Find the Latest Status about मनुस्मृति किसने लिखी है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मनुस्मृति किसने लिखी है.
Yash Agarwal
White टूटे दिल की स्याही से लिखी चंद पंक्तियाँ: "टूट कर चाहा था जिसको, वो बेपरवाह हो गया, हम उसकी राह देखते रहे, और वो राह बदल गया। अब आँसू भी कहने लगे, इस दर्द को मत पाल, जो अपना नहीं था कभी, उसे भूल जाना ही है कमाल।" "हर दर्द सिखा जाता है, हर ठोकर समझा जाती है, जो अपना था अगर वो चला गया, तो तक़दीर कुछ और चाहती है। संभल जा ऐ दिल, अब और ना रो, जो गया उसे भूल, खुद को संवार, आगे की ओर बढ़।" ©Yash Agarwal टूटे दिल की स्याही से लिखी चंद पंक्तियाँ #love_shayari #HeartfeltMessage #HeartBreak #shyari #Love love shayari
टूटे दिल की स्याही से लिखी चंद पंक्तियाँ #love_shayari #HeartfeltMessage #HeartBreak #shyari Love love shayari
read moregauranshi chauhan
day - 483 भले हीं मेरी जुबान कड़वी हो चुकी है, पर मेरी नियत अभी भी साफ है, किसने ,कब ,कहाँ और कैसे मुझे सताया, सबका हिसाब बाबा के खाते मे दर्ज है। ©gauranshi chauhan भले हीं मेरी जुबान कड़वी हो चुकी है, पर मेरी नियत अभी भी साफ है, किसने ,कब ,कहाँ और कैसे मुझे सताया, सबका हिसाब बाबा के खाते मे दर्ज है। #Ant
भले हीं मेरी जुबान कड़वी हो चुकी है, पर मेरी नियत अभी भी साफ है, किसने ,कब ,कहाँ और कैसे मुझे सताया, सबका हिसाब बाबा के खाते मे दर्ज है। Ant
read moreAnamika Raj
White कड़वा है पर सच है लोग आपके बारे में कुछ अच्छा सुनते हैं तो शक करते हैं लेकिन कुछ बुरा सुनते हैं तो एकदम से यकिन कर लेते हैं! ©Anamika Raj कड़वा है पर सच है
कड़वा है पर सच है
read moreNaveen Dutt
Unsplash वो लम्हे जो अश्कों में पिघल गए थे, ख़ामोशी की रातों में बहल गए थे, वो फिर से सांस लेने लगते हैं, जब बीते वक़्त के साए हम छू ही लेते हैं। कुछ दर्द पुराने दोस्त से लगते हैं, दिल की वीरान गलियों में बसते हैं, चाहें लाख छुपाएं, लाख भुलाएं, कभी ना कभी वो मिल ही जाते हैं। पर हर पन्ना दर्द ही लिखता नहीं, कुछ लफ़्ज़ मुस्कान भी देते हैं, जहां बिखरी थी मायूसी कल तक, वहीं नए सपने भी खिलते हैं। तो आने दो हर शाम को चुपके से, जैसे आंसू आकर भी ठहरते नहीं, जिंदगी की किताब में कुछ पन्ने हैं दर्द के, पर हर कहानी के अंजाम बिखरते नहीं। ©Naveen Dutt "कुछ पन्ने दर्द के होते हैं, कुछ उम्मीद के, ज़िंदगी की किताब यूं ही लिखी जाती है…" ✨📖 #ZindagiKiKitaab #EmotionalWords #Rebirthink #PoetryLo
"कुछ पन्ने दर्द के होते हैं, कुछ उम्मीद के, ज़िंदगी की किताब यूं ही लिखी जाती है…" ✨📖 #Zindagikikitaab #emotionalwords #Rebirthink PoetryLo
read moreVIKHYAT REKWAR
White माँ के जन्मदिन पर लिखी ये शायरी उनके असीम प्यार, त्याग और देखभाल को बयां करती है। हर शब्द में माँ के प्रति दिल से निकली दुआएं औ ... ©VIKHYAT REKWAR #माँ के जन्मदिन पर लिखी
#माँ के जन्मदिन पर लिखी
read moreseema patidar
White तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है बता पाओगी किसने चुराई है खुद को दूसरों सा बनाने की चाहत ने या खुद को अधूरा सा मानने की आदत ने कुछ टूटे सपनो ने,या रूठे किन्ही अपनो ने बार बार असफल हुई कहानियों ने या जिद में की हुई नादानियों ने किसी की तुमसे लगी उम्मीदों ने या बीते गुजरे संघर्षों ने आने वाले कल की चिंता ने या हर रोज मिलने वाली निरसता ने तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है बता पाओगी.......... ©seema patidar बता पाओगी किसने चुराई है
बता पाओगी किसने चुराई है
read more- Arun Aarya
04-01-2025 मैंने अपनी एक कहानी लिखी है , कहानी में ख़ुद को राजा तुम्हें रानी लिखी है ,, तुम मेरे जात की नहीं हो तो क्या हुआ ? तुम्हें पानी है तो बस डायरी में पानी लिखी है..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #feellove #कहानी लिखी है
theABHAYSINGH_BIPIN
White नभ में काले बादल आये, अपने संग बारिश लाए। हवा संग इठलाते बादल, हवा संग ये पानी लाए। देखो काले बादल आये, कहा से और ऊपर जाएं। कितने पास बादल आये, हमको छूने बादल आये। किसने दिया पता मेरा, मेरे घर को बादल आये। देखो मुझपे गरज रहे हैं, संग अपने अंधेरा लाए। किसने छेद किया इसमें, जो बूँद-बूँद पानी गिराए। देखो काले बादल आये, नभ में काले बादल आये। इसको किसने बुलाया है, आंधी संग बिजली लाए। देखो कितने पास ये बादल, जैसे देखो पेड़ों को छू जाएं। ©theABHAYSINGH_BIPIN #badal #kavita #barish नभ में काले बादल आये, अपने संग बारिश लाए। हवा संग इठलाते बादल, हवा संग ये पानी लाए।
Mr perfect o9
Unsplash खामोशियों से क्या पुछूं में कहा गई मेरी मुस्कुराहट । क्यों लगाई अंधेरों से दिल उजालों से क्या पुछूं में । मोहब्बत है मुझे मौत से जिंदगी से क्या पुछूं में। खबर होती तुझे तो जाने बेखबर से क्या पूछूं में । आखिरी थी सांस बचा हुआ इन हवाओं से क्या पुछूं में । ©Mr perfect o9 #library किसी कहानी में लिखी शायद मेरा ही बन गया लव शायरी हिंदी में शायरी हिंदी में शायरी दर्द
#library किसी कहानी में लिखी शायद मेरा ही बन गया लव शायरी हिंदी में शायरी हिंदी में शायरी दर्द
read moreF M POETRY
White करूँ तारीफ़ क्या तेरी तू इतनी खूबसूरत है.. तू शहज़ादी है रानी है तेरी सूरत सुहानी है.. यूसुफ़ आर खान.... ©F M POETRY #तू शहज़ादी है रानी है.....
#तू शहज़ादी है रानी है.....
read more