Find the Latest Status about google zipper girl from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, google zipper girl.
shabdon Mein Mohabbat
मायका हो या ससुराल औरत का मान सम्मान पति के पास है क्योंकि जब पति ऐब गिनायेगा तो हर कोई उसको सुनायेगा पर जब वही खूबियां बताएगा तो हर कोई उसके गुण गायेगा.. ©shabdon Mein Mohabbat #girl # औरत
#girl # औरत
read moreBhagyashree Jena
I am not like other Indian girl, Neither full of coy nor enough smart. Anyone could easily consider me as crap, Use for nothing and meant for none. I am not fond of ornaments and makeups, while I am easily befooled by others. Anyone could easily consider me as mugg, Why I don't yet know. I am fond animes and fairytales, may like other Indian girl, sometime I felt my life is full of solitude, unlike othe joyous girl, I am in the desert of loneliness, which creates thirst for enough love and care. ©Bhagyashree Jena #one Indian girl
#One Indian girl
read moreDharma pandit( Unbreakable)
मैं दीवाना हो रहा हूं और कितना हुस्न लाओगी, आईना भी शरमा गया है और कितना खुद को सजाओगी।😍💞 ©Dharma pandit( Unbreakable) #girl
Gx Deep
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset good morning 🌅 ©Gx Deep #SunSet google plus ii
#SunSet google plus ii
read moreNine Geero 000000000
I will never forget those who then bring light for me You came when I was in the dark. ©Nine Geero 000000000 #girl
priya prajapati
मन जिंदगी गुजार दी ना हमने तुमने लोगों ने हमारे मां बाप ने बस इस आस में की दूसरों के दिलों पर अपना एक प्यारा सा घर बन जाए फिर सदियों बीत जाने के बाद भी ना घर बन पाया ना दिल मिल पाया। सब बस आगे बढ़ते चले गए और आज भी बस मन में आस लेके ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे है कई जिम्मेदारियों के साथ, कितना अच्छा होता ना अगर हम खुद के लिए जी पाते किसी और की जिंदगी में अपनी खुशी ढूंढने की बजाय हम खुद की जिंदगी को खुशनुमा बना पाते... दुख,आंसू,सांसों का उखड़ जाना अवसाद ये बस शब्द ही रह जाते जिनका कोई वास्तविक अर्थ होता ही नहीं। नादान है हम, हमें पता है कि मनचाहा कभी नहीं मिलता फिर चाहे वो लोग हो या चीज फिर भी ये हमारा मन बच्चों की तरह उसे पाने की चाह रखता है हम इसे रोक देना चाहते है लेकिन कुछ कर नहीं पाते मन में कसक देने वाली स्थिति जहां सब हाथों से फिसलता नजर आता है। हां सुना है संयम को पाकर हम चीजों को छोड़ सकते हैं लेकिन संयम को पाने की कला हमें नहीं आती कैसी अनचाही स्थिति है न जहां मनचाहा कुछ मिल हि नहीं पाता। सोचो तो लगता है कैसे जीव है हम जिसके पास सोचने की क्षमता होने के बाद भी अपनी परिस्थितियों को ठीक से नहीं आंक पाए या जान ही नहीं पाए। वैसे लोग कहते है कि कोशिश करने पर अपने मन को ढूंढा जा सकता है और जो मन संयम में हो जाए तो फिर मनचाहा न मिलने कि पीड़ा भी खुद पर परिहास लगने लगती है कि जिसके पीछे हम पागल थे क्या वो उस लायक था... हां बस शर्त ये है कि हमारा मन पास होना चाहिए...हमारा मन...जिसे हम जैसे कमजोर दिल वाले लोग शायद ही समझ पाएंगे...।। ©priya prajapati #Life #story #Nojoto #Quote #Google #Trending