Find the Latest Status about road me kawariyan ke bhir lagal ba chalawa tej from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, road me kawariyan ke bhir lagal ba chalawa tej.
Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
बूँद बूँद भी मोहब्बत तेरी समेटने में लगे हैं हम कल को वक़्त किस मोड़ पर लाये किसने देखा है ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #Road
Narendra kumar
मत हार मुसाफिर मुश्किलों। फिर पतझड़ के बाद सावन आयेगा,रूक न चल। ©Narendra kumar #Road
Narendra kumar
मैं इंसाफ मांग लूंगा आसमानों से। मुझे शिकायत नही करना है इंसानों से। ©Narendra kumar #Road
Narendra kumar
चिल्ला-चिल्लाकर बुलाया साथ चलो। किसी ने आया नहीं, तब किस्मत ने कहां अकेले चलो। ©Narendra kumar #Road
faruk dyer
White इस जहाँ मे आऐ थे तो अकेले हैं इस जहाँ से जाऐगे भी अकेले तो फिर फ़िक्र किस बात की, अपने मरने की कि किसी क़ो याद आने की, आखिर कब तक रोओगे आँसू भी सूख जाऐगे जिसके लिए रो रहे हो और जो तुम्हारे लिए रो रहा हैं सब मिथ्या हैं सपना हैं जो मर कर ऐसे खत्म हो जाएगा कि कोई मातम भी ना मनाएगा इसलिए आज से अभी से उम्मीद किसी से भी करना छोड दो और खुद ख़ुश रहो क्यो कि अकेले आए तो और अकेले जाओगे....farukdyer 7737178420 ©faruk dyer #Road
Narendra kumar
सांसों के डोरी के सहारे, सफर पर निकल रहा हूं। जब तक चल रहा है, तब तक चल रहा हूं। मुझे मालूम नहीं, मूल कहां हैं मेरा। मैं बंधा हूं संस्कारों में , भूल कहां है मेरा। जब तक देख न लूं , चैन है कहां। तब तक बेचैन ही हूं , बंद नैन है कहां। जड़ें कहां तक है , कहां है मुझे मालूम। जहां तक मन जा रहा है जा रहा हूं करने मालूम। थक हार कर बैठुंगा नही, नया थोड़े तालाश रहा हूं। नया हूं भी नहीं, अविनाशी का अंश हूं। विनाश होने का भय नही है, अमर अंश हूं। ©Narendra kumar #Road
Real Ajeet Singh Star
Unsplash आँखों में आंसुओं की लकीर बन गयी जैसी चाही थी वैसी ही तकदीर बन गयी हमने तो सिर्फ रेत में ऊँगली चलाई थी गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गयी ©Real Ajeet Singh Star Lekeer Ba Gayi #Shayari #viral #Nojoto
Lekeer Ba Gayi Shayari #viral
read moreNarendra kumar
हे मानव महान सुनो वीर हो तुम बलवान सुनो। मन न हारो गिर जाने से। जीत हार के खेल में हार जाने से। हर बार कोशिश एक बार करों। एक बार तो जीतोगे ऐतवार करों। ©Narendra kumar #Road
Mishra Agency
White समय गवाकर पैसे मत बचाए बल्कि अपने समय को इतना महत्वपूर्ण बनाए कि पैसा की अहमियत से ज्यादा समम कीमती बन लगें ! समम सभी के पास चौबीस घंटे समान है , कोई खाना बनाने में कपड़े धोने में कोई अभिभावकों सरकार के ऊपर दोषारोपण और मनोरंजन में निकाल देते हैं वही एलन मस्क बिल गेट्स इत्यादि उसी समय को सदुपयोग से खुद के साथ साथ दुनिया को तरक्की का मार्ग प्रशस्त करते है ! ©Mishra Agency #Road