Nojoto: Largest Storytelling Platform

New झूमेगा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about झूमेगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, झूमेगा.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Rahul Ashesh

विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं🌲🌱🌿🍀🍇 ये धरा रहेगी हरी-भरी खुशहाल रहेगा जीवन, खेलेंगे कई बसंत यहाँ और महकेगा हर आँगन। हम कर

read more
ये धरा रहेगी हरी-भरी खुशहाल रहेगा जीवन,
खेलेंगे कई बसंत यहाँ और महकेगा हर आँगन।
हम कर्ज़ चुकाएंगे भू का और पेड़ लगाएंगे सब,
अम्बर अमृत बरसायेगा और झूमेगा फिर सावन।

Rahul meena✍️ #NojotoQuote विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं🌲🌱🌿🍀🍇
ये धरा रहेगी हरी-भरी खुशहाल रहेगा जीवन,
खेलेंगे कई बसंत यहाँ और महकेगा हर आँगन।
हम कर

_suruchi_

छम छम नाच जो नाचे मैय्या डम डम डमरू बाजे है कण कण नाद वो जो घूमेगा जब हाथ त्रिशूल साजे है चर चर भी हो पुलकित झूमेगा तांडव रास जो रचाए है

read more
छम छम नाच जो नाचे मैय्या
डम डम डमरू बाजे है
कण कण नाद वो जो घूमेगा  
जब हाथ त्रिशूल साजे है
चर चर भी हो पुलकित झूमेगा
तांडव रास जो रचाए है
पद पंकज को ये जग चूमेगा
जो हाथ सुदर्शन उठाये है
शंख नाद से जो मन गूंजेगा
दंड गदा सब सज्जित है
कोटि सूर्य का तेज भी होगा
शिव शिवा भी जो रंजीत है  छम छम नाच जो नाचे मैय्या
डम डम डमरू बाजे है
कण कण नाद वो जो घूमेगा  
जब हाथ त्रिशूल साजे है
चर चर भी हो पुलकित झूमेगा
तांडव रास जो रचाए है

dilip khan anpadh

#पतझड़ का पश्चाताप *************** व्यथित वो पतझर सोच रहा क्यों साख पे पत्ते बचे नहीं? ऐसा क्या मैंने कर डाला? वो फूल भी अच्छे बचे नहीं। ये #संगीत

read more
पतझड़ का पश्चाताप
***************
व्यथित वो पतझर सोच रहा
क्यों साख पे पत्ते बचे नहीं?
ऐसा क्या मैंने कर डाला?
वो फूल भी अच्छे बचे नहीं।

ये क्या कर्तव्य निभा डाला
जो हरित ये उपवन रहा नहीं
ना  कोयल फिर से कूक रही
मुझे क्यों खुशहाली जंची नहीं।

है, द्वेष मेरा या घृष्ट कर्म
क्यों समझ न आया उचित धर्म
ये है माया या ईश मर्म
या पथभ्रष्ठ मैं हुआ विधर्म।

ले मुख पे बैठा ग्लानि चिन्ह
क्यों मैं ऐसा हूँ पृथक, भिन्न
क्या पाप कर्म मेरा विधान
क्यों है नही इसका मुझको भान?

इतने में शीत पवन डोला
ऋतुराज सन्मुख हो बोला
क्या दुविधा है,क्यों व्यथित हो तुम
क्यों बैठे हो चुप-चुप,गुमशुम

ना तुमने कोई पाप किया
नाही उपवन को संताप दिया
ये नव श्रृंगार ले झूमेगा
हमने ही तुमको याद किया।

तुम्हे निज का है,कर्तव्यबोध
तुम स्नेहशील,नहीं हो अबोध
तुमने है मार्ग प्रशस्त किया
धरती को है,नव रूप दिया।

मृत्यु, जन्म का है प्रमाण
तुम रखते हो ये दिव्य ज्ञान
जरा भ्रम से बाहर झांक तो लो
देखो नया सबेरा,नया बिहान

दिलीप कुमार खाँ""अनपढ़""" #पतझड़ का पश्चाताप
***************
व्यथित वो पतझर सोच रहा
क्यों साख पे पत्ते बचे नहीं?
ऐसा क्या मैंने कर डाला?
वो फूल भी अच्छे बचे नहीं।

ये

Insprational Qoute

कोरोना के साए में जिंदगी या कहें अपने ही घरों में हैं बंदगी पर इस बात में क्या बुरा है सबके बिना घर भी तो अधूरा है, जी भर कर जी लो अपनो के #yourquotebaba #yourquotedidi #apni_rah #कोरोना_वायरस #hkkhindipoetry

read more
कोरोना के साये में जिंदगी
*********************
कोरोना के साए में जिंदगी 
या कहें अपने ही घरों में हैं बंदगी
पर इस बात में क्या बुरा है
सबके बिना घर भी तो अधूरा है,
जी भर कर जी लो अपनो के साथ,
मौक़ा दिया कुदरत ने भी हमें पूरा है,
सिमट गया पूरा शहर,
कोरोना का छाया कहर,
बढ़ाओ न इस विषाणु की जंजीर,
वक़्त हैं अभी घर मे तू जा ठहर,
वरना आपस मे मिलने से फैलेगा जहर
माना ये हैं  कोरोना
पर तुम इस से डरो ना,
बना दूरी, मास्क लगा,साबुन से हाथ धोना,
ज़्यादा नही थोड़ी सी एतिहात बरतो ना,
देश के देशभक्तों बनाम कोरोना वॉरियर्स ने हैं ठाना ,
लगे हैं दिन रात बनाने को वेक्सीन,covid-19 के संक्रमण को हैं मिटाना ,
मचा ले कोहराम अभी तू महामारी,
भागना पड़ेगा दबे पाँव जब बाजी आएगी हमारी,
तब देखना पूरा संसार झूमेगा,
रौनकें लौटेगी, खुशियां मिलेगी तब सारी,
आयेगा एक नया दौर,
ख़त्म होगा कोरोना कोरोना का शोर,
सजेंगी वही रौनकें दोबारा,
खुशियों का आलम होगा प्यारा,
पर हां हद में रह कर करेंगे प्रकृति का उपयोग,
फिर से न करना पड़े कोरोना जैसी महामारी का भोग।

Motivation withनिशा





 कोरोना के साए में जिंदगी 
या कहें अपने ही घरों में हैं बंदगी

पर इस बात में क्या बुरा है
सबके बिना घर भी तो अधूरा है,
जी भर कर जी लो अपनो के

के_मीनू_तोष

लालकिला आज लालकिला फिर चीखेगा वादों से वतन को सींचेगा नये नये फिर वादे होंगे जाने होंगे पुरे कितने पर हो भ्रमित मनुज झूमेगा #Gif

read more
लालकिला
©के मीनू तोष (१५ अगस्त २०१८) #gif लालकिला

आज लालकिला फिर चीखेगा
वादों से वतन को सींचेगा
नये नये फिर वादे होंगे
जाने होंगे पुरे कितने
पर हो भ्रमित मनुज झूमेगा

भोजपुरिया राजा

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास का एक और सबसे बड़ा रिकॉर्ड हमारे वर्ल्डकिंग मेगा पॉवर स्टार पवन सिंह के नाम जुड़ गया है 13 पुराना सॉन्ग 10

read more
 भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास का एक और सबसे बड़ा रिकॉर्ड हमारे वर्ल्डकिंग मेगा पॉवर स्टार पवन सिंह के नाम जुड़ गया है 13 पुराना सॉन्ग 10
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile