Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देशद्रोहियों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देशद्रोहियों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देशद्रोहियों.

    PopularLatestVideo

Prashant Mishra

देशद्रोहियों को सजा मिले

read more
देश में रहकर देशद्रोह के  नारे लगाने वालों को
अमर तिरंगा छोड़के दूजा ध्वज लहराने वालों को
क्षमा योग्य अपराध नहीं है,सजा कड़ी से कड़ी मिले
हिंदुस्तान में रहकर पाक की गाथा गाने वालों को

--प्रशान्त मिश्रा देशद्रोहियों को सजा मिले

manoj kumar jha"Manu"

#देशद्रोहियों को वन्देमातरम गाते नहीं देखा

read more
सूरज को हमने रात में आते नहीं देखा।
तुम गये तो हमें किसी ने मुस्कुराते नहीं देखा।

घुमा फिराकर बात करते नहीं हैं हम,
प्रेम से करते, हमें किसी ने टकराते नहीं देखा।।

और तुम्हें भी अपने दिल में बसाते लेकिन,
हमने तुम्हें कभी दिल में आते नहीं देखा।।

मातृभूमि को भी नमन करते नहीं हैं जो,
उन देशद्रोहियों को वन्देमातरम गाते नहीं देखा।।

अभी भी रहते हैं लोग अंधेरो में "मनु"
उन घरों तक हमने सूरज को जाते नहीं देखा।।
 #देशद्रोहियों को वन्देमातरम गाते नहीं देखा

V!Ck¥.....

#देशद्रोहियों का असली मकसद क्या है, मेरी एक छोटी सी कविता से आपको समझ में आ जाएगा. 🙏🏻 #विचार

read more
mute video

Bharat Kumar

कभी दुर्गा कभी सीता है कभी चण्डी कभी काली है भारत छोड़ो देशद्रोहियों ये भगवा की लाली है . जय श्री राम

read more
mute video

palak jain

उन देशद्रोहियों के लिए कविता है जो भारत में रहते हैं और भारत का खाते हैं लेकिन गुणगान पाकिस्तान का करते हैं #nojotovideo

read more
mute video

PS T

किसानों के नाम पर असामाजिक तत्व और देशद्रोही आंदोलन कर रहे हैं और उनकी मांगों में नक्सलियों और देशद्रोहियों को जेल से छोड़ने की मांग कर रहे ह

read more
न कल मुझे किसी से कोई शिकायत थी
न ही आज है,
जरा पता करो कौन काट रहा है
हमारी समस्याओं के नाम की फ़सल
लग रहा कुछ अलग ही फ़साद है !
शिकवे शिकायतों को परे रख
मिट्टी से सोना उगाते हैं हम
बस मेहनत करना ही हमारा रिवाज है ! 

 किसानों के नाम पर असामाजिक तत्व और देशद्रोही आंदोलन कर रहे हैं और उनकी मांगों में नक्सलियों और देशद्रोहियों को जेल से छोड़ने की मांग कर रहे ह

सुसि ग़ाफ़िल

श्री मोदी जी के जन्मदिन पर कुछ पंक्तियां या फिर यूं समझो गजल लिखने की कोशिश की है आशा है कि आपको पसंद आएगी ! जय हिंद जय भारत । 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

read more
जिसके  शरीर में  नहीं है पानी  बस खून  ही खून  है उबलता ,
उसी  का नाम है "श्री नरेंद्र मोदी" जो पूरी  दुनिया में है चलता।

समर्पित है लहू का कतरा - कतरा भारत - माता  को जिसका ,
वही है  शेर  जिसने  देशद्रोहियों को  उठा - उठा  कर  पटका ।

स्वाभिमानी  और  दृढ़ - संकल्प  जिसका  है  बस  ये  निशान ,
छोटे बच्चे , माता , बहनें  और  बुजुर्ग  का करता  वह सम्मान ।

जिसके आते ही शासन पर बिगड़ गया दुनिया का  समीकरण ,
सीधे बोलने की औकात नहीं शत्रु की करते हैं बस  तुष्टीकरण ।

कश्मीर की वादियों को  जिसने काले - कानून से आजाद किया ,
शहीदों का सम्मान बढ़ाया और सेना को फौलादी मजबूत किया ।

तिलमिला उठी है देश की दीमक जिसने अखंडता का खून किया ,
फरमान सुनाये ऐसे कई सालों की धूल को  झटके में साफ किया ।

पहनकर भगवा लगाकर माथे पर तिलक श्री राम का नाम लिया ,
जो ना  कर सके  दुनिया में  कोई श्री मोदी जी ने वह काम किया । 
श्री मोदी जी के जन्मदिन पर कुछ पंक्तियां या फिर यूं समझो गजल लिखने की कोशिश की है आशा है कि आपको पसंद आएगी !

