Nojoto: Largest Storytelling Platform

New nazare hum kya dekhe Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about nazare hum kya dekhe from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, nazare hum kya dekhe.

Lili Dey

kya...

read more
आप सबकी सोच अलग है,
इसमें मेरी गलती ही क्या ?
आपके जैसे मैं ही क्यों बनू,
मेरे जैसे आप सब कभी बनेंगे क्या ?
मैं सब जगह गलत हूं,
तो आप भी हर जगह सही हैं क्या ? 
सारे इल्ज़ाम लगाते हो मुझ पर,
आप सभी बेकसूर हैं क्या ?
अपनेपन चाहते हो मुझसे,
मुझे कभी अपना माना है क्या ?
दिखावे की फिक्र जताते हो,
मेरे दिल की हाल कभी पूछा है क्या ?
गैरों के जैसे बर्ताव है आप सभी के,
तो फिर यह रिश्ता मैं अकेली ही निभाऊं क्या ?
आप सबकी सोच अलग है,
इसमें मेरी गलती ही क्या ?

©Lili Dey kya...

BINOदिनी

#Hum

read more
कुछ नग्में
कुछ गीत
हर रोज गुनगुनाते हैं।
कुछ लफ्ज़
कुछ जुमले,
हर वक़्त दोहराते हैं।
ढूंढती हूँ में,
कास कोई ऐसा नगमा मिल जाए,
हर रोज खोजती हूँ में,
कास कोई ऐसा जुमला मिल जाए,
बयां करने की
जरूरत भी न हो।
और आप जनाब,
बिन बोले सब समझ जाए।।
वैसे तो खूब समझते हैं,
आप यूँ ही हमदर्द न कहलाते हैं।
थोड़ा"और'" कि ख्वाहिश है,
कास यह चाहत भी हमारी पूरी हो जाए।।

©BINOदिनी #Hum

Raj Sehra

nazare

read more

Shahabajan

video ko jarur dekhe

read more

Kiran Pawara

#Hum love

read more
याद आती तो है 
हर बार जताना जरुरी नहीं 

कौनसा हम अपने दिल की 
धड़कन रोज महसूस करते है 

चल रही है 
तो कीमत नहीं है 

तन्हा हो कर देखो 
हर पल महसूस होगी 

एक आप हो जो हमे 
 तन्हा छोड़ते नहीं …!! 


आपका हमदर्द

©Kiran Pawara #Hum  love

babu military

kya oa jamane the jab hum tere diwane the ♥️

read more

priyanka verma

#Hum

read more
"यह शक़्ल सुरत कर्ज़ हैं,
उस मालिक का 
यथार्थ कर्म है। 
जो इतिहास बनकर संसार में रह जाएंगे। ।"

©priyanka verma #Hum

Writer Mamta Ambedkar

#Hum

read more
किरदार

किरदार कोई बाजार में बिकने वाली चीज नहीं,
जो दाम चुका कर झोली में भर लाओगे।

ये तो तप का फल है, मेहनत की स्याही,
संघर्ष की गीली मिट्टी से गढ़ पाओगे।

ये राज़ है आत्मा की गहराई का,
जहां झूठ और दिखावा टिक नहीं पाते।

सच के आईने में चेहरा निखरता है,
और किरदार के रंग खुद-ब-खुद चमक जाते।

न कोई मोल है इसका, न कोई तिजारत,
ये तो मन का उजाला और आत्मा की विरासत।

झूठे दिखावे की भीड़ में भी जो अडिग रहे,
वही किरदार है, जो सच्चाई से आगे बढ़े।

तो मत ढूंढो इसे बाजार की गलियों में,
खुद के भीतर के अंधेरों को टटोलो।

किरदार वही है, जो हर कठिनाई में भी,
तुम्हें इंसान बनाकर रखे, तुम्हें न कभी तोलो।

©Writer Mamta Ambedkar #Hum

seema patidar

#Hum

read more
सब्र इतना की साथ देख किसी के 
उफ तक न करू........
और व्याकुलता इतनी की किसी को
नजरभर  तुझे देखने ना दू .........

©seema patidar #Hum

King_virat Kohli

gajab nazare 🪴🌵👌🏼🫶🏼🫶🏼❤️❤️

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile