Find the Latest Status about आजाद चंद्रशेखर का जीवन परिचय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आजाद चंद्रशेखर का जीवन परिचय.
Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
Unsplash आजाद ग़ज़ल --------------- जाने कब तिजोरी से माल निकाल लेता है ये आदमी बाल की खाल निकाल लेता है यहाँ तो कटता नहीं लम्हा उसके बिना वो मजे से साल दर साल निकाल लेता है हैरान हूँ उससे बहस कर करके मैं वो मिरे हर जबाब से सवाल निकाल लेता है ख़ामोश रहे आना तुम्हारा ये और बात है वो माहिर सब हाल चाल निकाल लेता है मिरे ताकत-ए-तसव्वुर को नज़र अंदाज न कर ये तिरे भीतर के भी ख़याल निकाल लेता है मैं मजबूर हूँ उसे सुनकर हँस देने को वो बात बात पे जुमले कमाल निकाल लेता है वो सौदागिरी में बड़ा कमजोर नज़र आया मैं दाल मांगता हूँ वो गुलाल निकाल लेता है ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #आजाद ग़ज़ल
#आजाद ग़ज़ल
read moreGhumnam Gautam
मक़ाम पाया है रोशनी ने तुम्हारे चेहरे पे आके आख़िर तुम्हारे कारण ही हो सका है हमारा परिचय भी रोशनी से ©Ghumnam Gautam #रोशनी #परिचय #ghumnamgautam #कारण
#रोशनी #परिचय #ghumnamgautam #कारण
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
कहीं नज़र में आये तो अच्छा घर खानदान बताना बेटी की ज़िंदगी का सवाल है नेक इंसान बताना वज़ह सबूत ही सही कुछ ज़ख्म छुपा रख्खे हैं वो क़ातिल लौट आये तो मेरे निशान बताना कब तक घुमड़ते उमड़ते ही रहोगे तुम बादलों बरस के अपनी पहचान बताना.. मैं कह दूंगा तुम्हें तुम्हारी ख़ुशी के लिए जमीं तुम भी मुझे शौहरतों का आसमान बताना यूँ तो शहर के नामी रईसों में शुमार है वो पर कहता है मेरा तारुफ़ केवल किसान बताना तू किस प्रान्त से है मुझे फर्क नहीं पड़ता मगर कोई गैर पूछे तो पता हिन्दोस्तान बताना ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #आजाद ग़ज़ल
#आजाद ग़ज़ल
read moresoniya verma
White जीवन मे कभी भी किसीकी भी औकात दिखाने का अहम आ जाये ना तो एक बार अपनी मुट्ठी मे मिट्टी भरना और भरकर मुट्ठी से मिट्टी को ज़मीन पर छोड़ना जो मुट्ठी मे थीं वो मिट्टी थीं जो हाथों से गिरी वो ज़िन्दगी थीं और जो हाथों छूट कर मिट्टी, मिट्टी मे मिल गयी वो औकात थी बस ये है इंसान कि औकात जिसके पीछे हम अपना पूरा जीवन व्यर्थ करदेते है बिना ये सोचे कि हम आखिर इस दुनिया मे आए क्यों है उस प्रभु को भूलकर अपना लक्ष्य भूलकर बस उलझे है ©soniya verma #जीवन का सत्य
#जीवन का सत्य
read moreआधुनिक कवयित्री
कà¤à¥€-कà¤à¥€ जीने दो इन्हें, इनकी उड़ान अभी बाकी है। मेरे बच्चे भी आसमां छुए, ये उम्मीद हर मां की है। ©आधुनिक कवयित्री आजाद परिंदे.........।
आजाद परिंदे.........।
read moreAzaad Pooran Singh Rajawat
White "जिंदगी संघर्ष है रास्ते टेढ़े मेढ़े ऊंचें नीचें सफ़र में आएंगे ही मगर घबराना क्या ठोकर मारकर चुनौतियों को मंजिल पर पहुंचना ही तो मनुष्य की महानता है।" "चाहे रैंगकर चले मगर अपने बल पर चले इसी का नाम आजाद हिम्मत है।" ©Azaad Pooran Singh Rajawat #sad_quotes #आजाद हिम्मत#
#sad_quotes #आजाद हिम्मत#
read more