जय हिंद जय भारत । 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Kiran Bala

मेरी पहली कविता,जब मैं कक्षा सातवीं में पढ़ती थी. उस समय देश में आतंकवाद उग्र रूप धारण कर चुका था बस इसी व्यथा ने इस कविता को जन्म दिया. आ #Life #India #Pain #Truth #SAD #kavita #nojotohindi #terrorism #vichaar #kiranbala #Pehlealfaaz #ugrvaad

read more
#Pehlealfaaz आखिर क्यों?
 
एक दिन थी मैं सोई हुई, सपनों में खोई हुई 
सहसा एक परी आई,मुझे देख वह मुस्काई
किरण तू क्यों है उदास? मुझे बता सारी बात 
तेरी समस्या सु्लझाऊँगी,जो पूछेगी बतलाऊँगी 
एक बात बताओ परी रानी,क्यों लड़ रहे हैं भाई-भाई ?
क्या भुला चुके हैं वो ! हमने कैसे थी आजादी पाई ?
क्यों भुला दिया बापू नेहरु को ?क्यों भुला दी गईं लक्ष्मी बाई ?
क्या भूल चुके हम संदेश नायडू का, मिलके रहो तुम भाई-भाई
बता तू ही क्यों हमने माँ इंदिरा की हत्या की 
बता सकती हो अब तक देश में, कितनी खून की नदियाँ बहीं? 
बता सकती हो कितनी साजिशें, देशद्रोहियों ने मिल शत्रु से की
कुछ टकों के लालच में फंस ,देश के प्रति गद्दारी की 
इन सब प्रश्नों के उत्तर, दे सकती हो तो दे दो अब
नहीं तो वापिस चली जाओ,अपने देश की धरती पर मेरी पहली कविता,जब मैं  कक्षा सातवीं में पढ़ती थी. उस समय देश में आतंकवाद उग्र रूप धारण कर चुका था बस इसी व्यथा ने इस कविता को जन्म दिया.

आ

xyz

देश की जुबानी •••••••••••••• सुनो देशवासियों देश की गाथा, प्यारे देश की ही ज़ुबानी। इसकी आन बचाने की ख़ातिर, दी है कितनों ने कुर्बानी। अनेक ध #India #RepublicDay #Constitution #the_tishi #theprompter #yqtheprompter #tprdspoetry

read more
.... देश की जुबानी
••••••••••••••

सुनो देशवासियों देश की गाथा,
प्यारे देश की ही ज़ुबानी।
इसकी आन बचाने की ख़ातिर,
दी है कितनों ने कुर्बानी।
अनेक ध

Pranav Singh Baghel

#hindipoetry Hindi #veerras #Gaddar #deshdrohi #Jaychand #patriotic #kavishala ना लगी बरछी,कृपाण, कटारी, ना भेदा हमको तीरों ने। रणयो #nojotohindi

read more
ना लगी बरछी,कृपाण, कटारी,
ना भेदा हमको तीरों ने।
रणयोद्धा कोई छू न सका,
ना मारा हमको वीरों ने।
ना चीरा हमको चीतों ने,
ना बाघों ने ना शेरों ने।
रह रह के काटा है हमको,
आस्तीन के कीड़ों ने।
बाबर,गोरी,खिलजी तो सब
बाहर के थे शत्रु ही थे।
सदियों से बेचा है हमको,
इन जयचंदों ने, मीरों ने।।

FULL POEM IN CAPTION....... #HindiPoetry #NojotoHindi
#VeerRas #Gaddar #deshdrohi
#Jaychand #patriotic #kavishala

ना लगी बरछी,कृपाण, कटारी,
ना भेदा हमको तीरों ने।
रणयो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile