Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पहचाने इसके लक्षण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पहचाने इसके लक्षण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पहचाने इसके लक्षण.

theABHAYSINGH_BIPIN

#coldwinter कोहरे से ठिठुर गया है सूरज दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त। छाई है काली घटा सी धुंध, धरती ढकी बर्फ की चादर में। हाथ-पैर अब जमने लगे

read more
कोहरे से ठिठुर गया है सूरज
दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त।
छाई है काली घटा सी धुंध,
धरती ढकी बर्फ की चादर में।

हाथ-पैर अब जमने लगे हैं,
सर्दी ने रोका हर काम।
हिम्मत भी थरथर कांप उठी,
लिपटे हम गर्म चादर में।

उठकर मुंह धुलना भी दुश्वार है,
किसने बर्फ डाल दी पानी में?
कौन है जो यूं कहर ढा रहा,
पूरे गांव को कैद किया है घर में?

राह अंधेरी, जमी हुई है,
थोड़ी उम्मीद बची है मन में।
चलता हूं बस सहारे इसके,
जो दिख रहा टॉर्च की रोशनी में।

शिथिल पड़े हैं मेरे जज्बात,
आलस ने ले लिया गिरफ्त में।
यह कैसा दिन, एक पल न सुहा,
सिकुड़ा पड़ा हूं एक चादर में।

हर कदम जैसे थम सा रहा,
जीवन को ढो रहा धुंध में।
क्या कभी सूरज की रौशनी लौटेगी,
या मैं यूं ही खो जाऊं रजाई में?

©theABHAYSINGH_BIPIN #coldwinter 
कोहरे से ठिठुर गया है सूरज
दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त।
छाई है काली घटा सी धुंध,
धरती ढकी बर्फ की चादर में।

हाथ-पैर अब जमने लगे

Anjali Singhal

"बात करने के बहाने ढूँढता है दिल, पर मुलाकात होने पर बोलेगा कुछ नहीं, अच्छी तरह जानते हैं इसे हम। कह भी कौन रहा है...हम, जबकि जानते हैं कि,

read more

Vinod Mishra

"दम हो पर मद न हो तो नमन होता है. इसके विपरीत दम हो पर मद हो तो देर सबेर दमन ही होता है." #विनोद #मिश्र #मोटिवेशन ✍️

read more

महेन्द्र सिंह (माही)

#love_shayari में बस इतना मानता हूँ जो मेरा हैं वो मेरे भाई का हैं ! मेरे को Life में कुछ भी नहीं चाहिए अगर मेरे लाइफ में कुछ भी ना हो ना औ

read more
White में बस इतना मानता हूँ 
जो मेरा हैं वो मेरे भाई का हैं !
मेरे को Life में कुछ भी नहीं चाहिए अगर मेरे लाइफ में कुछ भी ना हो ना और मेरा भाई हो.
मेरे लिए वो काफ़ी हैं।
में उसमें बहुत खुश हूँ।
मेरा मतलब मेरे को मेरे भाई का साथ चाहिए बस इसके अलावा कुछ भी नहीं और भाई जब भाई साथ होगा तो क्या ये दुनियाँ क्या करेगी मेरा।

©महेन्द्र सिंह (माही) #love_shayari में बस इतना मानता हूँ 
जो मेरा हैं वो मेरे भाई का हैं !
मेरे को Life में कुछ भी नहीं चाहिए अगर मेरे लाइफ में कुछ भी ना हो ना औ

F M POETRY

#इसके बावजूद....

read more
White तुमसे भी ज्यादा माहरू देखे हैं जहाँ में..
हमने तुम्हीं से प्यार किया इसके बावजूद..

आते थे कई पास मेरे मांगते थे दिल..
पर तुमपे दिल निसार किया इसके बावजूद..



यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #इसके बावजूद....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile