Find the Latest Status about rati raman god from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, rati raman god.
aditi the writer
New Year 2025 नव वर्ष में नया दिन ओर नया वक्त नई खुशियां लाया है बस पकड़ो हाथ में ओर जाने न दो। बना के अफसाना आज सब बटोर लाना है।। ©aditi the writer #Newyear2025 Kumar Shaurya Raj Sabri Raman आगाज़
#Newyear2025 Kumar Shaurya Raj Sabri Raman आगाज़
read morekavi Abhishek Pathak
एक आग धड़कती है दिल में... अंगारों का ज्वार है... कभी खुद से, तो कभी खुदा से लड़ता हूँ। ना जाने किस शांति की तलाश है... माफ़ करूँ तुझको कैसे? ना जाने तू भी किसी साज़िश का शिकार है। तू है सबका स्वामी, पर मेरी लड़ाई तुझसे ही तो है। ना जाने कब तक चलेगी, जब तक तू है, या जब तक, इस नश्वर शरीर में प्राण है। ©kavi Abhishek Pathak #God
Writer Mamta Ambedkar
मदद करना सीखिए फायदे के बगैर, मिलना झुलना सीखिए मतलब के बगैर। मदद की कोई कीमत नहीं होती, जब दिल से दिल जुड़ा हो, नफरत के बगैर। मिलना हो तो बस सच्चे इरादे से, ताकि कभी टूटे नहीं, बिना कारण के बगैर। हर राह में, हर मोड़ पे बस इंसानियत ही सही है, दिखावे के बगैर। जो करना हो, दिल से करो, फायदा और मतलब से ऊपर उठकर, बिना डर के बगैर। इस दुनिया में अगर कोई सच्चाई है, तो वो है - "मदद और प्यार", बिना किसी स्वार्थ के बगैर। ©Writer Mamta Ambedkar #God
RjSunitkumar
krishna vani જીવનમાં તમે જો નૈતિકતા થી ચાલ્યા છો તો હજુ પણ તમારો રથ અર્જુન ની જેમ કૃષ્ણ જી જ હંકારે છે... ©RjSunitkumar #God
aditi the writer
White तेरी शोहरत है, मेरी जिंदगी की वो रोशनी, जो अंधेरों में भी रास्ता दिखा जाए। तेरी मुस्कान है, मेरे ख्वाबों का वो फूल, जो हर सुबह को महका जाए। तेरी बातें, मेरी सोच की गहराई, जिन्हें सुनकर दिल हर दर्द भूल जाए। तेरी शोहरत, सिर्फ तेरा नाम नहीं, ये मेरी पहचान बन गई है। तेरा होना, जैसे खुदा ने मेरे लिए हर खुशी लिख दी है। ©aditi the writer #ख्याल Raman आगाज़ m raj. g vineetapanchal
#ख्याल Raman आगाज़ m raj. g vineetapanchal
read moreaditi the writer
White मृगनयनी सी तेरी आंखे मुझको रोज बुलाती है, जब जब आऊं पास तेरे ये शर्म से झुक जाती है। तीखे नैन कटार से हृदय को भेद जाते है, मन के सारे भेद खोल ले जाते है। जब जब देखूं तेरे नैनो में , तुम्हे देखने की प्यास बढ़ाते है। मृगनयनी हो मेरे जीवन की, नहीं मुझको कोई भ्रम। अपने नैनों से हर वक्त घायल कर जाती है। मृगनयनी सी तेरी आंखे मुझ पर हार जाती है, तेरी चाहत में मैं ओर मेरी चाहत में तुम हम दोनों खो जाते है। अदिति जैन ©aditi the writer #आंखें Kumar Shaurya Raman love's Raman vineetapanchal आगाज़ @it's_ficklymoonlight
#आंखें Kumar Shaurya Raman love's Raman vineetapanchal आगाज़ @it's_ficklymoonlight
read more