Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तुम्हे देखता हूँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तुम्हे देखता हूँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तुम्हे देखता हूँ.

Shreyansh Gaurav

#आओ मुहब्बत सिखाता हूँ #आओ मुहब्बत दिखाता हूँ #Thinking

read more
White इस मुहब्बत क़े ज़ज़्बे कभी भी, ज़माने में कम नहीं होंगे 
बस वक़्त बीतनें दो, यहीं लोग इंसान बदलते मिलेंगे..!

यहाँ लोंगो को देखता हूँ आजकल, बहुत हसीं आती है 
कहते है तुमबिन मर जायेंगे, अगले पल ही बदल जायेंगे..!

आज की तारीख में देखो,कसमों वादों का कोई मतलब है 
जो जितनी अधिक कसमें खाये, वहीं झूठ बोलते मिलेंगे..!

मुहब्बत अब नहीं रहीं लोंगो क़े दरमियाँ, वो पहले जैसी 
इक़ पल मिलते है,साथ साथ है,अलग अलग निकलेंगे.!

मुहब्बत में इंसान कभी इक़ दूजे से अलग ही नहीं होते 
इसमें इक़ अनजानी अनदेखी डोर से हमेशा बधे मिलेंगे..!

मुहब्बत कोई ज़िस्मो की जरूरत नहीं है,अब क्या समझें 
दूर दूर हो हमसफ़र, फ़िर भी लगेगा हम साथ साथ मरेंगे..!

मुहब्बत में वादों की गुंजाइश नहीं, निभाना होता है इसे 
ईमानदारी से मौके जाया करके, हमेशा यें साथ साथ रहेंगे..!!

©Shreyansh Gaurav #आओ मुहब्बत सिखाता हूँ 
#आओ मुहब्बत दिखाता हूँ 
#Thinking

संजय जालिम " आज़मगढी"

# तुम्हे #

read more
White तुम्हे अपना बना लूँगा
 तुम रूठोगी तो मना लूँगा
तुम्हे फलकों सजा लुगा
खूबसूरत जिंदगी का मज़ा दूँगा
शामों सहर तुम्हे ये दुआ दुगा
तुम जहाँ भी  सलामत रहो 
ये भगवान् से विनती करूँगा

©संजय जालिम " आज़मगढी" # तुम्हे #

gaTTubaba

words...... लगा था उसको खोकर आया हूँ तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ आइना तोड़कर आया हूँ या आँखें छोड़कर आया हूँ

read more
words......

लगा था उसको खोकर आया हूँ 
तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ 

आइना तोड़कर आया हूँ 
या आँखें छोड़कर आया हूँ


कागज़ कमाकर लाया हूँ 
या जेब गँवाकर आया हूँ 

मोती लेकर आया हूँ 
या समंदर देकर आया हूँ

©gaTTubaba words......

लगा था उसको खोकर आया हूँ 
तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ 

आइना तोड़कर आया हूँ 
या आँखें छोड़कर आया हूँ

Rajesh Sharma

मन उसी से मिलाओ जो तुम्हे निभा सके

read more
मन उसी से मिलाओ
जो तुम्हे निभा सके
अंधेरी रातों में 
प्रकाश जगा सके
परिस्थितियां हो विषम अगर
तो हिम्मत बंधा सके
मन उसी से मिलाओ
जो तुम्हे निभा सके 
राजेश शर्मा

©Rajesh Sharma मन उसी से मिलाओ
जो तुम्हे निभा सके

amansingh6295

ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में मगर नजरो में छिपे वो ज

read more
White ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है 
ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है

यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में 
मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है

और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है 
 जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है

यूं तो आज भी दरख़्त उसकी जद में हैं 
फिर क्यों खामोश होकर बाग देखता है

©amansingh6295 ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है 
ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है

यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में 
मगर नजरो में छिपे वो ज

Anukaran

#Thinking बदला नहीं हूँ, बस थोड़ा सहम गया हूँ, रुका नहीं हूँ, बस थोड़ा थक गया हूँ। continue...

read more
White बदला नहीं हूँ, बस थोड़ा सहम गया हूँ,
रुका नहीं हूँ, बस थोड़ा थक गया हूँ।
continue...

©Anukaran #Thinking 
बदला नहीं हूँ, बस थोड़ा सहम गया हूँ,
रुका नहीं हूँ, बस थोड़ा थक गया हूँ।
continue...

F M POETRY

#खड़ा हूँ आज...

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset बड़ी गर्दिश में हैं मेरे सितारे..

खड़ा हूँ आज मैं दरिया किनारे..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #खड़ा हूँ आज...

Shivkumar barman

मैं जब जब तुम्हे सोचता हूँ हर लम्हे से मै ये पूछता हूँ की क्यूँ मैं तुम्हे इतना सोचता हूँ लम्हे मुस्कराते हैं और खामोसी बन जाते हैं फ

read more
मैं जब जब तुम्हे सोचता हूँ

©Shivkumar barman मैं जब जब तुम्हे #सोचता  हूँ
हर लम्हे से मै ये #पूछता  हूँ
की क्यूँ मैं तुम्हे इतना सोचता हूँ
लम्हे मुस्कराते हैं और #खामोसी  बन जाते हैं

फ

vish

# दिल जो तुम्हे चाहता है...

read more
green-leaves दिल की चाहत क्या है, 
दिल का क्या है कुछ भी चाहता है
तुम से मिलना चाहता है
तुम से बातें करना चाहता है
सिर्फ तुम्हारी सुनना चाहता है
तुम्हारे साथ वक़्त गुज़ारना चाहता है
दिल का क्या है
वो तो सिर्फ तुम्हारा होना चाहता है 
ये दिल ही तो है
जो तुम्हारे सिवा कुछ नहीं चाहता है



जिंद़गी

©vish # दिल जो तुम्हे चाहता है...

मनोज कुमार झा "मनु"

#sad_shayari वो देखता तो है

read more
White वो देखता तो है मगर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता।
बातें बहुत ही कम मगर खुशियां कम नहीं देता।।

इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप सब पर नजर उसकी,
वो देखता तो सब है मगर यह एहसास होने नहीं देता।।

©मनोज कुमार झा "मनु" #sad_shayari वो देखता तो है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile