Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुजफ्फर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुजफ्फर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुजफ्फर.

    LatestPopularVideo

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#chaandsifarish # ऐ नफरत तू गिर चुकी इतनी,अब और कितना गिरेगी,.... कभी सियासत के गलियारों से,तो कभी रियाजत के गलियारों में.... बता तू #Up #मुजफ्फरनगर #triptityagi

read more

अब्दुल्लाह

अब्दुल्ला जिला मुजफ्फरनगर ग्राम तेवड़ा #शायरी

read more

Ravendra

ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व ग्राम प्रधान की अनियमितता की जांच में पाई गई कमियां नवाबगंज बहराइच ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व ग्राम प्रधा #न्यूज़

read more

Kiranpal Modi

नोटोजो कार्यालय मुजफ्फरनगर #सस्पेंस

read more

Subhasish Pradhan

बिहार में बच्चों के लिए कहर बने चमकी बुखार ने अबतक 135 मासूमों की जान ले ली. एक्यूट एंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (दिमागी) बुखार से मुजफ्फरपुर में अ #India #yqbaba #yqdidi #prayforbihar #pinta_quote

read more
कोई अपना बचपन हार गया,
माँ बाप अपनी बच्चे हार गए।।
वो शहर बिहार है जो तड़प रहा है,
बीमारी से लड़ते हुए रोज रोज मर रहा है।। बिहार में बच्चों के लिए कहर बने चमकी बुखार ने अबतक 135 मासूमों की जान ले ली. एक्यूट एंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (दिमागी) बुखार से मुजफ्फरपुर में अ

Tarun Vij भारतीय

आज सुबह 3ः40 पर भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद, बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, के आतंकवादी अड्डो #India #Pakistan #HindiPoem #IndianArmy #surgicalstrike #terrorism #indianairforce #IAF

read more
सुन ले ए पाकिस्तान सुन ले, के हिंद का एलान सुन ले।
अमन का परिंदा अब ना उड़ेगा यहां से, कान खोल के ये फरमान सुन ले।

बहुत हो गई सौदेबाजी, बाज फिर भी तू आया ना।
तेरी बर्बादी का तू कारण होगा, गर अपनी हरकतों को लगाम लगाया ना।

गलती हुई थी नेहरू से, जिसे शास्त्री जी ने दोहराया था,
पर तू भूल गया इंदिरा अटल ने जो तेरा सलूक बनाया था।

हाथों में तू छुरा लेकर, मुंह से अमन की ‌बात करता है,
तेरी इन चालबाजियों के अब हिंद ना पास लगता है।

वक्त अभी भी है सुधर जा वरना फिर तू पछताएगा,
71 में तो बंगाल गया था, अबके बलूच, सिंध साथ फाटा भी गंवाएगा।

समझा दे अपने गुर्गों को, ये जितने भी हाफिज सैयद है,
जितने की तेरी नफरी है, उससे ज्यादा यहां जेलों में कैद है।

गर एक बार भी कर दिया हमने ऐलान-ए-सजा-माफ,
फौज के बिना ही कर देंगे पूरा पाकिस्तान साफ।

और जो हर बार तू अपनी आतिशबाजी का खौफ दिखाता है,
उससे ज्यादा बारूद यहां दिवाली पर फूंका जाता है।

ये जितनी तेरी मिसाइल है, सब चाइना का माल है,
जिसके सर पर तू कूद रहा, वही तेरा काल है।

अब भी वक्त है सुधर जा वरना फिर पछताएगा,
दर दर तू सहारा मांगेगा, कोई ना हाथ बढ़ाएगा।
दर दर तू सहारा मांगेगा, कोई ना हाथ बढ़ाएगा।
सुन ले ए पाकिस्तान सुन ले, के हिंद का एलान सुन ले। आज सुबह 3ः40 पर भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद, बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, के आतंकवादी अड्डो

Shikha Mishra

कल मुजफ्फरपुर में NH 77 पर एक अनियंत्रित बोलेरो के द्वारा स्कूल से लौट रहे बच्चों को कुचले जाने से 20 बच्चों की मौत हो गई और बहुत सारे बुरी #lost #yqbaba #children #yqdidi #accident #smquote #yqtale

read more
किसे पता था सुबह चहकते हुए स्कूल जाने वाले
शाम तक हमेशा के लिए खामोश हो जायेंगें
घर को अपनी मस्तियों से गुलजार करने वाले
आज ही क़फ़न में लिपटी लाश हो जायेंगें।।

