Find the Latest Status about google blocked someone with the password from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, google blocked someone with the password.
Blackpen
White शामें किसी को मांगती है आज भी। धड़कनें राज बयां करती है आज भी। क्यों ख़फ़ा होकर तुम चल दिए थे सांसें तेरा दम भरती है आज भी। टूटे दिल के फसाने कौन सुनेगा ख्वाहिशें बेतहाशा मरती हैं आज भी। मीरा सी मैं तो दीवानी हुई हूं नाच नाच के बिखरती हूं आज भी कोई शिकवा नहीं जो ग़म मिले जिंदगी फिर भी निखरती है आज भी। सुरिंदर कौर ©Blackpen #love_shayari #evening #someone
#love_shayari #evening #someone
read morepriya prajapati
मन जिंदगी गुजार दी ना हमने तुमने लोगों ने हमारे मां बाप ने बस इस आस में की दूसरों के दिलों पर अपना एक प्यारा सा घर बन जाए फिर सदियों बीत जाने के बाद भी ना घर बन पाया ना दिल मिल पाया। सब बस आगे बढ़ते चले गए और आज भी बस मन में आस लेके ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे है कई जिम्मेदारियों के साथ, कितना अच्छा होता ना अगर हम खुद के लिए जी पाते किसी और की जिंदगी में अपनी खुशी ढूंढने की बजाय हम खुद की जिंदगी को खुशनुमा बना पाते... दुख,आंसू,सांसों का उखड़ जाना अवसाद ये बस शब्द ही रह जाते जिनका कोई वास्तविक अर्थ होता ही नहीं। नादान है हम, हमें पता है कि मनचाहा कभी नहीं मिलता फिर चाहे वो लोग हो या चीज फिर भी ये हमारा मन बच्चों की तरह उसे पाने की चाह रखता है हम इसे रोक देना चाहते है लेकिन कुछ कर नहीं पाते मन में कसक देने वाली स्थिति जहां सब हाथों से फिसलता नजर आता है। हां सुना है संयम को पाकर हम चीजों को छोड़ सकते हैं लेकिन संयम को पाने की कला हमें नहीं आती कैसी अनचाही स्थिति है न जहां मनचाहा कुछ मिल हि नहीं पाता। सोचो तो लगता है कैसे जीव है हम जिसके पास सोचने की क्षमता होने के बाद भी अपनी परिस्थितियों को ठीक से नहीं आंक पाए या जान ही नहीं पाए। वैसे लोग कहते है कि कोशिश करने पर अपने मन को ढूंढा जा सकता है और जो मन संयम में हो जाए तो फिर मनचाहा न मिलने कि पीड़ा भी खुद पर परिहास लगने लगती है कि जिसके पीछे हम पागल थे क्या वो उस लायक था... हां बस शर्त ये है कि हमारा मन पास होना चाहिए...हमारा मन...जिसे हम जैसे कमजोर दिल वाले लोग शायद ही समझ पाएंगे...।। ©priya prajapati #Life #story #Nojoto #Quote #Google #Trending
ᴍʀ.x
White ख़ुदाया क्या ज़माना है नदी पर प्यास का मौसम उसे हासिल सभी ख़ुशियाँ हमारे पास केवल ग़म मुहब्बत की कहानी ये मुकम्मल हो नहीं सकती हमारे बिन जो पूरा है उसी के बिन अधूरे हम! ©Mr. X #Sad_Status special for someone
#Sad_Status special for someone
read moreSumit Raut
Palak Parmar
You like taking care of people because it heals the part of you that needed someone to take care of you. ©Palak Parmar You like taking care of people because it heals the part of you that needed someone to take care of you.
You like taking care of people because it heals the part of you that needed someone to take care of you.
read more