Find the Latest Status about अफसाना लिख रही हूं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अफसाना लिख रही हूं.
डॉ.अजय कुमार मिश्र
White बहुत लोग हैं मेरे साथ, फिर भी आज मैं तन्हा हूं, जाने क्यों खुली आसमां से ,व्यथा आज कहता हूं। हमें आदत थी हमेशा आग और बर्फ पर चलने की, आज सर्द हवाओं के सर्दी से भी जाने क्यों बचता हूं। धधकती आग तो दूर, आज आग के धुएं से भी डरता हूं।। कोई चोटिल न हो जाए मेरे खट्टे मीठे शब्दों से , आज जुबान से निकलने वाली हर शब्द से डरता हूं। कौन सक्स कब हमें कह दे गुनहगार। आज हर सक्स के नजरों से डरता हूं। ©डॉ.अजय कुमार मिश्र डरता हूं
डरता हूं
read moreAnuradha T Gautam 6280
Ajay Tanwar Mehrana
ना मेरा कोई मेरा रहबर मेरा रब ना हितैषी मैं ही तो हूं जो मेरा सब मोड़ सब आंधी तूफानों की मरोड़ कोई कह तो दे कि मैं बर्बाद हूं । मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । जी रहे सब दुःख भरी मर्यादाओं में मैं नहीं विक्षत ना ही दिलशाद हूं , कालचक्र कर्मकांडों की ये सीमा तो भी चलती चक्की का उन्माद हूं । मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । ना मैं जकड़ा जातियों, पंथों, धर्म ने ना समाज की रिवाजों के भरम ने , झूठ सब देवों - देवियों की ये लीला 'अजय' खुले द्वंद्वों में बजता नाद हूं ! मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । ©Ajay Tanwar Mehrana मैं आजाद हूं
मैं आजाद हूं
read moreneelu
White मैं सोच रही हूं अगर सूरज कुछ कहना चाहता तो क्या कहता है.. ©neelu #GoodMorning मैं सोच रही हूं अगर सूरज कुछ कहना चाहता तो क्या कहता है
#GoodMorning मैं सोच रही हूं अगर सूरज कुछ कहना चाहता तो क्या कहता है
read moreseema patidar
White शब्दों के श्रृंगार को सजाए रखना भावनाओ को अपनी बहाते रहना विचारो को स्वछंद आसमान में मुक्त रखना कलम की लिखावट को रुकने न देना हम सब जानते है जिंदगी आसान नहीं है न तुम्हारे लिए ,न मेरे लिए ,न सबके लिए फिर भी एकांत को छोड़ लोगो के साथ को चुनना कई नए आयेंगे पुराने खो जायेंगे पर दोस्तो की जगह दिल में महफूज रखना तुम जैसे भी थे ,हो,बेमिसाल रहे अपनो के लिए बहुत ज्यादा पाने की चाह में खुद को मत खो देना चलना जरूर समय की रफ्तार के साथ पर खुद को हमेशा संभाले रखना जैसे हो बस वैसे ही रहना । ©seema patidar रही जिंदगी तो .........
रही जिंदगी तो .........
read more