क्या हो जाता गर उसने नियंत्रण में गाड़ी चलाई होती
जल्दी पहुंचने की खातिर ये तबाही न मचाई होती
तो शायद वो सारे परिवार अब भी खुशहाल होते
सुबह की तरह शाम भी उनके आंगन गुलजार होते।।

औरों को उनका दर्द कहां समझ में आयेगा
सब बस कुछ पलों के लिए सहानुभूति ही जतायेगा
पर जिनके घर का चिराग बुझा है, उनके सीने में
ये मातम उम्र भर दर्द की अनुभूति करवायेगा।। कल मुजफ्फरपुर में NH 77 पर एक अनियंत्रित बोलेरो के द्वारा स्कूल से लौट रहे बच्चों को कुचले जाने से 20 बच्चों की मौत हो गई और बहुत सारे बुरी

Dr SONI

#Fire खामोशी............ मुझे पसंद है मेरी खामोशी... वह चुप्पी... जिसकी गूंज सुन सकती हूं.. सिर्फ और सिर्फ मैं...। मुझे पसंद है शब्दों #Poetry

read more
खामोशी............

मुझे पसंद है मेरी खामोशी... 
वह चुप्पी... 
जिसकी गूंज सुन सकती हूं.. 
सिर्फ और सिर्फ मैं...। 
मुझे पसंद है शब्दों की सहजता.... 
नहीं तोड़ती मरोड़ती मैं उन्हें... 
निजी स्वार्थों के लिए.. 
नहीं करती विच्छेद..। 
हां, मुझे पसंद है.. 
दीपक कि वह छाया.. 
जो मौन रहकर सह लेती है सब कुछ.. 
निष्ठुर दीपक..
 करताअनदेखी..
 अपने ही घर आता परदेसी बनकर... 
करता मनमानी... 
करती हूं सम्मान मैं.. 
उस परछाई का.... ।
 हां.. पसंद है.. 
पूनम के मुख का दाग.. 
जो लगता है मुझे. 
चांद से भी ज्यादा प्यारा. 
नहीं उलझती मैं.. 
इस चकाचौंध रोशनी में.. 
जी लेती हूं.. 
रह लेती हूं.. 
सह लेती हूं.. 
अभाव भी.... l
हां.. पसंद है मुरझाए फूल भी... 
खोकर उसके रंग-ओ-आब में.. 
 खिल उठती हूं मैं भी.. ।
हां.. पसंद है. 
तनहाई.. 
इस भीड़-भाड़ की दुनिया में.. 
जहां खोखले हो चुके हैं.. 
रिश्ते.. 
जर्जर है प्रेम की इमारते.. 
मैं असहज हो जाती हूं.. 
खोना चाहती हूं.. 
उस शून्य में.. 
जहां सुन सकूं.. 
मैं अपने मौन को.. 
कह सकूं जो कहना चाहती हूं. 
कई दिन.. 
महीनों.. 
साल से.. 
नहीं खेलती जज्बातों से...। 
जली थकी आंखों में.. 
सुकून का सुरमा लगा.. 
करती हूं वादा.. 
खुद से.. 
क्यों भटक रही थी.. 
किस रोशनी की तलाश में.. 
इधर-उधर.. 
जिसे पाया मैंने अपने ही भीतर.... I

डॉ सोनी, मुजफ्फरपुर

©Dr SONI #Fire खामोशी............

मुझे पसंद है मेरी खामोशी... 
वह चुप्पी... 
जिसकी गूंज सुन सकती हूं.. 
सिर्फ और सिर्फ मैं...। 
मुझे पसंद है शब्दों

singer Kundan Lal Yadav official

हमरा जिला रागबाज है मुजफ्फरपुर के लीची खाने में बहुत माजा आता है #समाज

read more

Aashiyana Stars Films Bihar Mumbai

राइटर, सिंगर, एक्टर - अशोक आशियाना, मीनापुर, मुजफ्फरपुर, बिहार #Shayari

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile