Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिसकी रचना चाँद तारे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिसकी रचना चाँद तारे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिसकी रचना चाँद तारे.

Stories related to जिसकी रचना चाँद तारे

priyanka pilibanga

प्रकाशित रचना 🤗❤️

read more

Vivek

#तारे

read more
हे तारों की चित्रावली,मैंने हर तारे में,तुम्हारा जो चित्र बनाया है,उस आसमां में बैठा हुआ चांद,अपनी शर्माती पलकों से मुझे जो कहता है, वो सिर्फ़ तुम ही जानती हो...!!!

©Vivek #तारे

Ram Prakash

#love_shayari चाँद

read more
White मंडप तक जाते जाते इश्क का 
लोकेशन कुछ एैसा 
धीमा 
है

किसी और के चाँद का
किसी और को
बीमा
है

©Ram Prakash #love_shayari चाँद

Shraddha

# चाँद

read more
ऐ चाँद ,क्यों तेरा दीदार मुझे उनकी याद दिलाता है 
तुझे निहारकर बैचैन दिल को सुकून मिल जाता है 
देखते हैँ वो भी मुझे तुझमे कहीं ,तू उनका भी सुकून होगा कभी,
शुक्रिया ऐ चाँद तू आकर हमारा मिलन करा जाता है। 
हमारा मिलन करा जाता है।

©Shraddha # चाँद

Parasram Arora

चाँद नहीं पतंग

read more
White मै रात भर  चाँद को 
पतंग बना कर 
उडाता रहा 

फिर बादलों से 
पेच लड़ा बैठा 
और 
पता नहीं वो चाँद 
कट कर 
कहा  जा कर 
गायब हुआ था

©Parasram Arora चाँद नहीं  पतंग

unique writer

यह टिमटिमाते हुए तारे

read more

Uttam Bajpai

'कॉमेडी'Comedy मैं तुम्हारे लिए चांद तारे तोड़ लाता।

read more

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#चाँद

read more
कुछ तो है या कुछ हुआ हुआ सा लगता है 
तेरी उल्फ़त में उठा धुंआ धुंआ सा लगता है 

तेरी निगाहें तेरी जुबाँ से मेल नहीं खातीं 
तेरा अंदाज-ए-बयाँ जुदा जुदा सा लगता है 

क्या हुआ कि किसी ने कुछ कहा तुझसे 
मेरी ओर बढ़ता कदम रुका रुका सा लगता है 

एक मुद्द्त बाद तो दिल ने पाई है रोशनी 
वो चिराग़ ही मुझे बुझा बुझा सा लगता है 

तेरी छत पे देख चाँदनी छिटकी नहीं क्या 
ये चाँद मुझे उखड़ा उखड़ा सा लगता है 

आईना-ए चश्म अश्कों से भरा न कर मेरा 
अक्श ही मुझे धुंधला धुंधला सा लगता है 

जिस मोड़ के बाद साहिल को आना था 
उसी मोड़ पे तूफाँ खड़ा खड़ा सा लगता है 

जिसे झुका पाने की जुर्रत न थी जमाने में 
वही सर आज झुका झुका सा लगता है 

तुम्हारी उदासियाँ हवायें चुरा लाई जैसे 
मिजाज़ उनका खफ़ा खफ़ा सा लगता है

©अज्ञात #चाँद

KUMARI USHA AMBEDKAR

चाँद तारों में फूल बहारों में

read more

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#रचना

read more
उत्कृष्ट हो कालजयी प्रमाण बनना होगा 
ए मेरी रचनाओं तुम्हें..!
कलम की प्रतिष्ठा व सम्मान बनना होगा
ए मेरी संवेदनाओं तुम्हें..!

मेरे अंतर्मन का सर्व श्रृंगार हो तुम 
दीपक में ज्योति सा आधार हो तुम 
जीवनदर्शन का उपमान बनना होगा 
 ए मेरी सामर्थ्यताओं ओं तुम्हें..!

बड़ी सिद्द्त से गढ़ा है हर्फ़ हर्फ़ तराश कर
कैसे जी पाउँगा तुमसे ही हारकर 
निराभिमान स्वाभिमान बनना होगा
ए मेरी कल्पनाओं तुम्हें..!

तुम्हारा अस्तित्व यूँ निरर्थक न हो पाये 
हमारा अथक परिश्रम ही व्यर्थ न जाये 
सत्यं शिवम सुंदरम की पहचान बनना होगा
ए मेरी प्रेरणाओं तुम्हें..!

प्रेम से पल्ल्वित हो पवित्रता का परिचय बनो
तुम अमिट हो अजेय हो तो अक्षय बनो 
काव्य धरोहर में मनोरम स्थान बनना होगा
ए मेरी भावनाओं तुम्हें..!

©अज्ञात #रचना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile