बजानी पडती है सहाब। ©अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज नौकरी बजानी होती है सहाब
नौकरी बजानी होती है सहाब
read moreVinod Mishra
Shayrana Sunayana
दूसरों के हिसाब से चल रही होती तो मेरी किताब कोरी होती मनमर्जियां, बेबाकियाँ,उसकी चाहत अधूरी होती Su👁️
read moreSarfraj Alam Shayri
White हमेशा मुस्कुराते रहा करो, क्योंकि मुस्कुराना हमारे प्यारे " नबी “ की सुन्नत है ..... 100 ©Sarfraj Alam Shayri #GoodMorning हमेशा मुस्कुराते रहा करो, क्योंकि मुस्कुराना हमारे प्यारे " नबी “ की सुन्नत है ..... 100
#GoodMorning हमेशा मुस्कुराते रहा करो, क्योंकि मुस्कुराना हमारे प्यारे " नबी “ की सुन्नत है ..... 100
read moreShashi Bhushan Mishra
बचने की कोशिश करते हैं, सेवा से कितना डरते हैं, हरियाली रहती ना क़ायम, खिले फूल निश्चित झरते हैं, आसमान में उड़ने वाले, पांव जमीं पर ही धरते हैं, एक समय ठुकराए आकर, जीवन भर जिस पे मरते हैं, पछ्तावा रह जाता केवल, आंखों में आसूं भरते हैं, बुरे वक़्त में लाचारी वश, हालातों से ख़ुद लड़ते हैं, 'गुंजन' राम भरोसे जीवन, प्रभु पीड़ा सबकी हरते हैं, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #प्रभु पीड़ा सबकी हरते हैं#
#प्रभु पीड़ा सबकी हरते हैं#
read moreRAMLALIT NIRALA
आप सभी भाईयों से रिक्वेस्ट है कुहेसा मे गाडी धीरे चलाये क्योंकि गाडी तो मील जायेगी पर आप जैसा भाई मूझे नही मीलेगा थोडा धीरे चले आगे कुहेसा है आप बचे और दूसरो को भी बचाये सब ग्रुप में शेयर कर दे ©RAMLALIT NIRALA किमत सोना और चांदी की नहीं होती किमत जान कि होती है बचालो आप के ही हाथ में है
किमत सोना और चांदी की नहीं होती किमत जान कि होती है बचालो आप के ही हाथ में है
read moreDRxHitesh sagar
अगर मां सबकी बहुत अच्छी होती है तो वो अपने बेटे का घर क्यों तुड़वा देती है। #sagarquotes
read more