Find the Latest Status about letter to girlfriend on her period from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.
- Arun Aarya
02-01-2025 अपनी ग़रीबी से अगर तुम्हें छुटकारा चाहिए , तो मेरे दोस्त क्यों तुम्हें गर्ल फ्रेंड दोबारा चाहिए ? सबकुछ अपना तुम लुटाने को तैयार हो जाते हो ,, तुम्हें तो लड़की का बस एक मात्र इशारा चाहिए..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #SushantSinghRajput #girlfriend
#SushantSinghRajput #Girlfriend
read moreSchizology
A letter to my binder For years I had you hidden And during those years I filled you with my thoughts All of my hidden tears Many years of memories Have been written inside you You kept my papers in order Together beside you we grew All of my secrets and ideas And my notes I never shared You made them safe for me Things that I would not dare You were beside me every step Taking all that my mind bared And you kept my thoughts quiet About stuff that I cared Now I display you proudly My thoughts now open, and You stuck beside me since day one Things I wrote to help with coping I thank you binder for all you have done I look forward to many more years Of you being one of my best friends Quietly you held my biggest fears ©Schizology A letter to my binder #Binder #Poetry
Dhrumil Virani
Ishita Verma
पूरी दुनियां मेरी बदलने वाली है कुछ दिनों में सब नया सा होने वाला है। अपना घर होते हुए भी मेहमान बनकर आना पड़ेगा दूसरे के घर उसकी सजनी बनकर वो घर भी संभालना पड़ेगा। अपने मम्मी पापा भाई बहन को दूर छोड़ कर मुझे अब कुछ दिनों में जाना पड़ेगा चंद दिनों में मुझे सब कुछ अपना पुराना छोड़ कर कुछ लम्हे एक सूटकेस में संजोकर साथ लेजाना पड़ेगा। अभी तो बड़ी हुई थी मैं जो शादी के बंधन में बांध दिया कुछ पल अपने पापा मम्मी के संग बिताना है मुझे यह सोच सोच कर शादी का दिन आगया। बड़े होते ही हम बेटियों को छोड़ कर अपना घर परिवार सब जाना पड़ता है, कुछ दिन परिवार के साथ बैठने का बहाना फिर ढूंढना पड़ता है। कैसे इतनी जल्दी मैं बड़ी हो गई पता ही नहीं चला। कल तक जो पढ़ रही थी मैं आज लाल जोड़ें में मुझे दुल्हन बना दिया बेटी से बहु बनने जा रही हूं सौ घबराहट के सवालों को मन्न में ला रही हूं। काश कुछ दिन और मिल जाते इतनी जल्दी हम काश नहीं बड़े हो जाते कल तक पापा के साथ खिलौने लाया करती थी जो, मम्मी से अपनी चोटी बनवाया करती थी जो, बहन के कपड़े पहन कर अपने आप को बड़ा बोलती थी, भाई के साथ लड़ाई कर पापा से उसकी दात लगवाया करती थी। ना जाने कब आगया वो दिन जो डोली उठने का समय आगया है यह नन्हीं सी गुड़िया इस आंगन की अब लाल जोड़ें में दुल्हनियां बनकर अब उसका दुल्हा लेने उसे आ रहा है।। अब उसका दुल्हा लेने उसे आ रहा हैं।। -ईशिता वर्मा @poetrysoul_999 ©Ishita Verma hindi poetry on life love poetry for her
hindi poetry on life love poetry for her
read more