Nojoto: Largest Storytelling Platform

New धर्म Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about धर्म from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धर्म.

    PopularLatestVideo

Mukesh Raj Gautam लेखक और शायर

जब आप किसी  से नफ़रत उसके धर्म के आधार पर करने लगे तो 
समझ जाना आप आतंकवाद के साथ आकर खड़े हुए हो।। Gautam✍️

©Mukesh Raj Gautam #धर्मनिरपेक्ष #धर्मयुद्ध 

#writing

पूनम रावत

mute video

Neeta Bharadwaj

Religion  धर्म एक मर्म है ,जीवन को जीने का ,सपने संजोने का ,रिश्ते पिरोने का .!!
धर्म एक भाव है ,अच्छे स्वभाव का ,अच्छे प्रभाव का ,सतत बहाव का 
धर्म एक मत  है तत्व को जानने का ,श्रद्धा जगाने का ,स्वयं  को पाने का .... 
धर्म एक शैली है अच्छे विकल्पों की ,अच्छे प्रकल्पों की,शुभ संकल्पों की ...©Neeta #nojotohindi#nojoto #धर्मक्याहै#धर्म

राजेश कुशवाहा 'राज'

Dil Shayari  आज फिर से गुस्ताखी करता हूँ,धर्मावलंबियों से सवाल करता हूँ।
जो धर्म तुम्हारी संस्कृति है, उसी का क्यों अपमान करते हो।

जिसे झूठ को तुम पाप कहते हो,फिर वही झूठ तुम क्यों कहते हो।
दूसरे को लूटने को पाप कहते हो,फिर वही लूट तुम क्यों करते हो।
पराये धन भोग को दुराचार कहते हो,फिर वही दुराचार तुम क्यों करते हो।
पर स्त्री स्पर्श को व्यभिचार कहते हो,फिर वही व्यभिचार तुम क्यों करते हो।
अहिंसा को ही परम धर्म कहते हो,फिर वही हिंसा तुम क्यों करते हो।
जिस कृत्य से बचने को कहते हो, फिर वही कुकृत्य तुम क्यों करते हो। 
जिस गीता कुरान बाइबिल साहिब की बात करते हो,
फिर उन्हीं ग्रन्थों की बातों का क्यों अपमान करते हो।।
आज फिर से गुस्ताखी करता हूँ.....।।
🖋कुशवाहाजी 🖋 #धर्म #धर्म #धर्मग्रन्थ #अपमान #चोरी #पाप #दुराचार #दुराचारी

Roshan Rdm

mute video

Sheel Sahab

Religion पता नहीं.. धर्म क्या है?
 
हस्पताल में मरीज खून देने वाले से
नहीं पूछता..धर्म क्या है? 
गुरूद्वारे में लंगर खिलाना वाला
नहीं पूछता..धर्म क्या है?
मंदिर में प्रसाद बांटने वाला कभी
नहीं पूछता..धर्म क्या है? 
टीचर स्कूल में पढाते वक्त कभी
नहीं पूछता..धर्म क्या है?
राजा न्याय करने से पहले कभी
नहीं पूछता..धर्म क्या है? 
जमीं अनाज उगाने से पहले कभी
नहीं पूछती..धर्म क्या है?
ये सूरज उगने से पहले कभी 
नहीं पूछता..धर्म क्या है?
ये बादल बरसने से पहले  कभी
नहीं पूछता..धर्म क्या है? 
ये चांद तारे निकलने से पहले कभी
नहीं पूछते..धर्म क्या है? 
ये दिल धडकने से पहले कभी
नहीं पूछता..धर्म क्या है?
मौत जान लेने से पहले कभी
नहीं पूछती..धर्म क्या है? 

तो फिर हम-तुम कौन होते हैं 
पूछने वाले... धर्म क्या है? 

"शील साहब" #धर्मक्याहै

Raunak (Srijan)

मैं जो कहता हूंँ
वो बात कुछ और है।
मुझे तोे ये लगता है
धर्म की ज़ात कुछ और है।

ग्रंथों से सीखते हैं शांति
मगर असल हालात कुछ और हैं।
मुझे तो ये लगता है
धर्म की ज़ात कुछ और है।

शासक भी करते हैं यहाँं सजदे
सियासत की ये बिसात कुछ और है।
मुझे तोे ये लगता है
धर्म की ज़ात कुछ और है।

वे पत्थरों में खोजते हैं ईश्वर
मगर इंसानों के लिए जज़्बात कुछ और है।
मुझे तो ये लगता है
धर्म की ज़ात कुछ और है।

वे लाल अक्षरों में भजन और दुआएँं लिखते हैं
मगर ये स्याही ये दवात कुछ और हैं।
मुझे तोे ये लगता है
धर्म की ज़ात कुछ और है। #धर्म_की_ज़ात

अभिनव शुक्ल

abhinav shukla #धर्म_अर्थ

Akanksha Jain

"लाख निराशाओं से घिरे हों हम,कई विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़े,कोई न हो सुनने वाला,या आप सुनाना  चाहें कोई इस काबिल भी न मिले,पर फिर भी हौसला बनाये रखें,दिल सच्चा रखें, सच्चे इरादे रखें,यह भी ध्यान रखें कि दूसरे तकलीफ में न पड़े।सब्र बनाये रखे,,फिर वो ईश्वर किसी न किसी रूप में आता ही है। यही उस सर्व-शक्तिमान की ओर हमारी आस्था को दर्शाता है।"
#self-talk
😇मनमर्जियां #आस्था #धर्म #धर्म_और_आस्था 
#Self #self_motivation

ooltee khopdi

मनुष्य के पास दिमाग
नाम को जो सबसे
महत्वपूर्ण अंग है,
उसे छोड़कर ही वह
धर्मस्थलों में जाकर
मृत्य पश्चात स्वर्ग सुख
के सपने
संजो सकता है। #धर्मस्थल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile