Find the Latest Status about patiently waiting meaning from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, patiently waiting meaning.
Shivangi Priyaraj
साड़ी की प्लीट्स तहाकर हाथों से क्रीज़ बनाते हैं बेटे भी बेटी जैसे माँ के कंधे पर पल्लू सेट करवाते हैं . हारी-बीमारी में माँ की कच्ची-पक्की आढ़ी-तिरछी बड़े ही चाव से रोटियां सिंकवाते हैं, बेटे भी बेटी जैसे दाल में छौंका लगाते हैं. दुनिया जहान की भीड़-भाड़ में माँ का हाथ पकड़ सड़क पार करवाते हैं बेटे भी बेटी जैसे माँ की चूड़ियों संग बिंदी का मैच मिलवाते हैं. आधी-अधूरी साईकिल सीख कैंची-पैदल चलते चलाते मां को पीछे बिठा सैर करवाते हैं बेटे भी बेटी जैसे मां का हमसाया बन जाते हैं. कभी पढ़ाई तो कभी रोजगार की खातिर प्यारी मां से दूर हो जाते हैं बेटे भी बेटी जैसे फिर याद आ खूब सताते हैं . गलबहियां कर रूठी मां से मान-मनौव्वल को आँख में आँसू भर लाते हैं बेटे भी बेटी जैसे माँ की प्यारी 'गुड़िया' कहलाते हैं. मां के ही जैसे नाक-नक्श लिए उन सी ही सब पर ममता लुटाते हैं मां के बाद उनकी जगह ले बेटे भी बहनों पर प्यार बरसाते हैं. ❤️❤️❤️ ©Shivangi Priyaraj #waiting
Deepak Kumar 'Deep'
पलों में सबसे मुश्किल पल होते हैं_ इन्तेज़ार का पल ©Deepak Kumar 'Deep' #waiting
Deepak Kumar 'Deep'
पलों में सबसे मुश्किल पल होते हैं_ इन्तेज़ार का पल ©Deepak Kumar 'Deep' #waiting
Deepak Kumar 'Deep'
तेरे दीदार की हसरत लिए लहरें भी इन्तेज़ार करके उदास होकर वापिस लौट जाती है ©Deepak Kumar 'Deep' #waiting
MRohit
White नाभिषेको न संस्कारः सिंहस्य क्रियते वने । विक्रमार्जितसत्तवस्य स्वयमेव मृगेन्द्रता ।। There is no sanskar (ceremony) held to declare that the lion is the king of forest. He becomes king by his own merits and heroism. ©MRohit #Shlok #Bhakti #bhagwatgeeta #Deep #Meaning
Shlok Bhakti bhagwatgeeta Deep Meaning
read moreKiran Pawara
हमने कहा आप हमे अच्छे लगते हो … उन्होने कहा हम किसी और के है …… हम चाहते रहे इन्तेजार की हद न थी …. आज हद पार हो गयी…. और वो इन्तेजार मे है …… आपका हमदर्द ©Kiran Pawara #waiting
Hamid Ali
कभी ऐसा इन्तेज़ार किया है आपने ?? जब कोई आने का वादा ना हो कोई वक़्त तय ना हो, बस आपको आपके तरफ से इन्तेज़ार हो, उम्मीद हो कि वो आयेगा कब आएगा पता नहीं... . ©Hamid Ali #waiting
ख्वाहिश _writes
तुम्हारे बाद तुम्हारी यादों से गुज़ारा होता है, तेरे बिन दिन तो कट जाता है, बस रातें बिताना, न गवारा होता है, ये एहसास जो मिल कर किसी से हो जाए, तो कहां किसी और के साथ दोबारा होता है, वक्त आए मिलने का तो मिल भी लेंगे हम, कुछ देर के लिए ही सही, वो वक्त हमारा होता है, लबों पर कोई ख़ास बात नहीं होती किसी के, फ़िर भी एक दूसरे साथ जीने का सहारा होता है, हम दिल से जुड़े हैं, जुड़े रहेंगे, बस कहने भर से, कोई शख़्स कहां हमारा होता है..!! - Kiran Verma ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #waiting