Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रहमताबाद अम्मा जान बाबा जान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रहमताबाद अम्मा जान बाबा जान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रहमताबाद अम्मा जान बाबा जान.

    PopularLatestVideo

Kishor Jha

#अम्मा बाबा की बिटिया video

read more
mute video

Rehan Mansoori

बाबा जान ते है #Shayari

read more
mute video

hemant Kumar

इक ओर खड़े अम्मा बाबा, इक ओर हमारी चाहत है

read more
mute video

Kulbhushan Arora

मेरी अम्मा मेरी जान दिल में उठते हों तूफान, अम्मा कर लेती पहचान, सिर पर रखे प्यार से हाथ भर देती होंठो पे मुस्कान मेरी अम्मा है मेरी जान।।

read more
मेरी अम्मा मेरी जान,😍
दिल में उठते हों तूफान,
अम्मा कर लेती पहचान,
सिर पर रखे प्यार से हाथ,
भर दे होंठो पे मुस्कान,
मेरी अम्मा है  मेरी जान,

 मेरी अम्मा मेरी जान
दिल में उठते हों तूफान,
अम्मा कर लेती पहचान,
सिर पर रखे प्यार से हाथ
भर देती होंठो पे मुस्कान
मेरी अम्मा है  मेरी जान।।

Manoj Agarwal

अम्मा #Poetry

read more
mute video

Sooraj Mishra

अम्मा

read more
आपके लाड़-प्यार से क्यों वंचित हूं
ये शायद तू भी नहीं जानती। अम्मा

संजय श्रीवास्तव

अम्मा

read more
मेरी मां थी हर गम से बचा लेती थी
रफू करके मुफलिसी छुपा देती थी

न जाने कौन सा गुल्लक था जादू का
मेरी परेशानी चुटकी में मिटा देती थी

मेरी गलती पर कभी डाँटा भी नही उसने
खुद तो रोती थी और मुझको रुला देती थी

मां तुम थी तो मै बड़ा हो पाया ही नही
रात में लोरी सुनाकर जो सुला देती थी

मेरी कमाई पर हक भी जताया था संजय
हाथ में लेकर फिर मुझको थमा देती थी

संजय अम्मा

Sunita Shanoo

अम्मा

read more
उबल रहा था सूरज, धरती पिघल रही थी
बिन बादल अम्मा की आँखें बरस रही थी
 अम्मा

Sangeeta Verma

अम्मा #प्रेरक

read more
सूना है वहाँ एक बूढी अम्मा की मौत हो गई थी 
पहले ये बहूत खूबसूरत घर था 
बहूत लोग ने खरीदने की कोशिश की पर 
उस बूढी अम्मा ने हमेशा मना कर देती बोलती 
" ये घर मेरी जान है जिस दिन ये मूझ से दूर हूआ 
समझ लेना मै मर गई "
एक रोज उस अम्मा के बडे बेटे नै बीन बताये 
वो घर 2 करोड मे बेच दिया ।
2 दिन बाद जीन लोगो ने घर खरीदा था 
वो आये और बोले "घर एक हफ्ते मे खाली कर देना 
हम को यहाँ होटल सेटप करना है "
अम्मा बोल पडी " कोन सा घर किस का घर तेरे बाप ने बनवाया था क्या ये जो तू होटल बनायेगा" 
"अरे अम्मा आप के बडे बेटे ने
 ये घर मूझे 2 करोड मे बेच दिया है "
ये सून कर अम्मा के पेरो जमीन ही न रही 
वो सीधा जाकर अपने रूम का दरवाज़ा बंद कर लिया
दोनो बेटे दोनो बहू एक पोता छोटा 
एक पोती छोटी सब दरवाजा खूलवाने मे लग थे ।
पर अम्मा होतती तो दरवाजा खोलती ना 
अम्मा तो दूनियाँ छोड चूकी थी ।
बस तब से ये सुन्दर घर खण्डहर बन गया 
और होटल भी न बन सका क्योंकि 
अम्मा की आत्मा वहाँ भटकती है ।
( चाँदनी)

©Sangeeta Verma अम्मा

Gautam_Anand

बहुत फैलाव था 
माँ के आँचल में
जिसमें 
पूरी कायनात 
सिमटी होती थी 
जीवन की हर मुश्किल 
हर उलझन
तब बिल्कुल 
छोटी होती थी #अम्मा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile