Find the Latest Status about बीजेपी 2014 घोषणा पत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बीजेपी 2014 घोषणा पत्र.
PRIYA SINHA
💌"प्रेम पत्र"📝 प्यार के पन्नों पर , प्यार की स्याही से - लिखे थे मैंने कुछेक , प्यार भरे अल्फ़ाज़ ; पर बहुत अफ़सोस - किसी को समझ नहीं आया ; कभी कोई पढ़ हीं ना पाया ; तो किसी को रास आया नहीं , मेरा प्यार-ए-बयां अंदाज़ ! कोई चला गया पन्ने पलट कर ; तो कोई चला गया मुझसे हीं , बहुत बड़ा छल - कपट कर ! कोई चला गया प्यार के पन्नों , को हीं बेरहमी से फाड़ कर ; तो कोई खुश होता रहा बहुत , मुझे हर-पल जीते-जी मारकर ! प्रिया सिन्हा 𝟐𝟏 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟓. (मंगलवार) ©PRIYA SINHA #प्रेम #पत्र
Parul Sharma
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset वो पुराने खत कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं आज उन्हीं नज़्मों पर खूब वाहवाही मिलती है तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या इस वाहवाही में किसी ना किसी की आह दब जाती है वो बटोर लेता है अपने दर्द इन शब्दों के गागर में अगर किसी का भी दिल हल्का हो जाय दर्द घट जाये तो रचना पूर्ण है इस गागर में सागर प्रेमिका व प्रेमी के प्रेम की अभिव्यक्ति है जो नज़्में लिखी जाती है अपने प्रेमी या प्रेमिका का के लिए जो सिर्फ एकतरफा हो दो तरफा भी हो समझे नहीं जाते या समझे भी जाते हो दफन तो नहीं है जाते वो हो जाते हैं अमर कवि और कवि की रचना की तरह तुमने जिन्हें जाना नहीं या थे अनभिज्ञ या जानबूझ कर अनजान थे वो मेरे पुराने प्रेम पत्र जो पहुंचे नहीं तेरे दिल तक वन कर नज़्म अमर हो रहे हैं हर किसी के दिल में जगह बना के किसी फिल्मी गाने की तरह गायें जाते हैं गायें जायेंगे क्योंकि वो प्रेम पत्र है सब अब बस वो प्रेम पत्र है गुमनाम प्रेमिका के प्रेमी के लिए गुमनाम प्रेमी के प्रेमिका के लिए अब बस वाकई वो प्रेम पत्र ही है फिल्मी गानों की तरह जिन्हें कोई भी गा सकता है अपने प्रेमी प्रेमिका के लिए ©Parul Sharma वो पुराने खत जो कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं आज उन्हीं नज़्मों पर खूब वाहवाही मिलती है तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या इस वाहवाही में किसी
वो पुराने खत जो कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं आज उन्हीं नज़्मों पर खूब वाहवाही मिलती है तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या इस वाहवाही में किसी
read moreBibha Rani
Bhagwat Katha 2014 Maharashtra Mumbai Panvel please video ko Jyada Se Jyada share Kijiye Ham Hindu ko ekjut hona hai to
read moreAsheesh Mishra