Nojoto: Largest Storytelling Platform

New क्या हुआ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about क्या हुआ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क्या हुआ.

कौशल ~

#Sad_Status रोता हुआ पुरुष

read more
White 

कभी जो कोई पुरुष
रोये तुम्हारे आगे
तो भर लेना बांहो में
और संभाल लेना उन्हें। 
क्योंकि... 
ये रोये है तो केवल माँ
के आगे... 
दुसरा उस स्त्री के आगे
जिस पर ये भरोसा था की
वो समझेगी। 
बिना कुछ सवाल किये उन्हें
थपकाते रहना... 
और आंचल से पूंछना 
उनके अश्रु
ये जो बह रहा है वो 
लाचारी नही... 
ये तो दर्द है
सफलता असफलता का, 
तानों का, अकेलेपन का, 
जोर से रोने का,
कई बार...बिखरने का
और अंततः वो रोना चाहते है
दर्द को कहना चाहते है
कि  दर्द हुआ है सीने में। 
जो छुपाए रखा फिजूल में
समाज के भय से
कोई ये न कहे की मर्द को 
दर्द नही होता । 
शायद! ये परिभाषा उसे
कभी ठीक नहीं लगी
क्योंकि वो पत्थर नहीं है
जो महसूस न हो उसे
दर्द की बेहद!!! 
कौशल्या मौसलपुरी जोधपुर

©कौशल ~ #Sad_Status रोता हुआ पुरुष

theABHAYSINGH_BIPIN

#Hope वक्त के साथ किरदार बदलता है, वक्त के साथ रीतिरिवाज बदलते हैं। कब तक बैठोगे रूढ़िवादी सोच पर, वक्त के साथ जज़्बात बदलते हैं। वक्त के

read more
वक्त के साथ किरदार बदलता है,
वक्त के साथ रीतिरिवाज बदलते हैं।
कब तक बैठोगे रूढ़िवादी सोच पर,
वक्त के साथ जज़्बात बदलते हैं।

वक्त के साथ मिटती हैं दूरियाँ,
वक्त के साथ अपने भी बदलते हैं।
क्यों पकड़े हो कसकर पतंग की डोर,
इशारे में थामो, उड़ान बदलती है।

क्यों बढ़ने हैं तुम्हें सब एक दिशा से,
वक्त के साथ रिश्ते भी बिखरते हैं।
क्यों आवेश में पड़े चिंतित हो,
वक्त पर ही सारी पहेलियाँ सुलझती हैं।

हर रिश्ते में वो जज़्बात रहते हैं,
हर रिश्ते में वो तड़प रहती है।
क्यों हो इतना भी बेकरार तुम,
वक्त पर ही नींद सुकून की आती है।

जिंदगी का फ़लसफ़ा किसे पता,
वक्त पर ही जिंदगी सब सिखाती है।
क्यों कार्यों के बोझ तले डूबे हो,
वक्त ही वक्त ख्वाहिशें जगाता है।

नासूर ज़ख्मों की परवाह क्यों,
वक्त पर ही दवा मिलती है।
दिल अगर टूटा है तो क्या हुआ,
वक्त पर ही अपने मिलते हैं।

क्या हुआ जो मौसम सावन चला गया,
वक्त पर ही तो सारे मौसम बदलते हैं।
क्या हुआ जो रिश्ते पतझड़ बन गए,
वक्त पर ही बसंत की बहार खिलती है।

छोड़ दो बेफिक्री में बेफिकर उसे,
वक्त पर ही दबे राज भी खुलते हैं।
वक्त पर सब कुछ अच्छा मिलता है,
वक्त पर ही सही, नक्षत्र मिलते हैं।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Hope  
वक्त के साथ किरदार बदलता है,
वक्त के साथ रीतिरिवाज बदलते हैं।
कब तक बैठोगे रूढ़िवादी सोच पर,
वक्त के साथ जज़्बात बदलते हैं।

वक्त के

Himanshu Prajapati

#BhaagChalo ज्यादा बोलता हूं तो क्या हुआ, आगर सोच कर ही बोलना होता तो‌ फिर क्या ही बोलता...! #36gyan #hpstrange

read more
ज्यादा बोलता हूं तो क्या हुआ,
आगर सोच कर ही बोलना होता तो‌ 
फिर क्या ही बोलता...!

©Himanshu Prajapati #BhaagChalo ज्यादा बोलता हूं तो क्या हुआ,
आगर सोच कर ही बोलना होता तो‌ 
फिर क्या ही बोलता...!
#36gyan #hpstrange

Himanshu Prajapati

#Book पढ़-लिखकर क्या ही हुआ गालिब, जब काम जानवरों वालें ही करने है..!

read more
Unsplash पढ़-लिखकर क्या ही हुआ गालिब,
जब काम जानवरों वालें ही करने है..!

©Himanshu Prajapati #Book पढ़-लिखकर क्या ही हुआ गालिब,
जब काम जानवरों वालें ही करने है..!

#Mr.India

ख़्वाहिशें तो बेपनाह हैं, मगर ख़ुद को तरसाना अभी बाक़ी है, सफ़र पर निकले हैं, लेकिन मंज़िल तक पहुंचना अभी बाक़ी है। उम्मीदें पलती हैं, फिर प

read more
White ख़्वाहिशें तो बेपनाह हैं, मगर ख़ुद को तरसाना अभी बाक़ी है,
सफ़र पर निकले हैं, लेकिन मंज़िल तक पहुंचना अभी बाक़ी है।
उम्मीदें पलती हैं, फिर पल में बिखर जाती हैं,
ठोकर लगती है तो ज़िंदगी रुककर ख़ुद सँभल जाती है।

हर मोड़ पर आफ़तें हैं, हर रास्ता अजनबी है,
सिरफ़रोशी का जज़्बा है, यही हमारी तलब है।
तूफ़ानों में चलने का इरादा हमने बांधा है,
जहाँ सहर नहीं, वहीं एक चिराग़ हमने जलाया है।

हवा के रुख़ से डरकर हम क़दम पीछे नहीं करते,
सूरज की तपिश में भी साया ढूंढ लिया करते।
मंज़िल नहीं तो क्या हुआ, सफ़र का मज़ा लिया जाएगा,
हर गिरते पत्थर को राह का नक़्शा बनाया जाएगा।

©#Mr.India ख़्वाहिशें तो बेपनाह हैं, मगर ख़ुद को तरसाना अभी बाक़ी है,
सफ़र पर निकले हैं, लेकिन मंज़िल तक पहुंचना अभी बाक़ी है।
उम्मीदें पलती हैं, फिर प

Anil sahni

लास्ट में क्या हुआ

read more

Anjali Singhal

"एक उनका दीदार ही तो है दिल का क़रार, वैसे तो उनका मिलना है ही है दुश्वार। क्या हुआ जो उन्हें नहीं है मुझसे प्यार, मैं तो करती हूँ ना उनसे प

read more

kevat pk

# उनसे दूर हुआ

read more

F M POETRY

#क्या हुआ...

read more
White ग़मगीन है ये क़ल्ब बेशुमार क्या हुआ..
है क़ल्ब बहुत ज्यादा बेकरार क्या हुआ..

घर बार है हयात है दुनियाँ में सब तो है..
पाया न मैंने सिर्फ तेरा प्यार क्या हुआ..

यूसुफ़ आर खान....

©F M POETRY #क्या हुआ...

Shoki kumar

दिले नादान तुझे हुआ क्या है। शायरी हिंदी में लव शायरी शायरी attitude खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी दर्द

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile