Find the Latest Status about मंज़िल भी मिलेगी और from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मंज़िल भी मिलेगी और.
Anand Kumar ' Shaad '.
White दूर बहुत था यूँ तो मकाम तेरा तुझ तक पहुँचना था काम मेरा ©Anand Kumar ' Shaad '. मंज़िल
मंज़िल
read moreशिवम् सिंह भूमि
White पोएट्री वीडियो पोस्ट करने के लिए अगर आप nojoto gold की मांग करते हो तो कोई इस एप्लीकेशन को क्यों ही पोएट्री के लिए इस्तेमाल करेगा । अगर उनके पास फेसबुक,इंस्टाग्राम जैसे और भी अलग अलग प्लेटफॉर्म की सुविधा है । nojoto के गिरते टीआरपी के लिए आप लोग ही जिम्मेदार हैं । वल्गैरिटी, गालीगलौज करने वालों की 🆔 को ब्लॉक करने की जगह आप सबने सपोर्ट किया । जो बचे हुए यूजर्स हैं वह भी जल्दी ही चले जाएंगे वरना अपनी पॉलिसी को चेंज करके कुछ अच्छा लेकर आइए । कंटेंट भी हम दें और पैसे भी वाह..!! ©शिवम् सिंह भूमि #Thinking #Nojoto #Poetry कंटेंट भी हम दें और पैसे भी और आप सब प्लेटफॉर्म के नाम पर मनमानी करें ...ऐसा तो नहीं चलेगा ।
#Thinking Poetry कंटेंट भी हम दें और पैसे भी और आप सब प्लेटफॉर्म के नाम पर मनमानी करें ...ऐसा तो नहीं चलेगा ।
read morePUKHARAJ SUTHAR
White रख हौसला वो मंजर भी आयेगा, मंजिल भी मिलेगी.... और मिलने का मजा भी आयेगा। शुभ रात्रि ©PUKHARAJ SUTHAR #Life_changing रख हौसला वो मंजर भी आयेगा, मंजिल भी मिलेगी.... और मिलने का मजा भी आयेगा। शुभ रात्रि👋👋
#Life_changing रख हौसला वो मंजर भी आयेगा, मंजिल भी मिलेगी.... और मिलने का मजा भी आयेगा। शुभ रात्रि👋👋
read moreNurul Shabd
मेरे पास दिल भी है और दिमाग भी – जहां ज़रूरत हो, वहाँ दोनों का इस्तेमाल करना मुझे बखूबी आता है। लोग कहते हैं कि मैं मुश्किल हूँ, पर असल में मैं सिर्फ अपनी सच्चाई पर जीती हूँ। ©Nurul Shabd #Light #मेरे #पास #दिल भी है #और दिमाग भी शायरी मोटिवेशनल
Ashok Verma "Hamdard"
White मंज़िल मिलेगी मंज़िल मिल ही जाएगी, भटकते-भटकते ही सही, गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं। जो राह में आए, उन्हें हमसफ़र मान लो, अंधेरों से लड़कर, दिया एक जलाना सीख लो। हवाओं की साजिश से डरना नहीं, सफ़र को ही जीना, ठिकाना नहीं। कदमों की चापों में हौसला रखो, मुसीबत में भी मुस्कुरा के चलो। जो हार से पहले ही बैठा रहा, उसे जीत का मज़ा कभी मिल न सका। जो गिरते रहे, उठते रहे बार-बार, वही देख सके हैं सवेरे के द्वार। हौसले की लौ जब जलती रहेगी, मंज़िल भी आकर कदम चूम लेगी। — अशोक वर्मा 'हमदर्द' ©Ashok Verma "Hamdard" #मंजिल मिलेगी
#मंजिल मिलेगी
read moregaTTubaba
White क्या करोगे मुझ जैसे बनकर भी तुम ? जीतोगे भी तुम और हारोगे भी तुम ©gaTTubaba #sad_qoute क्या करोगे मुझ जैसे बनकर भी तुम ? जीतोगे भी तुम और हारोगे भी तुम
#sad_qoute क्या करोगे मुझ जैसे बनकर भी तुम ? जीतोगे भी तुम और हारोगे भी तुम
read moreMasum Ahamed
White ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी। ©Masum Ahamed ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
read moreParasram Arora
White ज़ब भी आंसू बह जाते हैँ सब कुछ हल्का फुल्का जो जाता हैँ शायद आंसुओ के साथ साथ बहूत कुछ और भी हैँ भीतर वो भी बह जाता हैँ ©Parasram Arora नहुत कुछ और भी हैँ भीतर
नहुत कुछ और भी हैँ भीतर
read moreNeeraj
मेरी अपनी है मंज़िल मेरी अपनी दौड़ ऐ राह भटके मुसाफिर सब दुनियादारी छोड़ जा पाले अपनी मंज़िल लगा दे पूरा ज़ोर मेरी अपनी है मंज़िल मेरी अपनी दौड़ ©Neeraj #kavita #motivate 'अपनी मंज़िल अपनी दौड़'
puja udeshi
रेत जैसी छूट रही हैं हथेली से life ज़ी लो ज़िन्दगी प्यार से..... अपनों के साथ ❤️ ©puja udeshi #Jindagi नहीं मिलेगी दोबारा
#Jindagi नहीं मिलेगी दोबारा
read more