Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हर किसी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हर किसी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हर किसी.

Vs Nagerkoti

#walkingalone सबक,,, हर किसी को मिलता है । याद रखिए इश्वर सब के बारे समान है । वो किसी का चाचा ताऊ नही जो सदा आपका पक्ष ले ।🙏🙏🙏

read more
अगर आप ने कई लोगों को हमेशा 
अंधेरे मे रखा है । और आपको ऐसा 
करने में बहुत आनंद आता है ।
या आप हर किसी को मात्र एक 
option ही समझते है । याद रखिए 
मात्र एक ही इंसान आपकी लंका 
तवह करने के लिए काफी है ।
जो आपसे भी बड़े level का ठग 
हों सकता है । जो आगे चलकर 
आपको भी हमेशा iption की तरह 
ही treet करेगा और ये वही शख्स 
होगा जिसे खुद ईश्वर के द्वारा आपके 
जीवन मैं plan किया हैं।। ताकि
आपको आपकी सही जगह दिखा 
सके । और आप अपनी हरकतों 
से बाज आएं ।






 गलतफहमी किसी की भी हो 
एक दिन जरूर दूर होती हैं ।

©Vs Nagerkoti #walkingalone सबक,,, हर किसी को मिलता है । याद रखिए इश्वर सब 
के बारे समान है । वो किसी का चाचा 
ताऊ नही जो सदा आपका पक्ष ले ।🙏🙏🙏

बेजुबान शायर shivkumar

//सुकुन आँचल का// एक बार नही आपको मैं सौ बार लिखूंगा मांँ तुझे ही अपने जीवन का वो सार लिखूंगा बाबू बाबू कह कर जब मुझें यु पालना में झुलाती

read more
//सुकुन आँचल का//

एक बार नही आपको मैं सौ बार लिखूंगा
मांँ तुझे ही अपने जीवन का वो सार लिखूंगा

बाबू बाबू कह कर जब मुझें यु पालना में झुलाती है
स्वर्ग के अप्सरा भी यु मंद मंद कर वो मुस्कुराती है
मां की गोद में आकर भगवान भी यु बच्चे बन जाते हैं 
मां की ममता का सुख ईश्वर भी खूब मजा उठाते हैं

ईश्वर ने खुद को बनाया है 
एक ख्याल उनके मन में आया है 
अपने जैसा ही हर किसी को खुद को पहुंचाया है 
जिसका नाम माँ बतलाया है 

समंदर से गहरी ममता का होती है 
उठते तूफान को शांत वो करती है 
न छोटा न बड़ा इस भेदभाव में मांँ कहाँ पड़ती है 
मीठे सपनो को अपने बच्चे के लिए मांँ संजोती है

वक्त बदल जाए हालात बदल जाए 
पर मांँ की ममता को कोई न बदल पाए है आज तक
उसकी आवाज में ऐसा जादू होता है
की किसी के मुर्झाया चेहरा भी यु खिल जाता है

जब मांँ की आवाज कानों में आती है 
सारी दुनिया से लड़ने की हिम्मत दे जाती है 
घर से निकल कर सर को झुका देते है 
मांँ का आशीर्वाद लेकर बिगड़े काम भी बना देते हैं

बचपन में हो या हो बड़े आज भी
मांँ के उस आंँचल में पड़े रहते है
मुझे तो सुकून आँचल का मिलता है 
मांँ तेरी उस गोद में आ कर 


धनंजय शुक्ला✍

©बेजुबान शायर shivkumar //सुकुन आँचल का//

एक बार नही आपको मैं सौ बार लिखूंगा
मांँ तुझे ही अपने जीवन का वो सार लिखूंगा

बाबू बाबू कह कर जब मुझें यु पालना में झुलाती

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर जिंदगी के सफर में जो मौन रहते हैं अक्सर, उनकी खामोशी में कई राज़ छुपे होते हैं। सूरत की जगह, हर किसी की नज़रों से देखो, कुछ जख

read more
Unsplash जिंदगी के सफर में जो मौन रहते हैं अक्सर,
उनकी खामोशी में कई राज़ छुपे होते हैं।

सूरत की जगह, हर किसी की नज़रों से देखो,
कुछ जख्म चेहरे पे नहीं, दिल में रहते हैं।

राहों में खो जाने वाले, कभी नहीं हारते,
वो अपनी तक़दीर खुद से लिखते हैं।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
जिंदगी के सफर में जो मौन रहते हैं अक्सर,
उनकी खामोशी में कई राज़ छुपे होते हैं।

सूरत की जगह, हर किसी की नज़रों से देखो,
कुछ जख

Vs Nagerkoti

#sad_quotes परिणाम हर चीज़ का होता है । जैसे किसी प्रश्न का उत्तर

read more
White एक नीच और कपटी इंसान भले ही कुछ
साल अपने पूर्व जन्म के अच्छे कर्मों से बच 
भी जाए । लेकिन उसका बुरा वक्त उसका 
बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है । उसे 
यूनिवर्स के द्वारा कई बार सचेत भी किया 
जाता है । पर जिसकी मत्ती भ्रष्ट हो जाय 
वो कभी नहीं समझता ।







ये उसी प्रकार हैं जैसे साल भर की पढ़ाई 
के उपरांत परीक्षा परिणाम घोषित होता है ।

©Vs Nagerkoti #sad_quotes परिणाम हर चीज़ 
का होता है । जैसे किसी प्रश्न का उत्तर

Abhishek Chaudhary

दुनिया में हर किसी को टेंशन है भाई new comedy movies Hinduism jabardasth comedy Aaj Ka Panchang comedy#Comedy#viral #Trending #viral Come

read more

Expressiveladki

हर किसी के भाव हर चीज से अलग तरह से जुड़े होते हैं , कुछ लोगों को संगीत सुनकर आनंद आता है तो कुछ उसमें अपनी जिंदगी को महसूस करके रो पड़ते है

read more

Vipul kumar Saini

हर हर महादेव

read more

Sunil Kumar Sunil Kumar

हर हर महादेव

read more

Desh Deepak

हर हर महादेव

read more

Sarvesh kumar kashyap

🤷 मैं वाकिफ हैं हर किसी..👥 #duniya #Zindagi #shayri #ehsaas #viral #status #Emotional

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile